Bigger Chest Workout – Health Darbar https://healthdarbar.com Health is Wealth Tue, 30 May 2023 11:21:30 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.1 https://healthdarbar.com/wp-content/uploads/2023/07/cropped-HealthDarbar-32x32.png Bigger Chest Workout – Health Darbar https://healthdarbar.com 32 32 How to Get Rid of Man Boobs | How to Reduce Chest Fat | सीने की चर्बी सिर्फ 7 दिन में ख़त्म करे https://healthdarbar.com/how-to-get-rid-of-man-boobs/ https://healthdarbar.com/how-to-get-rid-of-man-boobs/#respond Wed, 17 May 2023 09:26:27 +0000 https://healthdarbar.com/?p=1241

Table Contents of How to Get Rid of Man Boobs

How to Get Rid of Man Boobs, How to Reduce Chest Fat

How to Get Rid of Man Boobs

चौड़ा सीना बनाना अधिकतर पुरुषों का सपना होता है क्योंकि इससे ही आपका शरीर को बहुत अच्छा शेप मिलता है।

आपने तो देखा ही है कि चौड़ी छाती वाले जब टी-शर्ट या शर्ट पहनते हैं तो उनकी पर्सनालिटी मस्कुलर बॉडी बिल्डर की तरह उभरकर सामने आती है।

हैवी चेस्ट (Heavy Chest) के लिए जिम ट्रेनर भी खासी मेहनत कराते हैं। नए-नए एडवाइस देते हैं। हालांकि कुछ लोगों की मुराद पूरी हो जाती है तो पर कुछ लोगों की ख़्वाहिश अधूरी ही रह जाती है।और फिर वे सोचते हैं कि शायद उनके शरीर में कोई कमी है। लेकिन ऐसा नहीं है दोस्त…

कभी-कभी जब यह चेस्ट फैट के रूप में लड़कों को मैन बूब्स और ब्रेस्ट जैसा लगने लगता है तब यही ओवर डेवलप्ड चेस्ट हमारी सबसे बड़ी प्रॉब्लम बन जाता है।

आइए सबसे पहले जानते हैं ,क्या है चेस्ट फैट ?

पुरुषों के गलत रूप से बढ़े हुए चेस्ट से बॉडी इमेज खराब हो जाती है और वे शर्मिंदगी का शिकार हो जाते हैं। दरअसल बिगड़ी हुई लाइफ स्टाइल या फिर किसी अन्य कारण से पुरुषों के सीने में फैट सेल्स ज्यादा बन जाते हैं, जिससे उनका चेस्ट आगे की ओर लटकने लगता है, जो कि अच्छा नहीं लगता। इसे गायनेकोमेस्टिया (Gynecomastia) कहते हैं।

कारण ? How to Reduce Chest Fat

1. एंटी-एंड्रोजन दवाएं

2. एनाबोलिक स्टेरॉयड और एण्ड्रोजन

3. एड्स की दवाएं

4. चिंता विरोधी दवाएं

5. एंटीबायोटिक्स

6. एडीएचडी दवाएं

7. कीमोथेरेपी दवाएं

8. अल्सर की दवाएं

9. दिल की दवाएं

10. गांजे का सेवन

11. शराब का सेवन

12. हेरोइन का सेवन

13. ट्यूमर

14. लिवर सिरोसिस या फेल होना

15. किडनी फेल होना

16. कुपोषण

कुछ मैजिकल इफेक्टिव एक्सरसाइजेज (How to Reduce Chest Fat)

1- जाॅगिंग ( jogging )

How to Get Rid of Man Boobs, How to Reduce Chest Fat

How to Get Rid of Man Boobs

आप जॉगिंग को अपनी लाइफ स्टाइल का हिस्सा बना सकते हैं। जॉगिंग करने से अच्छी मात्रा में कैलोरीज खर्च होती है, जिससे शरीर में जमा चर्बी कम होती है, और बॉडी सही शेप में आने लगती है। आप रोज सुबह 20-30 मिनट जॉगिंग कर सकते हैं। अगर आप जॉगिंग नहीं कर सकते तो फिर नार्मल गति से 30-40 मिनट वॉक कर लें।

2. पुश-अप्स (Push Ups)

How to Get Rid of Man Boobs, How to Reduce Chest Fat

चेस्ट फैट कम करने की एक्सरसाइज में सबसे पहले पुश-अप्स का नाम आता है। पुश-अप्स एक फुल बॉडी वर्कआउट है, चेस्ट के साथ-साथ शोल्डर, बाइसेप्स, ट्राइसेप्स, बैक और क्वाड्स मसल्स भी मजबूत होती है। साथ ही शरीर का स्टैमिना बढ़ाने के लिए भी यह एक अच्छी एक्सरसाइज है।

कैसे करें ~

  • सबसे पहले जमीन पर मैट बिछाए और कलाई, शोल्डर व गर्दन को हिलाकर थोड़ा वार्मअप कर लें।   
  • उसके बाद पुश-अप्स पोजीशन में आ जाए।

अपने हाथों को कंधों से थोड़ा दूर रखें और पैरों को पीछे की और सीधा रखें, दोनों पैरों के बीच थोड़ी दूरी होनी चाहिए।

  • शरीर का पूरा भार हाथ के पंजों और पैरों की अंगुलियों पर होना चाहिए।
  • आपकी पोजिशन सिर से लेकर एड़ी तक एकदम सीधा होनी चाहिए और पेट टाइट होना चाहिए।
  • अब सांस लेते हुए शरीर को ऊपर उठाएं और कुछ सेकंड के लिए इस स्थिति में रहने का प्रयास करें।
  • ध्यान रहे की इस बीच शरीर का पोस्चर खराब नहीं होना चाहिए, शरीर एक सीधी रेखा में होना चाहिए।
  • सांस बाहर छोड़ते हुए शरीर को नीचे की और लाए, इस बीच आपकी नजरें सामने की और होनी चाहिए।
  • शुरुआत में आपसे जितने पुश-अप्स लगे सके उतना ही लगाए, धीरे-धीरे आगे बढ़े। 

3. बारबेल – बेंच प्रेस (Barbell bench press)

How to Get Rid of Man Boobs, How to Reduce Chest Fat

How to Reduce Chest Fat

-इसमें “बार” का मतलब रॉड होता है जिसमें दोनों तरफ अपनी सुविधा अनुसार वजन डाला जाता है.

-इस रॉड को बीच से बराबर दूरी से पकड़े (ग्रीप) जिससे यह एक तरफ ऊंची या नीची न हो.

बेंच पर लेट जाए और रॉड को उठाकर चेस्ट की सीधाई में रखें.

-इस रॉड को चेस्ट पर छूना है और ऊपर की ओर उठाते हुए कोहनी सीधी करनी है.

ध्यान रहें कि जब कोहनी सीधी हो उस समय सांस लेनी है और छोड़नी है.

-ऐसा हर रेपीटेशन के बाद करना है.

-इसकी 10 रेपीटेशन और 3 सेट करें.

रॉड को चेस्ट की तरफ लाते हुए थोड़ा स्लो लाए और वापस ऊपर की तरफ थोड़ी तेजी से जा सकते है.

4. पुल अप्स ( Pull Ups )- How to Reduce Chest Fat

How to Get Rid of Man Boobs, How to Reduce Chest Fat

How to Reduce Chest Fat

: अपने पैरों को खोलकर बिल्कुल सीधे खड़े हो जाएं। अपने दोनों हाथों को ऊपर कर किसी मजबूत चीज को पकड़ लें। आपके दोनों हाथ बिल्कुल खुले होने चाहिए और आपके पंजे आपके फेस की तरफ होने चाहिए।

: अपने हाथों से जोर लगाएं और पैरों को जमीन पर से ऊपर उठाएं। अपने कंधों को ऊपर ले जाएं और उसी स्थिति में रहें।

: अपने शरीर की ऊपर की मांसपेशियों का इस्तेमाल कर अपनी छाती (man boobs) को बार तक छुआएं। ऐसा तब तक करें जब तक आपकी छाती बार को नहीं छूती है।

: हाथों को ढीला छोड़ें और वापस से उसी स्थिति में आएं।

Some Others Exercises

:- स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज (stretching exercises)

:- रनिंग (running)

:- साइकिलिंग (cycling)

:- स्विमिंग (swimming)

:- डांसिंग (dancing)

:- सीढ़ियाॅं उतरना चढ़ना (stairs up and down)

इसके साथ ही ध्यान रखें कि

How to Reduce Chest Fat

 समय पर नींद सोना और जागना, अपनी डाइट में हरी पत्तेदार सब्जियों और ताजे फलों को शामिल करना, रोजाना सुबह और शाम हल्का-फुल्का व्यायाम करना, शराब, सिगरेट या दूसरी नशीली चीजों के सेवन से बचना शामिल है। इन एक्सरसाइजस को अपने डेली रूटीन में शामिल करने के साथ-साथ ही जीवनशैली और घरेलू उपचार आपको इस समस्या से निपटने में मदद कर सकते हैं:

:- अत्यधिक शराब का सेवन न करना।

:- अपने दैनिक आहार में सोया से भोजन का उपयोग न करें।

तो दोस्तों इन्हें अपने लाइफस्टाइल में शामिल कर सकते हैं। लेकिन शुरुआत में आपको गलत तरीके से इसे करने से बचना चाहिए ।  तो फिर देर किस बात की है हो जाइए शुरू …! उम्मीद है कि आज कि यह वीडियो आपके लिए बहुत ही ज्यादा इफेक्टिव और इनफॉर्मेटिव रही होगी और कुछ ना समझने की तो गुंजाइश ही नहीं छोड़ी गई है … लेकिन फिर भी किसी भी तरह की कन्फ्यूजन अगर आपके मन में हो तो आप वीडियो के कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना प्रश्न हमसे पूछ सकते हैं या फिर हमारे इंस्टाग्राम के पेज को फॉलो करके हमें डीएम भी कर सकते हैं हमारी एक्सपर्ट टीम के द्वारा आपको जल्द से जल्द सभी कन्फ्यूजन का सलूशन आपको दिया जाएगा।

तो दोस्तों ये थी हमारी एक इंट्रेस्टिंग वीडियो आशा करता हूं आपको यह वीडियो जरूर पसंद आई होगी इसीलिए प्लीज इसे लाइक करें, हमारे चैनल Fitness Secret को सब्सक्राइब जरूर करें और Visit on Health Darbar

How to Reduce Chest Fat
]]>
https://healthdarbar.com/how-to-get-rid-of-man-boobs/feed/ 0 सीने की चर्बी सिर्फ 7 दिन में ख़त्म करे | How to Get rid of Man Boobs | Chest fat Burning Workout nonadult
Chest Workout with Dumbbells | 4 Easy Exercises for Chest Workout https://healthdarbar.com/chest-workout-with-dumbbells/ https://healthdarbar.com/chest-workout-with-dumbbells/#respond Wed, 17 May 2023 09:23:10 +0000 https://healthdarbar.com/?p=1238

Table Contents of Chest Workout with Dumbbells

दोस्तों, हर बार की तरह फिटनेस सीक्रेट ने जिस तरह 24/7 ओवर हर मौसम में आपका साथ देता है तो सर्दियों के आने के साथ ही आप को अकेला कैसे छोड़ दें ..? हमारे बहुत से सब्सक्राइबर जो कि सर्दियों में एक हेल्दी चेस्ट वकआउट के बारे में जानना चाहते थे आज स्पेशली यह ऐसे ही लोगों के लिए डेडिकेटेड है ..!

1. DUMBBELL PRESS

 

ये काफी कारगर वर्कआउट है, जो कि आपके चेस्ट को सही शेप देने में सबसे अहम योगदान देती है। ये आपके सेंटर चेस्ट पर काफी अधिक लोड डालता है लेकिन इसे करते समय ध्यान दें कि आप उतने ही वजन को लिफ्ट करें जितना आप आसानी से उठा सकें।

कैसे करें …?

डंबल प्रेस करना काफी आसान है सभी लोग इसके बारे में जानते ही होंगे लेकिन फिर भी इसकी बारीकियां जानना भी जरूरी है। नहीं तो आप कितना ही हैवी वेट उठा लें और कितने भी रेप्स लगा लें आपको कोई अधिक इफेक्ट समझ नहीं आएगा।

डंबल प्रेस में ब्रिदिंग का अहम रोल होता है इसलिए वेट नीचे लाते समय सांस अंदर ही रखें और ऊपर ले जाने के बाद ही सांस छोड़ें।

पीठ के बल एक फ्लैट बेंच पर लेट जाएं।

ओवरहैंड ग्रिप के साथ डंबल पकड़ें.।

डंबल के साथ दोनों हाथों को छाती के समानांतर लेकर आएं और कुछ सेकेंड के लिए ऐसे ही रोकें। यह एक रैप है।

यदि आप एक बिगेनर हैं तो इसके तीन सेट यदि आप एक इंटरमीडिएट है तो उसके चार सैट्स और यदि आप एडवांस लेवल में आ चुके हैं तो इसके 5 सेप 60 सेकंड के अंतराल में 10-12 के रेप्स में लगा सकते हैं ।

 यह इन सर्दियों में आपकी चेस्ट की अपर पेक्टोरिलिस मेजर मसल को टारगेट करेगा और उसे मस्कुलर बनाने में भी मदद करेगा ।

2. CHEST DIPS

चेस्ट को सही शेप में लाने वाली एक्सरसाइज का नाम है ‘चेस्ट डिप्स’ (Chest Dips) एक्सरसाइज।

इस एक्सरसाइज से चेस्ट को अच्छी शेप मिलती है और आपकी पर्सनैलिटी उभरकर सामने आती है।

यह एक कम्पाउंड एक्सरसाइज है, जिसे बॉडी वेट से किया जाता है। एडवांस लेवल के एथलीट्स कमर में वेट डालकर यह एक्सरसाइज करते हैं। इससे आप सीने (Chest), कंधों (Shouder), पीठ (Back) और ट्राइसेप्स (Triceps) मसल्स पर काम करते हैं।

प्राइमरी मसल्स पेक्टोरल माइनर  (Pectorals Minor) यानी इनर चेस्ट ही होता है। इसके बाद बाकी सभी मसल्स सेकेंडरी होते हैं।

कैसे करें …?

इस एक्सरसाइज को करने के लिए अधिक इक्युपमेंट की जरूरत नहीं होती। इसके लिए असिस्टेड डिप मशीन (Assisted Dip Machine) या दो पैरलर बार, जो स्थिर हों उनकी आूवश्यकता होती है।

घर में इन एक्सरसाइज को करने के लिए आप लॉन्ग बैक वाली दो चेयर भी यूज कर सकते हैं। जिन्हें एक-दूसरे के विपरीत रखकर इस एक्सरसाइज को किया जा सकता है।

इसे करने से पहले वॉर्मअप करना न भूलें। अब मशीन के लेवर्ड प्लेटफॉर्म पर खड़े हों या घुटने मोड़ें। मशीन के हैंडल को सीधी कोहनी के साथ पकड़ें और ब्रीदिंग नॉर्मल रखें।

पीठ को बिना मोड़े खुद को नीचे लेकर जाएं। हो सके तो फोरऑर्म और बाइसेप्स के बीच 90 डिग्री का एंगल बना सकते हैं।

नीचे आने पर चेस्ट के दोनों तरफ स्ट्रेच आएगा और 1 सेकेंड होल्ड करने के बाद वापस से नॉर्मल पॉजिशन में आएं। ये आपका 1 रेप्स कहलाएगा।

शुरुआत में कम से कम 8 से 10 रेप्स करें, जिससे आपका शरीर फोकस करे और मसल्स पर टेंशन क्रिएट होती रहे। 8-10 रेप्स के बाद अगला सेट करने से पहले 1 मिनट रेस्ट करें। धीरे-धीरे आपको इसकी आदत पड़ती जाए तो हर हफ्ते हल्का-हल्का वजन एड करते जाएं।

दोस्तों आगे बढ़ने से पहले अगर आप हमारे चैनल पर नहीं है और अगर आपने अभी तक हमारे चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो रेड बटन दबाकर सब्सक्राइब करना ना भूले और साथ ही आगे आने वाली वीडियोस को सबसे पहले देखने के लिए बैल आइकन को दबाना ना भूले ताकि आप रह सके फिटनेस सीक्रेट के साथ दुनिया से एक कदम आगे …!

