Table of Contents Benefits of Banana
दोस्तों क्या आपको पता है कि केले जैसा एक बहुत ही सिंपल सा फ्रूट आपकी सेहत के लिए कितने ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। जी हां आज के इस वीडियो में हम डिस्कस करेंगे कि क्यों आपको हर दिन केले जरूर खाने चाहिए। फ्रूट्स हमारी डाइट का एक एसेंशियल पार्ट है। Benefits यह Vitamins, Minerals और Fiber का एक्सीलेंट सोर्स होते हैं। लेकिन जब बात आती है केले की तो यह एक ऐसा फ्रूट है जो कि लगता तो हमें बड़ा मामूली है लेकिन आपको मल्टीपल हेल्थ बेनिफिट्स प्रोवाइड करता है। दोस्तों केले में विटामिंस जैसे कि विटामिन सी, विटामिन बी, सी और विटामिन ए होता है। मिनरल्स जैसे कि पोटेशियम, मैग्नीशियम और मैग्नीज होते हैं और फाइबर जो कि डाइजेशन में हेल्प करता है और आपके गट हेल्थ को इंप्रूव करता है। यह भी केले के अंदर पाया जाता है। दोस्तों अक्सर केले को लेकर हमारे मन में कई सारे सवाल भी होते हैं जैसे कि क्या डायबिटीज वाले मरीज केले को खा सकते हैं या नहीं खा सकते हैं या क्या इसको खाने से हमारा वजन तो नहीं बढ़ जाएगा वगैरह वगैरह। तो आज के इस वीडियो में हम इन सभी कन्फ्यूजन को दूर करने की भी कोशिश करेंगे और आपको केले के फायदे और नुकसानों के बारे में वो सभी बातें बताएंगे जो कि आपके लिए जानना बेहद जरूरी है। तो चलिए बिना किसी देरी के वीडियो को शुरू करते हैं और जानते हैं केले से जुड़ी इन सभी बातों के बारे में पूरी डिटेल से।
वात, पित्त और कफ। वात दोष हवा और स्थान से संबंधित होता है, जो शरीर की गति, संचार और तंत्रिका तंत्र को नियंत्रित करता है। इसका असंतुलन चिंता, सूखापन और जोड़ों के दर्द का कारण बन सकता है। पित्त दोष अग्नि और जल से जुड़ा होता है, जो पाचन, चयापचय (मेटाबॉलिज्म) और बुद्धि को प्रभावित करता है। इसके असंतुलन से एसिडिटी, चिड़चिड़ापन और त्वचा रोग हो सकते हैं। कफ दोष जल और पृथ्वी से संबंधित होता है, जो शरीर की संरचना, मजबूती और स्थिरता बनाए रखता है। इसका असंतुलन वजन बढ़ने, सुस्ती और सर्दी-खांसी जैसी समस्याओं को जन्म दे सकता है। अच्छे स्वास्थ्य के लिए इन दोषों का संतुलन बनाए रखना आवश्यक है।
1: वात दोष को शांत करता है
केला वात दोष को संतुलित करने में मदद करता है क्योंकि यह प्राकृतिक रूप से मीठा, नमीयुक्त और पचने में भारी होता है, जिससे वात की ठंडक और शुष्कता कम होती है। यह पाचन सुधारता है, कब्ज और गैस से राहत देता है, हड्डियों और जोड़ों को मजबूत बनाता है, और तुरंत ऊर्जा प्रदान करता है। इसमें मौजूद ट्रिप्टोफैन तनाव और चिंता को कम कर मूड को बेहतर बनाता है। यह शरीर को डिटॉक्स करने, ब्लड प्रेशर नियंत्रित रखने और नींद में सुधार करने में भी सहायक है। वात संतुलन के लिए केले का सेवन दूध या घी के साथ करना लाभकारी होता है।
2: पित्त दोष को बैलेंस करता है
केला पित्त दोष को संतुलित करता है क्योंकि यह ठंडा, मीठा और नमीयुक्त होता है, जिससे शरीर की गर्मी, एसिडिटी और जलन कम होती है। यह पाचन सुधारता, पेट को ठंडक देता और हाइड्रेट रखता है, जिससे त्वचा और आंतों को लाभ मिलता है। मानसिक शांति और तनाव कम करने में भी सहायक है। पित्त संतुलन के लिए इसे सुबह या दोपहर में खाना फायदेमंद है, लेकिन रात में खाने से बचना चाहिए।
3: कफ दोष में सावधानी
