Table of Contents Amazing Facts Of Human Body
दोस्तों, बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर इंसान आइज ब्लिंक करता है जो कि नॉर्मल सी बात है। लेकिन क्या आपको पता है दोनों की आई ब्लिंक करने की रेट में एक मायने नहीं मेजर डिफरेंस है। जी हां, अडल्ट बच्चों के मुकाबले पाँच गुना ज्यादा आई ब्लिंक करते हैं। साइंस की मानें तो बच्चे एक मिनट में Hardly एक या दो बार और बड़े यानी एडल्ट्स कम से कम 10 बार eyes ब्लिंग करते हैं। और आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एक इन्सान अपने पूरे जीवन में 100 नहीं, 200 नहीं, 400 नहीं पूरे 500 बिलियन से ज्यादा स्पर्म प्रोड्यूस करता है हैना अमेजिंग। तो आज के इस विडियो में मैं आप से ऐसे ही गजब के और इंटरेस्टिंग फैक्ट्स शेयर करूंगा जिन्हें सुनने के बाद आप एक ही वर्ड कहोगे शानदार, अद्भुत।
1. Hiccup
Hiccup यानि हिचकी तो आपको कभी न कभी जरूर आई होगी और फिर आपने पानी पिया होगा तो हिचकी चली गयी होगी। Right. लेकिन क्या हो अगर मैं बोलूं एक इन्सान है जिसने एक ग्लास नहीं, दो ग्लास नहीं, एक लीटर नहीं, पाँच लीटर नहीं, 10 लीटर पानी पीया उसके बाद भी उसकी हिचकी नहीं बंद हुई। जी हाँ मैं बात कर रहा हूँ चार्ल्स ऑसबोर्न की जिनकी हिचकी 1922 में शुरू हुई और 1990 में बंद हुई यानि पूरे 68 साल तक Ohh My God. ये बताओ हिचकी क्यों आती है? जल्दी जल्दी खाना खाने से या नरवस होने से या बहुत से बोलते है कि जब हमें कोई याद करता है तो हिचकी आती है। लेकिन क्या आप जानते हो हिचकी का संबंध आप जहां रहते हो वहां के टेंपरेचर से भी है। अगर आप 40 डिग्री टेम्प्रेचर वाली जगह से 30 डिग्री वाली जगह पर जाते हो तो ही हिचकी शुरू हो जाएगी। Sudden टेंपरेचर चेंज हिचकी जन्म देता है
2. सबसे छोटी कोशिका
जिस तरह एक घर का निर्माण ब्रिक्स यानी ईटों से होता है, ठीक वैसे ही हमारा शरीर कोशिकाओं यानी सेल्स से मिलकर बना हुआ है। शरीर में करोड़ों की संख्या में कोशिकाएं मौजूद हैं। लेकिन क्या कभी आपके मन में ये सवाल आया है कि कौनसी कोशिका सबसे बड़ी है और कौनसी कोशिका सबसे छोटी? साइज की मानें तो सबसे छोटी कोशिका पुरुषों के लोवर बॉडी में मौजूद स्पर्म है और सबसे बड़ी कोशिका फीमेल्स में अंडाणु है और अंडाणु इतने बड़े होते हैं कि इन्हें नेकेड डाई से विदाउट माइक्रोस्कोप देखा जा सकता है।
3. Ear वैक्स
Ear वैक्स यानी कान में जमी गंदगी जिसे हम वेस्ट समझ के साफ कर देते हैं, उससे जुड़े एक काम का Fact जान लो। Ear वैक्स आपके कान के लिए एक सुरक्षा कवच की तरह काम करता है। यह वाक्य तो आपके कान सुरक्षित हैं। जी हां, ईयर वैक्स कान में बैक्टीरिया या वायरस को प्रवेश करने से रोकता है और अगर ये वैक्स नहीं हो तो आपको बहुत जल्दी और बड़ी आसानी से कान से जुड़े रोग जैसे Tinnitus हो सकते हैं। लेकिन इसका मतलब ये भी नहीं है कि आप ये वैक्स बिल्कुल ना निकालो। अगर बहुत ज्यादा मात्रा में वैक्स हो गया है तो आप निकाल सकते हो लेकिन कंप्लीट क्लीन मत करो। सब्जी में नमक स्वादानुसार हो तो ही अच्छा लगता है। वैसे ही थोड़ा बहुत ईयर वैक्स भी बेनिफिशियल है।
4. कान और नाक