3. DUMBBELL DECLINE PRESS

यदि आप एक वैगनर हैं तो इसके 3 सेट यदि आप एक इंटरमीडिएट है तो इसके चार सेट और अगर आप इसे करते-करते एडवांस लेवल में आ चुके हैं तो इसके 5 सेट 60 सेकंड के अंतराल में 8 से 12 रेप्स लगा सकते हैं।

यह आपकी चेस्ट की पेक्टोरियलइस मेजर लोअर मसल को टारगेट करती है। इसे करने के लिए,

~ अपनी जिम की डिक्लाइन बेंच पर एडजस्ट हो कर लेट जाएं ।

~ दोनों हाथों में डबल पर टाइटली ग्रिप बनाएं ।

~ कोहनियों को फोल्ड करते हुए इन हाथों को क्लोज अप एंड ओपन हाफ डाउन के मोशन में चलाएं।

इन सर्दियों में इस एक्सरसाइज को अपनी रूटीन में शामिल करने भर से आप कड़कड़ाती ठंड में भी एक गर्माहट का अहसास करेंगे और इन दा एंड हाफ को मिलेंगे कुछ मैजिकल रिजल्ट्स ।

 4. MIDDLE CABLE FLY

कैसे करें …?

इसे करने के लिए अपनी जिम की वेटेड केवल रोप मशीन के साथ जस्ट हो जाए दोनों ओर की केवल रोग को ओपन साइड मोशन से क्लोज फ्रंट मोशन में लाने के लिए इसे फ्रंट साइड से आगे की ओर ड्रैग करें।

यह एक्सरसाइज आपकी लोअर पेक्टोरियलएसस मेजर मसल्स को टारगेट करती है और उसे इस बार की सर्दियों में मस्कुलर बनाकर आपके लुक को निखारने का काम भी बखूबी जानती है।

यदि आप एक वैगनर हैं तो इसके 3 सेट यदि आप एक इंटरमीडिएट है तो इसके चार सेट और अगर आप इसे करते-करते एडवांस लेवल में आ चुके हैं तो इसके 5 सेट 60 सेकंड के अंतराल में 8 से 12 रेप्स लगा सकते हैं।

तो दोस्तों ये थी हमारी एक इंट्रेस्टिंग वीडियो आशा करता हूं आपको यह वीडियो जरूर पसंद आई होगी इसीलिए प्लीज इसे लाइक करें, हमारे चैनल Fitness Secret को सब्सक्राइब जरूर करें और Visit on Health Darbar

4 Easy Exercises for Chest Workout
]]>
https://healthdarbar.com/chest-workout-with-dumbbells/feed/ 0 इन सर्दियों में तेज़ी से बनाओ चौड़ा सीना | How to Get Bigger Chest | Chest Workout Kaise Karen nonadult
Chest Workout At Home for beginners | 8 Easy Exercises for Chest Workout https://healthdarbar.com/chest-workout-at-home-for-beginners/ https://healthdarbar.com/chest-workout-at-home-for-beginners/#respond Wed, 17 May 2023 09:19:32 +0000 https://healthdarbar.com/?p=1235

Table Contents of Chest Workout At Home for beginners

Chest Workout At Home for beginners

Chest Workout At Home for beginners

दोस्तो इस दुनिया में हर किसी को लगता है कि Bigger Cheast बनाने के लिए हैवी लिफ्टिंग करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। यह बात सही भी है, लेकिन आप किसी इक्विपमेंट की मदद लिए बिना ही अपनी खुद की बॉडी वेट से अपनी बॉडी पर मास और साइज build भी कर सकते हैं बस उसके लिए आपको अपनी एक्सरसाइज में टाइम Undertension के साथ साथ Holds और Repetation इनक्रीज करने की जरूरत है, क्योंकि इससे आपकी बॉडी का इंटर्नल मसल फाइबर tier और ब्रेक होता है जिसकी वापसी रिपेयर होने पर आपकी मसल सेल्स की साइज बढ़ जाती है जो आपकी मसल्स को काफी ज्यादा बड़ी और मजबूत बना देती है। इस वीडियो में हम आपको जो Home Cheast Workout बताने वाले हैं वो आपकी अपर, मिडिल, लोवर ,इनर और आउटर चेस्ट सभी को कवर करके आपको एक Bigger और वेल डिफाइन चेस्ट देगा। इस होम चेस्ट Workout की पहली एक्सरसाइज है।

नाइटी डिग्री होल्ड – Chest Workout At Home for beginners

Chest Workout At Home for beginners

दोस्तों नाइटी डिग्री होल्ड एक isomative पोजीशन है जो कि बहुत ही शानदार तरीके से हमारी मसल build करती है क्योंकि इससे हमारी मसल्स में बहुत ही ज्यादा ब्लड पंप होता है जो Bigger चेस्ट बनाने में कारगर है। इस एक्सरसाइज को करने के लिए हमें अपनी मसल को कॉन्ट्रैक्ट करते हुए अपनी होल्डिंग पोजीशन को नाइटी डिग्री पर मेनटेन करना पड़ता है वो भी 15 सेकंड के लिए। अगर आप उन लोगों में से हो जिनके लिए 15 सेकंड होल्ड करना भी मुश्किल है तो आप 5 सेकंड के तीन सेट लगाकर इसे पूरा कर सकते हैं। अब अगर इसके Form की बात करें तो उसे सही रखने के लिए सबसे पहले आपको पुशअप्स पोजीशन में आना होगा जिसके बाद हल्का से नीचे होते हुए और कोर को टाइट करके आगे की तरफ झुकते हुए आपको अपने पैरों को हवा में लिफ्ट करना होगा। शुरूआत में अगर इतना भी नहीं हो रहा। आप से तो कोशिश करें कि अपने पैरों का कम से कम सपोर्ट लें लेकिन कोशिश आपको यही करनी है कि आप अपने पैरों को हवा में रखें जिसके बाद यह एक्सरसाइज पूरी हो जाएगी।