कफ दोष में केले का सेवन सावधानी से करना चाहिए क्योंकि यह स्वभाव से भारी, ठंडा और स्निग्ध (चिपचिपा) होता है, जिससे कफ बढ़ सकता है। अधिक केला खाने से बलगम बनने, सर्दी-जुकाम, गले में खराश और सुस्ती जैसी समस्याएं हो सकती हैं। खासतौर पर ठंडे मौसम या रात में केले का सेवन कफ असंतुलन को बढ़ा सकता है। यदि कफ प्रकृति वाले व्यक्ति को केला खाना हो, तो इसे सीमित मात्रा में और दिन में गर्म मसालों (जैसे दालचीनी या काली मिर्च) के साथ लेना चाहिए। साथ ही, केला ठंडा न खाएं और इसके तुरंत बाद पानी पीने से बचें, ताकि कफ दोष न बढ़े।
4: डाइजेस्टिव सिस्टम

Benefits of Banana
डाइजेस्टिव सिस्टम के लिए। दोस्तों केले डाइजेशन के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होते हैं। केले में डाइटरी फाइबर होता है जो कि हमारी बॉवेल मूवमेंट को रेगुलेट करता है और कॉन्स्टिपेशन को दूर करने में हमारी हेल्प करता है। अगर आपको कॉन्स्टिपेशन रहता है यानी कब्ज की शिकायत रहती है तो डेली केले खाना आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होगा। वैसे केले में दोस्तों एक बहुत ही सरप्राइजिंग क्वालिटी भी होती है और वो ये कि कॉन्स्टिपेशन को दूर करने के साथ साथ यह डायरिया में भी फायदेमंद होता है। जी हां ये कॉन्स्टिपेशन को भी दूर करता है और डायरिया में भी फायदेमंद है। केले के अंदर नेचुरल बाइंडिंग इफेक्ट होता है जो कि स्टूल को सॉलिडिटी प्रोवाइड करता है जिससे कि हमारे अंदर डायरेक्ट को कंट्रोल करने में हमें हेल्प मिलती है। इसके अलावा जब आपको डायरिया होता है तो केले इलेक्ट्रोलाइट्स जैसे कि पोटेशियम को भी रिप्लेस करते हैं जो कि बॉडी का बैलेंस मेंटेन करने में आपकी काफी ज्यादा हेल्प करता है। तो इस तरह से केले कॉन्स्टिपेशन और डायरिया दोनों ही कंडीशंस में फायदेमंद आपके लिए हो सकते हैं और आपकी ओवरऑल डाइजेस्टिव हेल्थ को भी सपोर्ट करते हैं।
5: एनर्जी और वाइटल

Benefits of Banana
एनर्जी और वाइटल को बढ़ाते हैं यानी शरीर को ताकत देते हैं। दोस्तों केले नेचुरल एनर्जी का एक बहुत ही एक्सीलेंट सोर्स है। इनमें कार्बोहाइड्रेट्स होते हैं जो कि आपको क्विक और सस्टेन एनर्जी प्रोवाइड करते हैं। ये केले जो है ये स्पेशली उन लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा बेनेफिशियल है जो कि फिजिकल एक्टिविटीज में इन्वॉल्व होते हैं। जैसे कि जो लोग एथलीट्स होते हैं या जो लोग जिम वगैरह करते हैं उन लोगों के लिए खासतौर से बहुत ही फायदेमंद है। अगर आयुर्वेद के नजरिए की बात करें तो केले जो होते हैं दोस्तों ये सात्विक फूड माने जाते हैं। सात्विक फूड वो होते हैं जो कि आपके माइंड और बॉडी को प्योरिटी और पॉजिटिविटी से भर देते हैं। केले को सात्विक फूड इसलिए कहा जाता है क्योंकि ये मेंटल क्लेरिटी और इमोशनल स्टेबिलिटी को इंप्रूव करते हैं। इस तरह से आप देखें तो केले आपको ना सिर्फ फिजिकल एनर्जी देते हैं बल्कि आपकी मेंटल और इमोशनल हेल्थ को भी सपोर्ट करते हैं।
6: केले के फायदे हड्डियों के लिए :
- 45 की उम्र के बाद बहुत जरूरी – इस उम्र के बाद हड्डियां कमजोर होने लगती हैं, जिससे जोड़ों में दर्द और आवाजें आना शुरू हो जाती हैं। केला हड्डियों को मजबूत बनाए रखने में मदद करता है।
- पोटैशियम से हड्डियां मजबूत होती हैं – केले में पोटैशियम होता है, जो हड्डियों की ताकत और घनत्व (बोन डेंसिटी) को बनाए रखता है, जिससे वे जल्दी कमजोर नहीं होतीं।
- कैल्शियम की कमी को रोकता है – केला शरीर में कैल्शियम के लॉस को कम करता है, जिससे हड्डियां स्वस्थ और मजबूत बनी रहती हैं।
- मैग्नीशियम हड्डियों को पोषण देता है – केले में मैग्नीशियम भी होता है, जो हड्डियों के विकास और मजबूती के लिए बहुत जरूरी होता है।
- बुढ़ापे में हड्डियों को टूटने से बचाता है – केला हड्डियों को पोषण देता है, जिससे बढ़ती उम्र में ऑस्टियोपोरोसिस (हड्डियों की कमजोरी) जैसी बीमारियों का खतरा कम होता है।
- जोड़ों के दर्द से राहत – केला खाने से हड्डियों और जोड़ों में होने वाले दर्द में भी आराम मिलता है और लचीलेपन (फ्लेक्सिबिलिटी) में सुधार होता है।
- आसानी से पचने वाला सुपरफूड – केला हल्का और जल्दी पचने वाला फल है, जो शरीर को जरूरी पोषण देकर हड्डियों की मजबूती बढ़ाता है।
- नेचुरल और सस्ता उपाय – महंगे सप्लीमेंट्स के बजाय रोज एक केला खाना एक प्राकृतिक और किफायती तरीका है हड्डियों को मजबूत बनाए रखने का।

Benefits of Banana
7: वेट मैनेजमेंट

Benefits of Banana
केला एक ऐसी चीज है जो कि वेट लॉस और वेट गेन दोनों ही गोल को अचीव करने में आपकी हेल्प कर सकता है। जी हां यह बहुत ही सरप्राइजिंग है कि यह वेट वजन को घटा भी सकता है और बढ़ा भी सकता है। पहले बात करते हैं वेट लॉस की। दोस्तों केला वेट लॉस के लिए एक बहुत ही बेनिफिशियल चीज है क्योंकि इसमें डाइटरी फाइबर होता है जो कि आपको फुल फील कराता है। जब आप फुल फील करते हैं तो आपकी ओवरऑल कैलोरी इनटेक कम होती है जो कि वेट लॉस में मदद करती है। वहीं अगर हम बात करें वेट गेन की तो केला उन लोगों के लिए भी बेनेफिशियल है जो कि हेल्दी तरीके से अपने वजन को बढ़ाना चाहते हैं। केले को अगर आप ड्राई फ्रूट्स, दही या पीनट बटर के साथ खाएंगे कंबाइन करके तो इससे आप इजीली अपने वजन को बढ़ा सकते हैं और हेल्दी तरीके से बढ़ा सकते हैं बिना किसी नुकसान के। benefits of banana यह खास तौर से उन लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा इंपॉर्टेंट है जो कि बहुत दुबले पतले हैं, जिनके गाल पिचके हुए होते हैं या फिर जिनको खाया पिया कुछ भी लगता नहीं है और वो अपना वजन बढ़ाना चाहते हैं। इस तरह से अगर आप देखें तो केला एक ऐसा वर्सेटाइल फ्रूट है जो कि आपको वेट लॉस और वेट गेन दोनों में मदद कर सकता है। डिफेंडिंग ऑन कि आप कैसे इसका सेवन करते हैं।

Benefits of Banana
केले आपके किडनी फंक्शन को यानी आपकी किडनी हेल्थ को भी सपोर्ट करते हैं। केले में पोटैशियम होता है जो कि किडनी फंक्शन को इंप्रूव करने में आपकी हेल्प करता है। पोटैशियम बॉडी में इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस को मेंटेन करता है और किडनी स्टोन के फॉर्मेशन को यानी पथरी के बनने को भी कम करता है। उसको साफ करने में बॉडी से निकलने में आपकी हेल्प करता है। यह मिनरल किडनी को हेल्दी रखने में और उनकी प्रॉपर फंक्शनिंग को इंश्योर करने में बहुत ही इंपॉर्टेंट है। और इसीलिए जब आप केले को रेगुलर तौर पर रोजाना खाते हैं तो इससे आपका किडनी फंक्शन भी इंप्रूव हो सकता है। किडनी के साथ ही दोस्तों केले आपकी हार्ट हेल्थ के लिए भी बहुत ही बेनिफिशियल होते हैं। केले हमारी बॉडी के अंदर ब्लड प्रेशर को रेगुलेट करने में मदद करते हैं। benefits of banana इसमें मौजूद पोटेशियम बॉडी के सोडियम लेवल को बैलेंस करता है जो कि ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए बहुत जरूरी है। रेग्युलर तौर पर केले को खाने से आप हाइपरटेंशन के रिस्क को काफी हद तक कम कर सकते हैं, जो कि हार्ट डिजीज और स्ट्रोक के मेजर रिस्क फैक्टर्स में से एक होता है। केले में डाइटरी फाइबर भी होता है जो कि कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में आपकी मदद करता है। फाइबर रिच फूड्स जैसे कि केला, ये आपकी बॉडी के अंदर एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को रिड्यूस करते हैं, जो कि आर्टरीज में प्लाक बिल्डअप को प्रिवेंट करता है। ये आपके हार्ट को हेल्दी और डिजीज फ्री रखने के लिए बेहद जरूरी है और इसीलिए जब आप केले को खाते हैं रेग्युलर तौर पर तो उससे आपके दिल की सेहत भी इंप्रूव होती है।