दोस्तों, आपको ये तो पता ही होगा इंसान वर्टिकली 20 साल तक की उम्र तक बढ़ता है या ये कहें एक व्यक्ति की हाइट Max to Max 20 21 साल तक बढ़ती है और इसी तरह शरीर के डिफरेंट डिफरेंट अंगों के बढने की एक डेडलाइन है। लेकिन क्या आपको पता है हमारे शरीर में एक ऐसा अंग भी है जो बढ़ना कभी बंद नहीं करता। चाहे आप 30 साल के हो जाओ, 50 साल के हो जाओ या 80 साल के हो जाओ। Yes I’m Talking about Ear & Nose। कान और नाक की कोई डैडलाइन नहीं है। कान और नाक ही हमारे शरीर के ऐसे एकमात्र अंग हैं जो कभी भी बढ़ना बंद नहीं होते। यानी इनकी ग्रोथ कभी बंद नहीं होती। ये हमेशा ग्रोथ करते ही रहते हैं। है ना अमेजिंग
5. लंबे काले घने बाल
दोस्तों, क्या आपको पता है कि इस दुनिया में सबसे लंबे काले घने बाल किसके हैं? ये रिकॉर्ड है चाइना की शी कीपिंग नाम की एक महिला के naam हैं, जी हां, उनके बाल 18 फीट पाँच इंच लंबे हैं। लेकिन दुख की बात ये है कि आजकल लंबे काले घने बाल सिर्फ एक सपना ही है। ऐसा इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि बिगड़ते खानपान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के चलते बहुत से लोग हेयरफॉल, प्रीमैच्योर ग्रे हेयर की प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं और ऐसे में हर घर में कोई इंसान ऐसा देखने को मिल ही जाता है जिसको हेयर से रिलेटेड कोई न कोई इश्यू जरूर है।
तो अगर आप या आपके घर में भी कोई इंसान है जो हेयर फॉल से परेशान हैं और तरह तरह के प्रोडक्ट्स ट्राई करके थक चुका है लेकिन कोई रिजल्ट नहीं मिल रहा तो मैं आपको बताना चाहूंगा मैन मैटर्स की क्लीनिकल प्रोविंस एंड जीरो साइड इफेक्ट्स के साथ आने वाली हेयर Gamies के बारे में। यह Gamies बायोटिन, जिंक और मल्टी विटामिन से पैक है। इन कमीज में हेयर को हेल्दी और स्ट्रॉन्ग बनाने वाले सारे एसेंशियल न्यूट्रिएंट्स मौजूद हैं। ये Gamies बहुत यमी हैं, जिन्हें आप चबा सकते हो। इन Gamies को खाने से आपके हेयर और बियर्ड में ग्रोथ होगी। आपके हेयर long एंड स्ट्रॉन्ग हो जाएंगे। ये कंप्लीटली Safe to कंज्यूम और हंड्रेड परसेंट शुगर जेलेटिन फ्री है। तो दोस्तों, ManMatters की ये हेयर Gamies खाइए और अपने बालों को स्ट्रॉन्ग बनाइए और हेयर फॉल को दूर भगाइए।
6. ऑक्सीजन
दोस्तों शरीर के हर सेल को जिंदा रखने के लिए ऑक्सीजन यानी प्राण की जरूरत होती है। बिना ऑक्सीजन के शरीर सर्वाइव नहीं कर सकता है। यहां तक की मॉर्डन साइंस ये प्रूव कर चुकी है कि लो ऑक्सीजन इस रूट cause of all डिजीजेज। So औक्सीजन बॉडी के लिए बहुत जरूरी है और ऑक्सीजन पहुंचती है ब्लड के थ्रू right. क्या हो अगर मैं आपके शरीर में एक ऐसा अंग batahu, जहां ब्लड पहुंचता ही नहीं है। No ब्लड No ऑक्सीजन और डायरेक्ट ऑक्सीजन रिसीव करता है। विदाउट helpof Blood। मैं बात कर रहा हूं आख में मौजूद कॉर्निया की। कॉर्निया ऑक्सीजन सीधे वायु से लेता है विदाउट एनी other help।
7. Face you fears
डर एक ऐसी चीज है जिसे हर इन्सान कभी न कभी जरूर परेशान होता है। और जानते हो ज्यादातर डर साइकोलॉजिकल होते हैं, जिनका रियालिटी से कोई भी लेना देना नहीं होता। जैसे किसी को पानी में जाने से डर लगता है, किसी को स्टेज पर स्पीच देने से डर लगता है, किसी को अंधेरे से डर लगता है। these are all imaginory fears। ये सब हमारे दिमाग की उपज हैं तो वाकई ये है कि इंसान केवल दो ही डर के साथ पैदा होता है। बाकी सारे डर बाद में आते हैं। पहला डर होता है तेज आवाज का डर ऎंड सेकेंड गिरने का डर। बाकी डर इंसान खुद क्रिएट करता है। एक लाइन bolta hu, याद रखना हमेशा कहा जाता है कि किसी चीज का डर खुद उस चीज से ज्यादा डरावना होता है। तो अगर आप को भी किसी चीज से डर लगता है तो उसका सामना करो। Face you fears.
8. कछुआ
दोस्तों, क्या आपको पता है इंसान एक मिनट में कितनी बार सांस लेता है? Answer is 12 से 16 बार और कछुआ यानी turtle एक मिनट में चार बार सांस लेता है और कछुए की लंबी उम्र का राज भी यही है। , कछुआ पीपल का पेड़ और हाथी ये सब एक मिनट में 10 बार से भी कम सांस लेते हैं और लंबी उम्र जीते हैं। एक ब्रिज कछुआ average 300 से 400 साल तक जीता है। कहा जाता है लोअर is better वहीं दूसरी तरफ डॉग एक मिनट में 60 बार सांस लेता है। उसकी मैक्सिमम age 10 से 15 साल ही होती है। इसीलिए अपने ब्रीदिंग पैटर्न को सिस्टम को अच्छा बनाने के लिए अनुलोम विलोम और प्राणायाम करें। लंबी गहरी सांस ले।
9. लाइट
हम कोई भी चीज देख पाते हैं बिकॉज ऑफ लाइट लाइट उस चीज पर गिरती है और उसका इमेज हमारी आखों की रेटिना पर बनता है और ऐसे हमें कोई चीज दिखाई देती है। लेकिन क्या आप जानते हैं हमारी बॉडी का भी खुद का एक प्रकाश होता है, लाइट होती है। जी हां हमारी बॉडी भी लाइट show कर रही है asपर साइन्स वह हमें दिखाई नहीं देती। becuase हमारी आंखों की सेंसिटिविटी से वो लाइट 100 टाइम कम है। कुल मिलाकर लाइट की इंटेंसिटी काफी कम है। That’s why We can’t see it.
10. आमाशय
दोस्तों आपने अक्सर ये सुना होगा की आमाशय भोजन के पाचन के लिए डिफरेंट डिफरेंट एंजाइम्स and acide रिलीज करता है जैसे की एचसीएल, हाइड्रोक्लोरिक acid और ये एसिड इतना पावरफुल होता है कि लोहे की कील को भी गला सकता है। लेकिन ये हमारे शरीर को नुकसान क्यों नहीं पहुंचाता। becuase अमाशय में श्लेष्मा यानि म्यूकस की परत होती है जो एक सुरक्षा कवच का काम करती है और अमाशय को बचाती है, सेफ्टी प्रोवाइड करती है।
तो दोस्तों जाने से पहले मैं बताना चाहूंगा की अगर आप Manmatters की हेड gamies को यूज करते हो तो बेस्ट रिजल्ट के लिए इसको atlest 2 से 3 महीने यूज करना और साथ ही दोस्तों मैं अगर इसके ब्रान्ड के बारे में बात करूं जिसका नाम मैन मैटर है जो की एक इंडियन brand है जो कि वहां के इश्यू से रिलेटेड हर तरह के प्रोडक्ट सेल करती है जैसे हेयर स्केन, वेट स्लीप, सेक्शुअल मेल भी या हाईजीन रिलेटेड। जिसकी लिंक मैंने डिस्क्रिप्शन में दे दी है।
अगर वीडियो अच्छा लगा हो तो इसे लाइक और शेयर करना ना भूलें और हमारे चैनल Fitness Secret को Subscribe करे और Visit on Health Darbar
Leave a Comment