Table of Contents How to Get rid of White Beard Naturally
How to Get rid of White Beard Naturally
दोस्तों बढ़ती उम्र के साथ साथ बालों का पकना और सफेद होना एक आम बात है। लेकिन पुरूषों में जब सर के बालों के अलावा चेहरे यानि की दाढ़ी और मूंछ के बाल पकना शुरू हो जाते हैं तो ऐसे में एक व्यक्ति अपनी उम्र से ज्यादा बड़ा दिखाई देने लगता है। साथ ही कुछ लोगो में दाढ़ी के बाल उम्र से पहले ही पकना शुरू हो जाते हैं। आज के इस विडियो में हम बात करेंगे कुछ बहुत ही आसान और असरदार घरेलू नुस्खों के बारे में जिनके इस्तमाल से ना सिर्फ सफेद हो रहे बाल दुबारा काले होंगे बल्कि नए उगने वाले बाल भी अंदर से काले ही उगेंगे।
हमारे शरीर में बालों के रंग को काला बना कर रखने के लिए कई तरह के सेल्स एकसाथ मिलकर काम करते हैं। लेकिन ज्यादा समय धूप में बिताने और खान पान में ध्यान नहीं देने की वजह से वह सेल्स कमजोर हो जाते हैं। ऐसा होने पर चेहरे के बाल शुरूवात में भूरे दिखाई देते हैं और धीरे धीरे ग्रे होकर सफेद होने लगते हैं। एक बार जब हमारे सर और चेहरे के बाल सफेद होना शुरू हो जाते हैं तब यह समस्या धीरे धीरे बढ़ती ही चली जाती है और हर तरह के प्रयास के बाद अपने बालों को डाय करने यानि की मार्किट में मिलने वाले केमिकल युक्त कलर का इस्तमाल करने के अलावा हमारे पास कोई दूसरा रास्ता ही नहीं बचता है।
How to Get rid of White Beard Naturally
सफेद दाढ़ी व मूँछ को प्राकृतिक तरीके से कैसे काला बनायें
How to Get rid of White Beard Naturally
लेकिन क्या आप जानते हैं कई सारे ऐसे प्राकृतिक यानि पूरी तरह नेचुरल तरीके भी इतने असरदार हैं जिनकी मदद से सफ़ेद बालों को केवल 1 से 2 बार में ही पूरी तरह से काला बनाया जा सकता है वह भी बिना किसी केमिकल का इस्तमाल किये। तो चलिए जानते हैं वो नुस्खे कौनसे हैं और उन्हें कैसे तैयार किया जा सकता है। इसके लिए इस पूरी प्रक्रिया को हमने दो हिस्सों में डिवाइड किया है। इसमें सबसे पहले हम जानेंगे घर पर ही पूरी तरह प्राकृतिक कलर कैसे बनाया जाए।
जिसके पहले ही इस्तमाल से सफ़ेद बालों को पूरी तरह से दुबारा काला बनाया जा सकता है। उसके बाद हम बात करेंगे एक बियर्ड सीरम की जिसका यूज़ करने से किया हुआ कलर लंबे समय तक बरकरार रहेगा और सफेद हो रहे बालों का रंग धीरे धीरे हमेशा के लिए काला होता जाएगा। इन दोनों ही प्रक्रिया में पहले वाले नुस्खे का इस्तमाल करना ऑप्शनल है। यानि की सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए केवल दुसरे वाले नुस्खे का इस्तमाल करना भी काफी रहेगा। पहले वाला नुस्खा केवल उन लोगो के लिए है जो कि पहले ही इस्तमाल से अपने बालो को हमेशा के लिए काला बनाना चाहते हैं।
प्राकृतिक Hair Dye कैसे बनायें
How to Get rid of White Beard Naturally
How to Get rid of White Beard Naturally
इसे बनाने के लिए हमें जरूरत होगी नमक, आवला पाउडर, मेहँदी और इंडिगो पाउडर की। अगर आप सफेद बालों के विषय पर हमारे चैनल में पहले भी विडियो देख चुके हैं, तो इंडिगो पाउडर के बारे में हमने पहले भी एक विडियो में बताया था।
लेकिन इंडिगो पाउडर का सही तरीके से इस्तमाल करने पर ही इसका पूरी तरह असर दिखाई देता है और साथ ही इंडिगो पाउडर पूरी तरह से शुद्ध यानि की प्योर होना भी बहुत जरुरी है। जिस तरह से मेहंदी पूरी तरह प्राकृतिक होती है और इसके इस्तेमाल से हमें लाल कलर प्राप्त होता है ठीक उसी तरह इंडिगो भी एक पूरी तरह प्राकृतिक चीज है जिसके इस्तमाल से हमें डार्क ब्लू यानि कि गहरा नीला कलर मिलता है।
How to Get rid of White Beard Naturally
सफेद हो रहे बालों को प्राकृतिक कलर देने के लिए हमें मेहँदी और इंडिगो का एक एक करके इस्तमाल करना होगा। इसके लिए सबसे पहले दो चम्मच मेहंदी में आधा चम्मच आंवला पाउडर मिलाएं और इसमें थोड़ा सा हल्का गरम पानी मिला कर इसे लगभग 2 से 3 घंटे गलने के लिए छोड़ दें।
गल जाने के बाद इसे अपनी पूरी दाढ़ी पर 1 से 2 घंटे के लिए लगा कर रखें और उसके बाद इसे नार्मल पानी से धो लें। धोते टाइम ध्यान रहे की हमें किसी भी तरह के साबुन, फेसवॉश या शैम्पू का इस्तमाल नहीं करना है केवल सादे पानी से ही धोना है। दाढ़ी और मूछों पर लगाते समय मेहंदी का लाल कलर गालों पर नहीं आएं इसके लिए जिन जगहों पर आप रंग नहीं आने देना चाहते हैं उन जगहों पर नारियल का तेल या फिर पेट्रोलियम जेली लगा लें। मेहंदी धो लेने के बाद बालों को पूरी तरह से सुखा लें।
आप देखेंगे कि बालों का रंग हल्का लाल हो जाएगा। उसके बाद दो चम्मच इंडिगो पाउडर में लगभग तीन चुटकी नमक मिला कर इसे थोड़े से हल्के गरम पानी के साथ 10 से 15 मिनट गलने के लिए छोड़ दें। इंडिगो को गलाते समय ध्यान रहे की हमें इसे 10 से 15 मिनट से ज्यादा नहीं गलाना है क्यूंकि ज्यादा देर गलाने से इसका असर खत्म हो जाता है।
How to Get rid of White Beard Naturally
10 मिनिट गल जाने के बाद जिस जगह पर आपने पहले मेहंदी लगाई थी उस पूरी जगह पर आप इंडिगो का पेस्ट लगा लें और फिर इसे भी एक से डेढ़ घंटे लगा रहने देने के बाद इसे केवल सादे पानी से धो लें। इंडिगो को धो लेने के बाद आप देखेंगे कि मेहंदी से हुआ लाल रंग प्राकृतिक काले रंग में बदल जाएगा और सफेद बाल पूरी तरह से काले हो जाएंगे। इंडिगो का रंग धीरे धीरे गहरा होता जाता है इसलिए इसके इस्तमाल के लगभग दो दिन तक कोशिश करें कि अपनी दाढ़ी को सादे पानी से ही धोएं और धोते समय अपने बालों वाले हिस्से को ज्यादा ना रगड़े।
अगर आप अच्छी क्वालिटी का इंडिगो खरीदते हैं तो उससे आपको पहली ही बार में बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे और किया हुआ कलर भी लम्बे समय तक बालों पर टिका रहेगा। इस पूरी प्रक्रिया की मदद से पहली ही बार में सफेद बालों को पूरी तरह से काला किया जा सकता है और इसमें किसी भी तरह का केमिकल नहीं होने की वजह से यह बालों को कलर करने वाले किसी भी दूसरे तरीके कई गुना ज्यादा बेहतर और सुरक्षित तरीका है।
लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में समय थोड़ा ज्यादा लगता है। इसलिए अगर आप चाहें तो इसे दो हिस्सों में अलग अलग दिन भी कर सकते हैं। यानि की रात को सोने से 1 से 2 घंटे पहले मेहंदी का इस्तमाल कर लें और फिर सुबह के समय उस जगह पर इंडिगो का इस्तमाल कर लें। ऐसा करने से लगातार ज्यादा समय भी नहीं देना होगा और यह प्रक्रिया आसान भी हो जाएगी।
बियर्ड सीरम कैसे बनायें
How to Get rid of White Beard Naturally
How to Get rid of White Beard Naturally
बालों को काला करने के बाद किया हुआ कलर हमेशा के लिए बालों पर ही बना रहे और कभी भी नहीं निकले। इसके लिए जरुरी है कि इसके बाद बियर्ड सीरम का भी इस्तमाल किया जाए। बियर्ड सीरम बनाने के लिए हमें जरूरत होगी आलू के छिलके और एलोवेरा जैल की। सबसे पहले 4 से 5 आलू को अच्छी तरह से धो लें और फिर इनके छिलके निकाल कर 1 से 2 कप पानी के साथ कम आँच पर ढक कर इसे 15 से 20 मिनिट के लिए बॉईल करें। छिलकों को पानी में उबालने पर धीरे धीरे पानी गाढ़ा होता जाएगा और उसका रंग आलू के छिलकों के रंग में बदलता जाएगा। 10 से 15 मिनिट हो जाने के बाद इसे छान लें और पूरी तरह से ठंडा हो जाने के बाद इस पानी में 2 से 3 चम्मच एलोवेरा जैल डालकर इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इस तरह से यह बियर्ड सीरम तैयार हो जाएगा। इस तैयार सीरम को आप किसी स्प्रे बॉटल या प्लास्टिक की बोतल में भरकर रख लें। इसका इस्तमाल करने के लिए अपने चेहरे या सर पर जहाँ जहाँ पर भी आपको सफेद बाल मौजूद हैं उस जगह पर इसे स्प्रे करें या कॉटन में भिगोकर अप्लाय करें। अगर आप अपने बालों को मेहंदी और इंडिगो वाले नुस्खे से कलर करते हैं तो इस सीरम का कलर करने के 3 से 4 दिन बाद से इस्तमाल करना शुरू करें और अगर आप कलर नहीं करते हैं तो पहले ही दिन से इसे इस्तेमाल में लाया जा सकता है। आलू के अंदर मौजूद स्टार्च बालों को प्राकृतिक कलर देने का काम करता है इसलिए लगातार इसके इस्तमाल से सफेद हो रहे बाल धीरे धीरे काले होने लगते हैं।
दोनों ही नुस्खों का इस्तमाल सफेद हो रही दाढ़ी और मूछों के साथ साथ सर के बालों पर भी किया जा सकता है। चेहरे के बालों के उम्र से पहले सफेद होने की दो मुख्य वजह होती है शरीर में मेलेनिन नामक तत्व की कमी होना और बालों तथा त्वचा की रंगत को बरकरार रखने के लिए शरीर में आवश्यक पोषक तत्वों की कमी होना। इसलिए बाहर से किए गए नुस्खों के साथ साथ हमें अपनी रोज़ाना डाइट में कुछ ऐसी चीजों को भी शामिल करना जरुरी होता है जो कि बालों को अंदरूनी तरीके से काला बनाएं। अगर आपके शरीर में बालों को काला बनाए रखने वाले आवश्यक पोषक तत्वों की कमी है तो बाहर से किए गए किसी भी नुस्खे का असर बहुत कम और धीरे धीरे नजर आएगा। इसलिए इस विषय पर आगे आने वाले विडियो में मैं आपको बताऊंगा। पाँच ऐसी खाये जाने वाली चीजों के बारे में जो कि सफेद हो रहे बालो को काला बनाने के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होती है। अगर आपके बाल तेजी से झड़ रहे हैं या आपके चेहरे पर दाढ़ी ठीक तरह से नहीं आती है तो इन दोनों ही समस्या के लिए हमारे चैनल पर पहले से ही विडियो मौजूद है। आप उन वीडियोस को भी जरुर देखें।
अगर वीडियो अच्छा लगा हो तो इसे लाइक और शेयर करना ना भूलें और हमारे चैनल Fitness Secret को Subscribe करे और Visit on Health Darbar
Leave a Comment