Amazing Facts Of Human Body | 95% लोगों को ये नहीं पता होगा

क्या आपको पता है जिस प्रोसेस के जरिए आप और हम इस धरती पर आए हैं वो बहुत खर्चीली है In terms of एनर्जी। जी हां, केवल एक बार इंटरकोर्स करने पर मेल फीमेल की टोटल 1070 कैलोरी एनर्जी बर्न होती हैं और ये words हैं मसल्स। सुना ही होगा जिसके लिए लोग जिम जाते हैं। यह वर्ल्ड लैटिन भाषा का है जिसका रियल मतलब है छोटा चूहा। जो लोग लैटिन बोलते थे वो बाइसेप्स को छोटा चूहा बोलते थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि नाभि में यानि नेवेल में केवल एक बूंद घी डालने से आपके लिप्स सेन्स स्किन की क्‍वॉलिटी 20% तक बढ़ जाती है। आज के इस विडियो में आप ऐसे ही अमेजिंग माइंड ब्लोइंग फैक्ट्स जानोगे जिन्हें सुनने के बाद आप एक ही वर्ड कहोगे मजा आया।

आपने ये तो सुना ही होगा की उसने किडनी बेचकर आईफोन खरीद लिया लेकिन क्या आपने ये सोचा है की आपके पूरे शरीर की कीमत कितनी है। अगर कोई इंसान किडनी, लिवर, स्किन, लंग्स, हार्ट सब कुछ बेच दे और खुद रफा दफा हो जाए तो उसकी फैमिली को कितने रूपये मिल सकते हैं। चलो कैलकुलेशन करते हैं। अगर कोई दिल को बेचता है जो इतना कीमती है। जो लोग फ्री में लड़की को दे देते हैं उसको बेचने पर 7 करोड़ तक आराम से मिल जाएंगे। लीवर चला जाएगा ₹4 करोड़ में। तीसरा सबसे एक्सपेंसिव organ किडनी अगर इसको बेचते हैं तो 2 करोड़ पर किडनी आराम से मिल जाएंगे। इसके अलावा हमारा पेट चला जाएगा ₹37,000 में और एक आईबॉल इनफ्लेशन को देखते हुए चली जाएगी ₹1 लाख में और चमड़े की बात करें तो दो इंच चमड़े की कीमत है ₹750। बाकी रहा ब्लड मनी अदर पार्ट्स। एक मोटा मोटा अंदाजा लगाया जाये तो बॉडी को सेल करने पर एस्टीमेट 10 करोड़ तक ईजिली मिल सकते हैं। बाकी और सीरियस नोट आप इस फैक्ट से ये फील कर सकते हो कि आप कितने खुशनसीब हो। भगवान ने आपको इंसान बनाया है। आपके पास करोड़ों की दौलत है इंसानी शरीर के रूप में और इसका उपयोग करके आपको अरबों की दौलत और खूब सारा प्यार और सम्मान कमा सकते हो तो Take care of it and Be thankful what you have.

1. सीमेन

Amazing Facts Of Human Body

सीमेन जिसे पुरुष चंद सेकंड के प्लेजर के लिए ऐसे ही नाले में बहा देते हैं। ये कितना कीमती है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इसका उपयोग फेस क्रीम बनाने में किया जा रहा है। फेस क्रीम बनाने वाली बड़ी बड़ी कंपनीज, जिसका यूज कर रहीं Even साइंस has poven की सीमन एक बेहतरीन क्लींजर है, जो स्किन को स्मूद एवं ब्राइट बनाता है और आप को नैचुरल ग्लो देता है। becuase, जिसमें वो सारे न्यूट्रिशंस हैं, जो स्किन को चाहिए होते हैं। like Zinc, मल्टी विटामिन्स, अमीनो एसिड्स, and You know नॉर्वे की एक कंपनी ने सीमन का यूज करते हुए एक क्रीम बनाई है, जिसका नाम है Spermine। तो इस fact से आप क्या सीख सकते हो? सीमन रीटेन करो, ब्रह्मचार्य का पालन करो।

2. लॉन्गेस्ट हेयर

Amazing Facts Of Human Body

Amazing Facts Of Human Body

Amazing Facts Of Human Body

क्या आपको पता है इंडिया में लॉन्गेस्ट हेयर का रिकॉर्ड किसके नाम है? यह रिकॉर्ड मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रहने वाले तनिष्क रायकवार के नाम है, जिनके हेयर 37 इंच लंबे हैं। जस्टिन जो टीयर्स इनटू थाउजेंड पर। दुख की बात तो ये है कि तनिष्क के बालों के जैसे हर इंसान के पास लंबे बाल नहीं होते। लम्बे चौड़े बाल ही नहीं होते और अगर थोड़े बहुत बाल हैं भी तो वो भी हेल्दी नहीं। या तो हेयरफॉल हो रहा है या डैंड्रफ हो रहा है। आपके घर में कोई ऐसा इंसान तो होगा ही जिसको हेयर से रिलेटेड कोई इशू है। तो अगर आप या आपके घर में भी कोई इंसान हैं जो हेयर फॉल से परेशान हैं और तरह तरह के प्रोडक्ट्स स्ट्राइकर करके थक चुका है लेकिन कोई रिजल्ट नहीं मिल रहा लर नहीं तो तो ऐसे में एक बार आप मोस्ट ट्रस्टेड ब्रांड मैन मैटर्स पर भरोसा करके देखें। मैन मैटर्स ने दो शैम्पू तैयार किए हैं। First one is Men Matters DHD ब्लॉकिंग शैम्पू जैसा कि नाम से पता चल रहा। है, ये शैम्पू DHD को ब्लॉक करता है। and You know DHD ही हेयर फॉल का एक मेजर रीजन है। खास बात यह एक टू इन वन शैंपू है। इससे आपको दो बेनिफिट्स होंगे। हेयर फॉलिकल्स स्ट्रेंजर होंगे, and eventually Hair fall स्टॉप हो जाएगा। तो फिर चाहे आपका मकसद हेयर फॉल से छुटकारा पाना हो या हेयर को शाइनी बनाने का। दोनों के लिए आप DHD ब्लॉकिंग शैंपू को ट्राई कर सकते हो। अगर आप डैंड्रफ या स्कैल्प में इचिंग से परेशान हों तो आपके लिए खास डेडिकेटेड शैम्पू है। That is Men मैटर्स एंटी डैंड्रफ शैंपू जिसमें की को ketoconazole नाम का एंटी फंगल एजेंट है, जो कि क्लीनिकली प्रूव है डैंड्रफ का दी एंड करने में। तो दोस्तों अगर आपको हेयर से रिलेटेड कोई भी Problem hai So you can try any these two shampoo. Link in the Description.

3. 37 नंबर के शूज

Amazing Facts Of Human Body

Amazing Facts Of Human Body

Amazing Facts Of Human Body

दोस्तों अगर आप अपने पैरों को गीला करके इसके फुटप्रिंट्स बनाओगे तो आपके लेग्स कुछ इस तरह दिखाई देंगे यानी एक साइड स्ट्रेट ना होकर डिप रहेगी यू शेप में। लेकिन क्या आप जानते हो कि इस दुनिया में डेढ़ अरब लोग ऐसे हैं जिनके लेग्स का सोल बिल्कुल स्ट्रेट है। और क्या आपको पता है सबसे ज्यादा पैरों की उंगलियों का रिकॉर्ड अक्षत सक्सेना के नाम है। इनके पैरों के दोनों पंजों में छह नहीं, सात नहीं, आठ नहीं, 10 10 उंगलियां हैं और अगर मैं आपसे पूछूं कि आपके कितने नंबर के शूज बैठते हैं तो आप क्या कहेंगे? सात, आठ या 10। लेकिन एक ऐसा इंसान है जिसके 37 नंबर के शूज बैठते हैं। यह रिकॉर्ड अमेरिका के रॉबर्ट बार्लो के नाम है, जिनका पांव 47 सेंटीमीटर यानी करीबन 18 इंच लंबा है।

4. ToothPrint

Amazing Facts Of Human Body

Amazing Facts Of Human Body

Amazing Facts Of Human Body

यह तो आपको पता ही होगा कि हर इंसान के फिंगरप्रिंट अलग होते हैं, यूनीक होते हैं या कहें किन्हीं भी दो लोगों का फिंगर प्रिंट मैच नहीं हो सकता। लेकिन क्या आपको पता है फिंगरप्रिंट की तरह ही तीन और चीजें ऐसी हैं जो यूनीक होती हैं ह्यूमन बॉडी में। पहली आपके दांतों पर मौजूद ToothPrint. दुनिया में किसी दूसरे शख्स के दांतों का अरेंजमेंट ToothPrint आपके दांतों जैसा नहीं होगा। दूसरी यूनीक चीज है टेस्ट बड्स। तीसरी यूनीक चीज है LipPrint. इस एक पार्ट से आप क्या सीख सकते हो कि आप यूनीक हो? डू नॉट कंपेयर योरसेल्फ with others.

5. खाना चबाना

Amazing Facts Of Human Body

Amazing Facts Of Human Body

Amazing Facts Of Human Body

जैसे कुछ लोग लेफ्ट हैंड से लिखते हैं तो बहुत से लोग राइट हैंड से लिखते हैं। कुछ लोग लेफ्टी होते हैं तो बहुत से मेजॉरिटी राइट। ठीक वैसे ही इस दुनिया में कुछ लोग लेफ्ट साइड वाले दांतों से खाना चबाते हैं तो कोई राइट साइड वाले दांतों से। तो क्या आपने कभी गौर किया है कि आप मुंह के किस साइड से खाना चबाते हो? शायद नहीं किया होगा इन जनरल ऐसा माना जाता है कि जो लोग लेफ्ट हैंडेड होते हैं वह लेफ्ट ऑफ Teeth से भोजन चबाते हैं और राइट ने लोग राइट वाले दांतों से खाना चबाते हैं। बाकी ये कितना सच है आप कमेंट बॉक्स में बताइए

6. मैस्टरबेशन

Amazing Facts Of Human Body

Amazing Facts Of Human Body

दोस्तों क्या आपके मन में कभी यह सवाल आया है कि कितनी बार अगर हम मास्टरबेट करें तो ये बॉडी के लिए ठीक है? देखो अगर आप कोई भी चीज लिमिट में करते हो जैसे मास्टरबेशन तो इसके बहुत से फायदे हैं जैसे स्ट्रेस, एंजाइटी एंड स्लीप बेटर होती है Actual mai ये बेकार है। ये आपके शरीर को खोखला कर देगा। हां, अगर मैं पर्टिकुलर नंबर की बात करूं तो एक महीने में चार बार मैस्टरबेशन करने is Safe। याद रखें इससे ज्यादा सही नहीं है।

7. बाल और नाखून

Amazing Facts Of Human Body

Amazing Facts Of Human Body

Amazing Facts Of Human Body

बालों और नाखूनों में एक बहुत बड़ी सिमिलैरिटी है। दोनों ही एक ही प्रकार के प्रोटीन से बने हैं। That प्रोटीन is स्केलेटन। इसी प्रोटीन से गाय भैस के सींग भी बने हैं। और क्या आपको पता है नाखून ऑक्सीज़न ग्रहण नहीं करते और एक इंटरेस्टिंग बात ये भी है कि इस दुनिया के सबसे लंबे नाखून का रिकॉर्ड रीड रेडमंड नाम की महिला के नाम है। उनके नाखून 28 फीट लंबे हैं। नाखून आपके शरीर का आईना हैं। अगर शरीर में कोई बीमारी पनपती है ना तो इसका पता नाखून से लगाया जा सकता है। बीमारी के कारण नाखून पीले पड़ जाएंगे या सफेद दाग आ जाएंगे।

8. शरीर की पूरी चमड़ी

Amazing Facts Of Human Body

आपको पता है। लिप्स को छोड़ कर हमारे शरीर की पूरी चमड़ी 16 अलग अलग परतों से बनी है। लिप्स पर तीन परत होती है। दरअसल लिप्स कंपार्टमेंट ही अगर स्किन के लाइट होते हैं और क्या आपको पता है कि हमारे लिप्स जल्दी ड्राई क्यों हो जाते हैं। क्योंकि दूसरी त्वचा की तरह इसमें स्वेट रिलीज करने वाली ग्लैंड नहीं होती है।

9. हग करना

Amazing Facts Of Human Body

Amazing Facts Of Human Body

दोस्तों क्या आपको पता है हग करना किस करना आपकी बॉडी के लिए पेन किलर जैसा है। जी हां, अगर आपकी लाइफ में कोई प्रॉब्लम है या फिजिकली आप सफर कर रहे हों और ऐसे में कोई आपको हग करे किस करे तो आपकी रिकवरी फास्ट हो जाती है। किसे याद है किस करने से अच्छे बैक्टीरिया transfer होते हैं। क्या आपको पता है अभी तक का लॉन्गेस्ट किसका रिकॉर्ड, किसके नाम है? ये रिकॉर्ड थाईलेंड के दो कपल एका चाई तीन रात एन लक्सर ना 13 ना रात के नाम है। इन्होने कंटीन्यूअस ली 58 घंटे 35 मिनट और 58 सेकंड्स तक किस किया। That’s Amazing।

अगर वीडियो अच्छा लगा हो तो इसे लाइक और शेयर करना ना भूलें और हमारे चैनल Fitness Secret को Subscribe करे और Visit on Health Darbar

https://youtu.be/nb5inZBB-Eg

admin

Health is Wealth” you must be aware of this. Being healthy should be part of your overall lifestyle. Fitness Secret mentors you to maintain a healthy lifestyle by doing what is precise for your body. It may be walking, dancing, yoga, swimming or any form of exercise. We also provide you a sneak peek in celebrity’s fitness routine along with their diet. Our channel Fitness Secret will engage you with personality development tip and beauty tip to enhance your overall looks. It will boost up your confidence and beauty. Change your body shape by following secrets of celebrities. Follow balanced diet tips for both vegetarian and non-vegetarian along with simple gymming exercises for toned body.

More Reading

Post navigation

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *