काश 20 की उम्र से पहले ये पता होता | I wish I Knew This in My Early 20s

I wish I Knew This in My Early 20s

आप में काफी लोग भी अपनी Twenties में होंगे और शायद कुछ लोग थोड़े सालों बाद अपने Twenties में पहुँच जाएँ। तो आप सभी लोगों को मैं ये बताना चाहूंगा कि ये 20 से 30 साल की उम्र ही डिसाइड करती है कि आपकी आने वाली जिन्दगी कैसी होगी। इस उम्र में आप जो रिलेशनशिप्स बनाओगे, जो करियर बनाओगे, जो माइंड सेट बनाओगे वही जिन्दगी भर आपके साथ रहेगा। आज जरुरी नहीं है कि ऐसा सबके साथ ही हो। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें अपने Thirties forties में सक्सेस मिलती है। लेकिन अगर आप वो सक्सेस अपने Twenties में ही हासिल कर लो तो आप के पास खुद को और बेहतर करने के लिए ज्यादा समय बचेगा। इसीलिए मैं ये विडियो आप सभी के लिए लेकर आया हूँ जिसमें मैं आपको पाँच ऐसी बातें बताऊंगा जो हर इन्सान को अपनी Twenties में पता होनी चाहिए और अगर कोई भी इन पाँच Advices को फॉलो कर लेता है ना तो वो जिन्दगी में दूसरों से बहुत आगे निकल सकता है तो विडियो को लास्ट तक जरूर देखना So let’s begin

1. Take Care Of You Health

I wish I Knew This in My Early 20s

20 की उम्र में ज्यादातर लोग जो सबसे बड़ी गलती करते हैं वो ये है कि लोग अपनी सेहत का ध्यान नहीं रखते। जो मिल गया वो खा लिया। ना कोई एक्सरसाइज, ना कोई स्पोर्ट्स, पड़े हुए है, शरीर को बिल्कुल इस्तमाल नहीं करना चाहते। ये सब तब तो उतना खराब नहीं लगता लेकिन जब आप बड़े होंगे, जब आप अपनी फिफ्टी एज में पहुंचोगे तब आपको रिग्रेट होगा क्योंकि 20 की उम्र में तो शरीर मजबूत होता है। कुछ भी खाओ चाहे कितना भी अनहेल्दी खाना वो सब पच जाता है। इम्यूनिटी भी मजबूत होती है तो कोई बीमारी नहीं होती। लेकिन जब 50 की उम्र आती है तब उस जंक फूड का असली असर दिखाई पड़ता है। तब लगता है कि यार अगर उस टाइम अच्छा खाना खाया होता, अगर तब एक्सरसाइज की होती, स्पोर्ट्स खेला होता तो आज हड्डियां मजबूत होती। आज इतनी हेल्थ प्रॉब्लम से न जूझना पड़ता और आप के साथ ऐसा ना हो इसीलिए अभी से अपनी हेल्थ का ध्यान रखो। अच्छा खाओ, लिमिट में खाओ और रेगुलर एक्सरसाइज़ करो। याद रखो जिन्दगी में सिर्फ दो तरह के पेन होते हैं। एक हार्डवर्क और डिसिप्लिन का पेन जो हमें मजबूत बनाता है। जिसकी मदद से हम जिन्दगी में कुछ बन पाते हैं। और दूसरा पेन रिग्रेट यानि पछतावे का दुख। जब आप मेहनत नहीं करते और जिन्दगी में कुछ हासिल नहीं कर पाते तो बस पछतावा ही रह जाता है। और ये पछतावे का दर्द इंसान को जिन्दगी भर परेशान करता है। इसलिए आज से ही डिसाइड कर लो कि आपको कौन सा पेन चाहिए, एक्ससाइज का पेन चाहिए या फिर एक्सरसाइज ना करने का रिग्रेट और उस रिग्रेट का पेन चाहिए

2. Try Lot’s Of Diffrent Think –

I wish I Knew This in My Early 20s

जब हम अपनी Twenties में होते हैं तो हमें उतनी क्लैरिटी नहीं होती। हम कन्फ्यूज्ड होते हैं। ना तो हमें करियर की कोई समझ होती है और ना ही रिलेशनशिप्स की। और जब हम किसी से कोई करियर एडवाइस मांगते हैं तो ये दो तीन तरह के जवाब ही मिलते हैं। पहला ये कि अपना पैशन फॉलो करो, जो पसंद है वो करो। दूसरा ये कि जिस काम में ऑलरेडी अच्छे हो उसमें करियर बना और तीसरा और सबसे कॉमन जो सब कर रहे हैं वही करो यानी डॉक्टर बन जाओ, इंजीनियर बन जाओ या फिर सरकारी नौकरी कर लो। अब मैं किसी बात को सही या गलत नहीं कहूंगा, पर मेरा पर्सनल एडवाइस यही रहेगा कि आप अलग अलग चीजें ट्राई करें। जितनी ज्यादा चीजें ट्राई कर सकते हो, उतनी ज्यादा चीजें ट्राई करो, क्योंकि अभी आपके पास टाइम है। लेकिन जब आप अपने फोर्टी फिफ्टी में होंगे ना तो आपके पास ना तो इतना टाईम होगा और ना ही एनर्जी। इसीलिए अभी जितनी भी चीजों के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते हो कर लो। कम से कम जब आप बूढ़े हो जाओगे तो आप कोई रिग्रेट तो नहीं रहेगा ना कि काश उस टाइम मैंने ये कर लिया होता तो आज कहीं होता क्योंकि ये रिग्रेट बाद में बड़ा चुभता है इसलिए अलग अलग चीजों में हाथ आजमा क्योंकि पैशन इतनी आसानी से नहीं मिलता। पैशन ढूंढने के लिए बहुत सी चीजें ट्राई करनी पड़ती हैं। और हां, एक और चीज जो आपको ट्राई करनी ही चाहिए अगर आप अपने Twenties में हों और वो है सुख में सुमिरन यानि बुढ़ापे में नहीं जवानी में भक्ति। लोग दुखी होते हैं और जब थोड़ी एज हो जाती है और दबाव लगाना शुरू हो जाता है तब मंदिर जाते हैं। लेकिन आप को अभी से थोड़ा थोड़ा ही भगवान की भक्ति में लीन हो जाना है। थोड़ा टाइम जरुर निकालना for God Worship. इतना टाईम नहीं है कि आप फिजिकली मंदिर जा पाओ तो इसका भी मेरे पास एक सोल्यूशन है।

That’s सोल्यूशन्स is Shri mandir App. जी हां, श्री मंदिर आईआईटीयंस IIM ग्रैजुएट्स के द्वारा बनाया गया एक ऐसा एप्लीकेशन है जो कि आपको आपके मोबाइल में मंदिर बनाने की फैसिलिटी देता है। यानी आपका मोबाइल अब बनेगा apka मंदिर। तैतीस कोटि देवी देवताओं में से आप जिस भी भगवान में आस्था या ये कहें कि श्रद्धा रखते हैं उस भगवान का आप इस ऐप के माध्यम से वर्चुअल मंदिर क्रिएट कर सकते हो। मंदिर स्थापित होने के बाद आपको डिफरेंट डिफरेंट आईकन दिखेंगे जैसे फूल और पूजा थाली का आइकन जिसपर भी आप टैप करोगे वो पर्टिकुलर ऐक्टिविटी होने लगेगी। और खास बात पसंदीदा भगवान की भक्ति करने पर आपको रिवॉर्ड के रूप में इस ऐप में पुण्य मुद्राएं भी मिलेंगी। इतना ही नहीं आप बिना कहीं जाए देश के किसी भी मंदिर के लाइव दर्शन कर सकते हो और आप चाहो तो वहां जाए बिना घर बैठे ओनलाइन अपनी तरफ से पूजा अर्चना और प्रसाद वितरित करवा सकते हो। इस ऐप में पंचांग से लेकर श्लोक, भजन, मंत्र, हनुमान चालीसा, महारत, हिन्दू साहित्य, दैनिक राशिफल के साथ साथ और भी बहुत सी काम की चीजें अवेलेबल हैं। तो अगर आप एक वर्चुअल मंदिर स्थापित करना चाहते हो, अपने फोन को मंदिर बनाना चाहते हों, बिना कहीं जाए घर बैठे देश के किसी भी मंदिर के दर्शन करना चाहते हो तो ये ऐप आपके लिए है और मैं पर्सनली अपनी बात करूं तो मैंने भी आपको इस्तमाल किया है It’s amazing. अगर वाकई आप इसकी क्रेडिबिलिटी जानने के लिए इसके रिव्यूज चेक कर सकते हो। इसके 1 लाख से ज्यादा रिव्यु हैं, 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हैं। तो फिर देर किस बात की अभी जाओ डाउनलोड करो Link in the description.

3. Larning Is More Important Than Money

I wish I Knew This in My Early 20s

दुनिया के 80% परिवारों की फाइनेंशियल कंडीशन कुछ खास नहीं होती। इस लिए उस परिवार में पैदा होने वाले बच्चे शुरू से ही पैसा कमाने का सोचते हैं। उन्हें लगता है कि एक बार पैसा आ गया ना तो सब अच्छा हो जाएगा और कम उम्र से ही पैसा कमाना बहुत अच्छी बात है। आप अपने मां बाप को फाइनेंशियली सपोर्ट कर सकते हो और कम उम्र में ही फाइनैंशल फ्रीडम को अचीव कर सकते हो, जिससे आपकी आने वाली जिंदगी बेहतर हो जाएगी। लेकिन यंग एज में अगर पैसे से भी ज्यादा जरूरी कोई चीज है तो वो है लर्निंग यानी सीखना और सीखते रहना। सीखना क्या है कोई भी ऐसी चीज जो आपको जिन्दगी में काम आए या जो आपको एक कैपेबल इन्सान बनाएं। लोगों से बात करना सीखो, भावनाओं पर काबू करना सीखो, दोस्त बनाना सीखो। सही गलत की पहचान करना सीखो, लड़ना सीखो, अलग अलग चीजों का नॉलेज लो। क्योंकि अगर आपके पास सही तरह की नॉलेज और स्किल सेट होगा तो पैसा तो आप आसानी से बना ही लोग लेकिन ये स्किल्स और नॉलेज आपको जिन्दगी भर काम आएगी। आप एक समझदार और काबिल इन्सान भी बन पाओगे जिसे दुनियादारी का हर दांव पेंच पता होगा।

4. Times Never Comes Back

I wish I Knew This in My Early 20s

एक बात जो मुझे लगता है कि 20 साल की उम्र में लोगों को अपने दिमाग में बिठा लेनी चाहिए। वो ये है कि समय कभी वापस नहीं आता। जो समय आपके हाथ से निकल चुका है, जो गलतियां आपसे हो चुकी हैं उनका तो अब कुछ नहीं किया जा सकता लेकिन अगर आपके पास जो समय है आप उसको भी फालतू चीजों में बर्बाद कर दोगे तो आगे चलकर बहुत पछतावा होगा मेरे दोस्त क्योंकि तब आपके पास समय नहीं होगा कि आप अपनी पास्ट की गलतियों को सुधार सको। इसलिए अगर आप भी यंग एज में हो तो हर दिन सोने से पहले खुद से एक सवाल जरुर करना कि क्या मैंने आज अपने टाइम का बेस्ट यूज किया? अगर नहीं किया तो कल मैं किस तरह से अपने टाइम का बेस्ट यूज कर सकता हूँ। सिर्फ ये एक सवाल आपकी पूरी जिन्दगी बदल सकता है।

5. Failure is the Part of Process –

I wish I Knew This in My Early 20s

अभी कुछ दिनों पहले ही मैंने ये खबर पढ़ी कि आईआईटी मुम्बई में एक बीटेक के स्टूडेंट ने हॉस्टल के 8th फ्लोर से कूद कर अपनी जान दे दी और स्टूडेंट्स के सुसाइड की ऐसी खबरे लगातार आया करती हैं। 15 से 24 साल की उम्र के लोगों में मौत का तीसरा सबसे बड़ा कारण सुसाइड ही है। इसीलिए जो सबसे बड़ी एडवाइस में 20 से 25 साल के लोगों को देना चाहूँगा वो ये है कि कभी भी फेलियर से निराश मत हो क्यूंकि शुरुआत में हर कोई असफल hota hai yar. जब एक छोटा बच्चा चलने की कोशिश करता है तो कई बार वो गिरता है लेकिन गिरते गिरते ही सही, एक दिन वो चलना जरूर सीख जाता है। उसी तरह जब आप कुछ हासिल करने की कोशिश करेंगे तो शुरुआत में काफी बार हार का मुंह देखना पड़ेगा। लेकिन धीरे धीरे कोशिश करते रहने से एक दिन आप सफल जरुर होंगे। इसीलिए जो भी करें पढ़ाई, नौकरी, बिजनेस, फेलियर से निराश होकर कभी गलत कदम उठाना। याद रखो जितने भी लोग सक्सेसफुल हैं वो कभी न कभी फेल जरुर हुए थे लेकिन उन्होने Giveup नहीं किया और कोशिश करते रहे। इसीलिए अगर आप अपने Twenties में हो तो बस हरिवंश राय बच्चन जी की एक कही हुई बात याद रखना। नन्ही चीटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर 100 बार फिसलती है। मन का विश्वास रगों में साहस भरता है चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना ना अखरता है। आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती। कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

अगर वीडियो अच्छा लगा हो तो इसे लाइक और शेयर करना ना भूलें और हमारे चैनल Fitness Secret को Subscribe करे और Visit on Health Darbar

admin

Health is Wealth” you must be aware of this. Being healthy should be part of your overall lifestyle. Fitness Secret mentors you to maintain a healthy lifestyle by doing what is precise for your body. It may be walking, dancing, yoga, swimming or any form of exercise. We also provide you a sneak peek in celebrity’s fitness routine along with their diet. Our channel Fitness Secret will engage you with personality development tip and beauty tip to enhance your overall looks. It will boost up your confidence and beauty. Change your body shape by following secrets of celebrities. Follow balanced diet tips for both vegetarian and non-vegetarian along with simple gymming exercises for toned body.

More Reading

Post navigation

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *