Table of Contents Explosive Muscle-Building
गर्मियों का Muscle चल रहा है और ऐसे में अगर आप जिम में या फिर घर पर एक्सरसाइज करते हों और अपनी मसल्स का साइज गेन करना चाहते हो तो आपको कुछ बातों का पता होना जरुरी है। क्योंकि गर्मियों में मसल्स गेन करना काफी अलग मसल्स साइन्स होता है और अगर आप कुछ बातों को फॉलो नहीं करते। गर्मियों में साइज गेन करने के लिए तो आपको अपना साइज बढ़ाने के बजाए Muscle लॉस का सामना भी करना पड़ सकता है तो इसीलिए कुछ टिप्स आपको यहां पर हम बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप गर्मियों में तेजी के साथ अपनी मसल्स का साइज बढ़ा सकते हैं और ये टिप्स इतनी जरूरी हैं कि आपको ये पता होनी ही चाहिए तो ध्यान से आप इस वीडियो को पूरा देख लीजिए। और टिप नंबर वन जाने से पहले अगर आप इस चैनल के सब्सक्राइबर नहीं हैं तो आप इस चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर लें। फिटनेस रिलेटेड ऐसी ही वीडियोस के लिए
टिप नंबर वन – एक्सरसाइज टाइमिंग

Explosive Muscle-Building
गर्मियों में आपको सुबह में पाँच से 06:00 बजे एक्सरसाइज करनी चाहिए, क्योंकि उस टाइम टेम्प्रेचर ज्यादा नहीं होता है जिस वजह से आप वर्कआउट में अच्छी परफॉर्मेंस दे पाते हैं और शाम में अगर आप वर्कआउट करते हैं तो उस टाइम टेम्प्रेचर बढ़ने की वजह से आपका पसीना ज्यादा बह जाता है, जिससे आपका एनर्जी लेवल भी डाउन हो जाता है और आप अच्छी परफॉरमेंस एक्सरसाइज मैन नहीं दे पाते।
टिप नंबर टू – Stay हाइड्रेटेड

Explosive Muscle-Building
Stay हाइड्रेटेड – तो गर्मियों में आपको हाइड्रेटेड रहना भी जरूरी होता है। बहुत बार पानी कम पीने की वजह से आपकी मसल्स भी क्रैक आपको दिखाई देने लगती हैं और क्यूंकि हमारी बॉडी में भी ज्यादातर पानी ही होता है और पानी की कमी की वजह से आपकी मसल्स भी आपको श्रिंक लगने लगती हैं और पानी की वजह से ही आपकी वर्कआउट परफॉरमेंस भी खराब होती है तो आपको टाइम टू टाइम पानी पीते रहना होता है पर वर्कआउट के बीच में आपको पानी कम ही पीना होता है। दोस्तों, इनफार्मेशन अच्छी लग रही है तो प्लीज इस वीडियो को एक लाइक जरूर कर देना।
टिप नंबर तीन – वर्कआउट Outfit

Explosive Muscle-Building
वर्कआउट Outfit – वर्कआउट के टाइम में आपको हल्के कपड़े पहनने चाहिए। गर्मियों में एक्सरसाइज करते हुए आपको पसीना ज्यादा आता है और अगर आप टाइट या थोड़े मोटे कपड़े पहन लेते हैं तो पसीने की वजह से आप वर्कआउट करते हुए काफी अनकंफर्टेबल हो जाते हैं और इसीलिए आप अपने बहुत से सेट भी अच्छे से परफॉर्म नहीं कर पाते तो कॉटन के हल्के कपड़े आपको पहनने हैं क्योंकि कॉटन के कपड़ों में आपका पसीना भी एब्जॉर्ब होता रहता है और एक्सरसाइज करते हुए आपको एक टावल भी अपने साथ रखना चाहिए जिससे आप अपना पसीना टावल से साफ करते रहें
टिप नंबर चार – नोयोर लिमिट्स

Explosive Muscle-Building
जब आप गर्मियों में वर्कआउट करते हैं तो बहुत सी बार ज्यादा गर्मी की वजह से और पसीना बह जाने की वजह से आपको सर घूमने या सर में दर्द या चक्कर आने जैसी कंडीशन का सामना करना पड़ सकता है तो आपको ऐसे टाइम पर जोश में आकर वर्कआउट को नहीं करते रहना है बल्कि ऐसी कंडीशन होने पर आपको कुछ देर आराम कर लेना है और सही महसूस होने पर ही वर्कआउट करना है।
टिप नंबर पाँच – एक्सरसाइज ड्यूरेशन

Explosive Muscle-Building
गर्मियों में जब आप कुछ देर भी मेहनत का काम करते हैं तो आपका काफी पसीना बह जाता है और ज्यादा पसीना बह जाने की वजह से आपकी मसल्स का साइज भी घट जाता है। तो गर्मियों में आपको 30 से 45 मिनट ही वर्कआउट करना है। इससे ज्यादा अगर आप करेंगे तो ज्यादा पसीना आपका बह जाएगा और इस वजह से आप अपनी मसल्स का साइज़ भी घटा सकते हैं। तो 30 से 45 मिनट ही वर्कआउट आपको करना है।
टिप नंबर छह – नो एनर्जी ड्रिंक्स

Explosive Muscle-Building
अगर आप अपना वजन घटाने के लिए वर्कआउट करते हैं तो आपको एक्सरसाइज से पहले एनर्जी ड्रिंक्स नहीं लेनी है क्योंकि एनर्जी ड्रिंक्स आपकी बॉडी में जाते ही एनर्जी बनाती हैं और फिर एक्सरसाइज के दौरान एनर्जी ड्रिंक से बनी हुई एनर्जी ही आपकी एक्सरसाइज में ज्यादा खर्च होती है और अगर आप एनर्जी ड्रिंक लिए बिना ही वर्कआउट करते हैं तो आपका जो फैट आप घटाना चाहते हैं उस फैट को बर्न करके आपकी बॉडी एनर्जी लेती है एक्सरसाइज के लिए जिससे आप अपना वेट लॉस अच्छे से कर पाते हैं।
टिप नंबर सात – प्री वर्कआउट मील

Explosive Muscle-Building
गर्मियों में हमारी एनर्जी का लेवल नॉर्मली भी काफी डाउन होता है। तो आपको वर्कआउट से 30 से 40 मिनट पहले कोई एक फल जैसे केला या फिर से खाना है या फिर कोई जूस भी आप पी सकते हैं जिससे वर्कआउट में आपको प्रॉपर एनर्जी मिल सके।
तो दोस्तों ये थी हमारी एक इंट्रेस्टिंग वीडियो आशा करता हूं आपको यह वीडियो जरूर पसंद आई होगी इसीलिए प्लीज इसे लाइक करें, हमारे चैनल Fitness Secret को सब्सक्राइब जरूर करें और Visit on Health Darbar
Leave a Comment