तो दोस्तों केले के कुछ मेन मेन फायदे जानने के बाद अब आइए आते हैं एक बहुत ही कॉमन सवाल पर जो अक्सर लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या डायबिटीज के मरीज केले को खा सकते हैं या फिर नहीं खा सकते। दोस्तों डायबिटिक्स को अपनी डाइट में कार्बोहाइड्रेट्स और शुगर इनटेक को बहुत ही केयरफुली मैनेज करना होता है। Benefits of Banana केले में नेचुरल शुगर और कार्बोहाइड्रेट्स होते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि डायबिटिक इसको बिल्कुल ही नहीं खा सकते हैं। केले का जो जीआई होता है वह 42 से लेकर 62 के बीच होता है। जितना ज्यादा केला पका हुआ होगा, उतना ही उसका जीआई ज्यादा होगा और जितना वो कम पका हुआ होगा, उतना ही उसका जीआई कम होगा। तो अगर आप पका हुआ केला, चित्ती वाला केला जो ज्यादा पका हुआ काला काला सा हो जाता है, वह खाते हैं तो पोटेंशियल इससे आपका जो शुगर लेवल है, बहुत तेजी से बढ़ सकता है। लेकिन अगर आप कम पका हुआ पीले वाला जो एकदम साफ सुथरा केला होता है, टाइट होता है। थोड़ा सा उसको अगर आप खाते हैं तो उससे आपकी ब्लड शुगर उतनी तेजी से नहीं बढ़ेगी। इसलिए अगर आप डायबिटिक हैं तो हमेशा कम पका हुआ केला ही खाएं। ज्यादा पके हुए केले आपको नहीं खाने हैं।
एक और सवाल जो अक्सर लोग मुझसे पूछते हैं, वह यह कि एक दिन में हमें कितने केले खाने चाहिए। तो ऐसे इसका जो जवाब है, वह आपके इंडिविजुअल हेल्थ गोल्स और बॉडी रिक्वायरमेंट के ऊपर डिपेंड करता है। लेकिन जनरली स्पीकिंग एडल्ट्स के लिए 1 से 2 केले डेली कंज्यूम करना आइडियल होता है। यह क्वांटिटी आपको सफिशिएंट विटामिंस, मिनरल्स और फाइबर प्रोवाइड करती है और वह भी बिना एक्सेस कैलोरी या फिर शुगर लेवल को इनक्रीस किए अगर आप फिजिकली एक्टिव रहते हैं जैसे की अगर आप कोई एथलीट हैं या जिम जाते हैं तो ऐसे में आप 2 से 3 केले भी कंज्यूम कर सकते हैं। क्योंकि ऐसे में आपका जो एनर्जी रिक्वायरमेंट है वह कंपैरेटिव ज्यादा होता है। Benefits बच्चों के लिए अगर बात करें तो एक बनाना डेली खाना बच्चों के लिए काफी होता है और सीनियर सिटीजंस या फिर उन लोगों की अगर बात करें जो कि बहुत ही कम फिजिकल एक्टिविटी करते हैं, हर टाइम आराम ही करते रहते हैं तो उनके लिए भी दिन में एक केला खाना ही काफी होता है। वैसे केले ही कितना दोस्तों एक और फ्रूट भी है जो कि बहुत सारे इनफैक्ट सैकड़ों हेल्थ बेनिफिट्स रखता है वो है कीवी। तो अब जब यह वीडियो हमने समाप्त कर दी है तो अगर आप चाहते हैं कीवी के बारे में और ज्यादा जानना इसके चमत्कारी फायदों के बारे में जानना तो आप यहां क्लिक करके इस वीडियो को भी देख सकते हैं। इसमें आपको कीवी के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
तो दोस्तों ये थी हमारी एक इंट्रेस्टिंग वीडियो आशा करता हूं आपको यह वीडियो जरूर पसंद आई होगी इसीलिए प्लीज इसे लाइक करें, हमारे चैनल Fitness Secret को सब्सक्राइब जरूर करें और Visit on Health Darbar
Benefits of Banana
Leave a Comment