Archer पुशअप्स – Chest Workout At Home for beginners

Chest Workout At Home for beginners

Archer पुशअप्स कोई आसान एक्सरसाइज तो नहीं है पर थोड़ी कोशिश से इसे अंजाम दिया जा सकता है। यह एक्सरसाइज आपकी होल चेस्ट को Build करने में मदद करती है साथ ही इससे आपकी बॉडी का ज्यादा मसल फाइबर break होता है। इसे करने के लिए आपको Wide पुशअप पोजीशन में आना होगा जिसके बाद एक हाथ पर डाउन होते हुए दूसरे हाथ को फुल स्ट्रेच करना होगा । दोस्तों क्यूंकि यह एक्सरसाइज दोनों हाथों से अलग अलग की जाती है इसलिए इसमें एक हाथ से सिर्फ 10 रैप लगाने की जरूरत है यानी दोनों साइड दस दस रैप लगाने हैं ।


रेग्युलर पुशअप्स – Chest Workout At Home for beginners

जिसे अंजाम देना ज्यादा कठिन नहीं है और वो भी तब जब आप अपनी Workout की शुरुआत कर रहे हों। पुशअप्स न सिर्फ आपकी चेस्ट की स्ट्रेंथ को बढ़ाते हैं, बल्कि इन्हें ठीक तरह से लगाने पर आपकी चेस्ट में डेफिनिशन भी आती है। वैसे तो ज्यादातर लोग पुशअप्स लगा लेते हैं पर कई बार लोगों को इनका सही Form मालूम नहीं होता जिस कारण इनका इफेक्ट उनकी बॉडी पर नहीं दिखता। वेल सही पुशअप्स लगाने के लिए आपको सबसे पहले अपनी कोर को टाइट करना होता है उसके बाद हमें अपनी हील से लेकर शोल्डर तक बॉडी को Straight रखते हुए हल्का सा आगे होते हुए जमीन की तरफ नीचे झुकना होता है उसके बाद फिर से ऊपर आना होता है Home चेस्ट वर्कआउट के दौरान हमें कम से कम पुशअप्स के 20 रैप लगाने की जरूरत है, क्योंकि ज्यादा रैप लगाकर ही हमारी बॉडी का मसल फाइबर ब्रेक होता है जो कि सॉलिड मसल्स बनाने के लिए जरूरी है।


एक्सक्लूसिव नेगेटिव पुशअप्स – Chest Workout At Home for beginners

Exclusive Negative पुशअप्स चेस्ट बिल्ड करने के हिसाब से एक बहुत ही killer एक्सरसाइज मानी जाती है क्योंकि इसकी मदद से न सिर्फ आपकी पूरी चेस्ट train होती है बल्कि चेस्ट की Petro मसल par भी इसका अच्छा खासा प्रभाव देखने को मिलता है। इसे पूरा करने के लिए आपको पुशअप्स पोजीशन में आकर रेग्युलर पुशअप्स की तरह ही डाउन आना होगा। पर रेगुलर पुशअप्स से बहुत ही ज्यादा धीरे क्यूंकि ये धीरे धीरे नीचे जाने से ही आपकी चेस्ट ज़बरदस्त तरीके से कॉन्ट्रैक्ट होगी। एक बार डाउन हो जाने के बाद आपको तुरंत ही जमीन पर प्रेशर डालते हुए फुल स्पीड से वापस ऊपर आना होगा, जिससे कि आपकी हथेली तक हवा में ऊपर उठ जाए। दोस्तो इसी तरह से 10 रैप पूरे हो जाने के बाद आपकी यह एक्सरसाइज़ खत्म हो जाएगी जिसके बाद आपको अपनी चेस्ट में ज़बरदस्त Pump महसूस होगा।


पुशअप्स इनर सर्कल – Chest Workout At Home for beginners

8 Easy Exercises for Chest Workout

यह एक्सरसाइज चेस्ट के लिए बहुत ही कारगर एक्सरसाइज मानी गई है, क्योंकि इससे आपकी आउटर चेस्ट और इनर चेस्ट दोनों के ऊपर अच्छा खासा प्रभाव पड़ता है जैसे चेस्ट में डेफिनिशन आती है। इस एक्सरसाइज को अंजाम देने के लिए सबसे पहले आपको अपना Core टाइट करते हुए पुशअप्स में आना होगा और फिर अपनी चेस्ट मसल्स को कॉन्ट्रैक्ट करते हुए दोनों तरफ 8 Hard Raps लगाने होंगे। ये एक्सरसाइज रेगुलर और डायमंड पुशअप्स का मिश्रण है जिस वजह से each साइड लगने वाला एक रैप रेगुलर पुशअप्स का होगा । उसके बाद वाला रैप डायमंड पुशअप्स का जिससे आपकी आउटर और इनर दोनों चेस्ट train हो जाएगी ।


Incline डायमण्ड पुशअप्स – Chest Workout At Home for beginners

Chest Workout At Home for beginners

8 Easy Exercises for Chest Workout

Incline डायमण्ड पुशअप्स एक्सरसाइज एक बहुत ही ज़बरदस्त एक्सरसाइज़ है जिसे अगर सही तरीके से किया जाए तब ही न सिर्फ हमारी अपर चेस्ट बल्कि शोल्डर्स बिल्ड करने में भी मदद करती है। इस एक्सरसाइज़ का प्रभाव चेस्ट की pectoralis major नाम की मसल्स के ऊपर पड़ता है, जो के हमारे अपर पैक्स में होती है। ये एक बहुत ही आसान सी एक्सरसाइज है जिसे अंजाम देने के लिए आपको किसी ऊंची जगह पर अपने हाथों को जोड़कर डायमंड पुशअप पोजीशन में आना होगा। इसके बाद चेस्ट build करने के लिए आपको उसी उंचाई पर डायमंड पुशअप्स से कम से कम 20 रैप लगाने होंगे क्योंकि तभी आपका मसल फाइबर tier और ब्रेक होगा


एलिवेटिड पुशअप्स – Chest Workout At Home for beginners

Chest Workout At Home for beginners

8 Easy Exercises for Chest Workout

एलिवेटिड पुशअप्स भले ही एक कठिन एक्सरसाइज हो पर Bigger cheast build करने के लिए इस एक्सरसाइज को सबसे ज्यादा कारगर माना गया है क्योंकि इस एक्सरसाइज का सीधा प्रभाव आपके अपर पैक्स और लोवर चेस्ट के ऊपर पड़ता है। इसे लगाने के लिए आपको अपने पैरों को किसी एलिवेटिड या कहें तो ऊंची जगह पर रखकर अपने हाथों को पुशअप्स पोजीशन में जमीन पर रखना होगा। जिसके बाद पुशअप्स की तरह ही आपको इससे कम से कम 20 raps पूरे करने होंगे क्योंकि तभी आपकी मसल्स ब्रेक होंगी और आपकी चेस्ट पंप होगी।


सिंगल पुशअप – Chest Workout At Home for beginners

Chest Workout At Home for beginners

8 Easy Exercises for Chest Workout

दोस्तो इन सभी एक्सरसाइजेज के पूरे हो जाने के बाद अब जो आखिरी एक्सरसाइज बचती है वह है सिंगल पुशअप एक्सरसाइज़ जिसमें आपको एक मिनट में सिर्फ एक पुशअप लगाकर इस एक्सरसाइज को खत्म करना है। दोस्तो यह एक्सरसाइज आपकी होल चेस्ट मसल को टारगेट करती है साथ ही इससे आपका ज्यादा मसल फाइबर tier और टाइम undertension इनक्रीज होता है जो कि Bigger and वेल डिफाइन Cheast Build करने के लिए काफी जरूरी है। यह एक्सरसाइज देखने में भले ही रेग्युलर पुशअप्स जैसी है पर जब आप पूरी तरह से थक जाने के बाद इसे perform करते हों तो यह बहुत ही ज्यादा कठिन बन जाती है क्यूंकि पुशअप्स पोजिशन में 30 सेकंड तक डाउन जाना और फिर 30 सेकंड में वापस up आना अंत में बेहद मुश्किल काम है। इन एक्सरसाइज को आप हफ्ते में दो दिन कर सकते हो और धीरे धीरे अपनी टाइमिंग और reputation बढ़ाने की कोशिश करते रहें। जब भी आप को ये एक्सरसाइज ईजी लगने लगे तो आपको इन्हें कठिन बनाने के लिए टाइमिंग और रेपुटेशन को बढ़ा देना है

तो दोस्तों ये थी हमारी एक इंट्रेस्टिंग वीडियो आशा करता हूं आपको यह वीडियो जरूर पसंद आई होगी इसीलिए प्लीज इसे लाइक करें, हमारे चैनल Fitness Secret को सब्सक्राइब जरूर करें और Visit on Health Darbar

]]>
https://healthdarbar.com/chest-workout-at-home-for-beginners/feed/ 0 घर पर चौड़ा सीना कैसे बनाएं | Upper, Middle and Lower Chest Workout At Home for beginners nonadult
How to Make Broad Chest | 6 Best Chest Workout at Home https://healthdarbar.com/6-best-chest-workout-at-home/ https://healthdarbar.com/6-best-chest-workout-at-home/#respond Wed, 17 May 2023 09:10:47 +0000 https://healthdarbar.com/?p=1232

Table Contents of How to Make Broad Chest

6 Best Chest Workout at Home

चौड़ा सीना बनाना अधिकतर पुरुषों का सपना होता है क्योंकि इससे ही आपका शरीर को बहुत अच्छा शेप मिलता है। आपने तो देखा ही है कि चौड़ी छाती वाले जब टी-शर्ट या शर्ट पहनते हैं तो उनकी पर्सनालिटी मस्कुलर बॉडी बिल्डर की तरह उभरकर सामने आती है।

हैवी चेस्ट (Heavy Chest) के लिए जिम ट्रेनर भी खासी मेहनत कराते हैं। नए-नए एडवाइस देते हैं। हालांकि कुछ लोगों की मुराद पूरी हो जाती है तो पर कुछ लोगों की ख़्वाहिश अधूरी ही रह जाती है। और फिर वे सोचते हैं कि शायद उनके शरीर में कोई कमी है। लेकिन ऐसा नहीं है दोस्त…

चेस्ट बढ़ाने की अपनी साइंस है। यदि आप सही तरीके से कुछ एक्सरसाइज टिप्स फॉलो करेंगे तो रिप्ड चेस्ट (Ripped Chest) पा सकते हैं।

DUMBBELL PRESS

 

ये काफी कारगर वर्कआउट है, जो कि आपके चेस्ट को सही शेप देने में सबसे अहम योगदान देती है। ये आपके सेंटर चेस्ट पर काफी अधिक लोड डालता है लेकिन इसे करते समय ध्यान दें कि आप उतने ही वजन को लिफ्ट करें जितना आप आसानी से उठा सकें।

कैसे करें …?

डंबल प्रेस करना काफी आसान है सभी लोग इसके बारे में जानते ही होंगे लेकिन फिर भी इसकी बारीकियां जानना भी जरूरी है। नहीं तो आप कितना ही हैवी वेट उठा लें और कितने भी रेप्स लगा लें आपको कोई अधिक इफेक्ट समझ नहीं आएगा।

डंबल प्रेस में ब्रिदिंग का अहम रोल होता है इसलिए वेट नीचे लाते समय सांस अंदर ही रखें और ऊपर ले जाने के बाद ही सांस छोड़ें।

  • पीठ के बल एक फ्लैट बेंच पर लेट जाएं।
  • ओवरहैंड ग्रिप के साथ डंबल पकड़ें.।
  • डंबल के साथ दोनों हाथों को छाती के समानांतर लेकर आएं और कुछ सेकेंड के लिए ऐसे ही रोकें। यह एक रैप है।

यदि आप एक बिगेनर हैं तो इसके तीन सेट यदि आप एक इंटरमीडिएट है तो उसके चार सैट्स और यदि आप एडवांस लेवल में आ चुके हैं तो इसके 5 सेप 60 सेकंड के अंतराल में 10-12 के रेप्स में लगा सकते हैं ।

 यह आपकी चेस्ट की अपर पेक्टोरिलिस मेजर मसल को टारगेट करता है और उसे मस्कुलर बनानी में भी मदद करता है ।

DUMBBELL LOW TO HIGH FLYS

डंबल लो टू हाई फ्लाइस आपकी चेस्ट की दायीं और बायीं पेक्टोरिअल मसल्स को मस्कुलर बनाने के लिए प्रभावशाली एक्सरसाइज होती है। लेकिन इसका अभ्यास करने का सही तरीका आना बहुत जरुरी है, नहीं तो आपकी मेहनत का कोई फायदा नहीं होगा।

कैसे करें …?

  • किसी फ्लैट बेंच पर कमर के बल लेट जाएं और दोनों हाथों में अपनी क्षमतानुसार डंबल लें ।
  •  दोनों डंबल को अपनी जांघों पर टिकाएं रखें और हथेलियों को एक-दूसरे के सामने की तरफ रखें।
  •  अब जांघों की सहायता से दोनों डंबल को एक साथ उठाकर कंधों के ऊपर लेकर आएं।
  • इसके बाद डंबल को कंधों के बराबर चौड़ाई पर रखें और दोनों हथेलियों को आमने-सामने रखें। अब डंबल को ऊपर की तरफ उठाएं और रुक जाएं, यही स्थिति डंबल फ्लाई की शुरूआती पोजीशन होती है।
  • अपनी कोहनियों को थोड़ा सा मोड़ लें, ताकि डंबल का प्रभाव बाइसेप्स पर नहीं छाती पर पड़ने लगे।
  • अब दोनों हाथों को उनकी दिशा में नीचे की ओर लाते रहें, जबतक कि आपकी छाती में खिंचाव महसूस ना होने लगे।
  • डंबल को नीचे लाते हुए अंदर की तरफ सांस लें।
  •  ध्यान रखें कि इस मूवमेंट को करते हुए आपकी कोहनियों की स्थिति बिल्कुल स्थिर रहे।
  • इसके बाद छाती की पेक्टोरिअल मसल्स को सिकोड़ते हुए हाथों को शुरूआती पोजीशन में ले जाएं और सांस को बाहर छोड़ें।
  • डंबल को छाती के ऊपर की ओर रखते हुए एक सेकेंड रूकें और फिर से नीचे लाए।

यदि आप एक बिगेनर हैं तो इसके तीन सेट यदि आप एक इंटरमीडिएट है तो उसके चार सैट्स और यदि आप एडवांस लेवल में आ चुके हैं तो इसके 5 सेप 60 सेकंड के अंतराल में 10-12 के रेप्स में लगा सकते हैं ।

हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए हेल्दी बॉडी जरूरी है। अगर आप भी अपनी बॉडी और लाइफस्टाइल हेल्दी रखना चाहते हैं तो हमारे चैनल Fitness Secret को सब्सक्राइब करके बेल आइकन जरूर Press कर दें।

CHEST DIPS

चेस्ट को सही शेप में लाने वाली एक्सरसाइज का नाम है ‘चेस्ट डिप्स’ (Chest Dips) एक्सरसाइज।

इस एक्सरसाइज से चेस्ट को अच्छी शेप मिलती है और आपकी पर्सनैलिटी उभरकर सामने आती है।

यह एक कम्पाउंड एक्सरसाइज है, जिसे बॉडी वेट से किया जाता है। एडवांस लेवल के एथलीट्स कमर में वेट डालकर यह एक्सरसाइज करते हैं। इससे आप सीने (Chest), कंधों (Shouder), पीठ (Back) और ट्राइसेप्स (Triceps) मसल्स पर काम करते हैं।

प्राइमरी मसल्स पेक्टोरल माइनर  (Pectorals Minor) यानी इनर चेस्ट ही होता है। इसके बाद बाकी सभी मसल्स सेकेंडरी होते हैं।

कैसे करें …?

  • इस एक्सरसाइज को करने के लिए अधिक इक्युपमेंट की जरूरत नहीं होती। इसके लिए असिस्टेड डिप मशीन (Assisted Dip Machine) या दो पैरलर बार, जो स्थिर हों उनकी आूवश्यकता होती है।
  • घर में इन एक्सरसाइज को करने के लिए आप लॉन्ग बैक वाली दो चेयर भी यूज कर सकते हैं। जिन्हें एक-दूसरे के विपरीत रखकर इस एक्सरसाइज को किया जा सकता है।
  • इसे करने से पहले वॉर्मअप करना न भूलें। अब मशीन के लेवर्ड प्लेटफॉर्म पर खड़े हों या घुटने मोड़ें। मशीन के हैंडल को सीधी कोहनी के साथ पकड़ें और ब्रीदिंग नॉर्मल रखें।
  • पीठ को बिना मोड़े खुद को नीचे लेकर जाएं। हो सके तो फोरऑर्म और बाइसेप्स के बीच 90 डिग्री का एंगल बना सकते हैं।
  • नीचे आने पर चेस्ट के दोनों तरफ स्ट्रेच आएगा और 1 सेकेंड होल्ड करने के बाद वापस से नॉर्मल पॉजिशन में आएं। ये आपका 1 रेप्स कहलाएगा।
  • शुरुआत में कम से कम 8 से 10 रेप्स करें, जिससे आपका शरीर फोकस करे और मसल्स पर टेंशन क्रिएट होती रहे। 8-10 रेप्स के बाद अगला सेट करने से पहले 1 मिनट रेस्ट करें। धीरे-धीरे आपको इसकी आदत पड़ती जाए तो हर हफ्ते हल्का-हल्का वजन एड करते जाएं।

देखने  को मिलेंगे कुछ लाजवाब फायदे~

~ चेस्ट डिप्स एक्सरसाइज से चेस्ट मसल्स डेवलप होते हैं और उनमें ताकत बढ़ती है। इस एक्सरसाइज में एक से अधिक मसल्स शामिल होते हैं। इसलिए शोल्डर और ट्राइसेप्स पर काफी टेंशन क्रिएट होती है।

~ इस एक्सरसाइज में अपनी क्षमता के अनुसार वजन एड कर सकते हैं, जिससे अधिक स्ट्रेच आता है।

~ इस एक्सरसाइज को करने से चेस्ट में साइड कटिंग अच्छी आती है, जिससे टी-शर्ट या शर्ट पहनने पर अच्छी फिजीक दिखती है।

~ इस एक्सरसाइज को करने से पुश एक्टिविटी इम्प्रूव होती है, जिसका उपयोग आप रोजमर्रा में करते हैं।

~ शरीर को बैलेंस करने में इस एक्सरसाइज से हेल्प मिलती है क्योंकि इसमें नॉर्मल पॉजिशन में आपके शरीर का वजन हाथों पर होता है।

बस बनाए रखें कुछ सावधानियां~

~ इस एक्सरसाइज को करते समय कई लोग अपनी बैक को बैंड कर लेते हैं, जो कि गलत है। इसलिए इस एक्सरसाइज के दौरान अपनी बैक को सीधा ही रखें।

~ अपने शरीर को नीचे ले जाएं तो देखें कि कंधे कान के पास न आएं। ऐसा करेंगे तो शोल्डर पर अधिक लोड आएगा और चेस्ट पर कम टेंशन क्रिएट होगी।

~ कई लोग इसे करते समय इतना नीचे चले जाते हैं कि उन्हें ऊपर आने में अधिक ताकत लगती है जिससे जल्दी थक जाते हैं। इसलिए 90 डिग्री के एंगल तक ही झुकें।

~ ऊपर आने पर एल्बोज को लॉक न करें नहीं तो उनमें झटका आ सकता है। सिर को नीचे की तरफ रखने की बजाए नॉर्मल पोजिशन में ही रखेंगे तो गर्दन पेन से बच सकेंगे।

INCLINE PUSH UP

यदि आपके लिए सामान्य पुश अप करना मुश्किलों भरा होता है या इसे करते वक्त आपको ऊपर-नीचे जाने में भारी मशक्कत करनी पड़ती है, तो ऐसे में इनक्लाइन पुश अप आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित होगी। आप आसानी से दीवार, टेबल या कुर्सी की मदद से इनक्लाइन पुशअप की एक्सरसाइज कर सकते हैं।

सामान्य इनक्लाइन पुशअप की एक्सरसाइज बेंच, टेबल या 3 फिट ऊंची किसी मजबूत चीज की मदद से की जा सकता है।

इनक्लाइन पुश अप करने का सही तरीका~

  • आप बेंच, टेबल या बेड के किनारे के सामने खड़े हो जाएं। बेंच के किनारों पर अपने दोनों हाथों को हल्का सा फैलाकर रखें, इनकी चौड़ाई कंधों से थोड़ी ज्यादा होनी चाहिए। इसमें आपकी कोहनी जकड़ी (कसी) हुई नहीं होनी चाहिए। अपने पैरों को इस तरह रखें, जिससे आपका शरीर पूरी तरह एक सीधी रेखा में हो।
  • धीरे-धीरे अपनी कोहनियों को मोड़िए और छाती को बेंच के पास लेकर जाइये। ऐसा करते वक्त आपका शरीर एकदम स्थिर और सीधा होना चाहिए।
  • इसके बाद अपने शरीर को बेंच से पीछे की तरफ करिए। ऐसा आपको जब तक करना है तब तक कि आपकी कोहनियां एकदम सीधी न हो जाएं। ध्यान रहे इन्हें सीधा करते वक्त आपको इन्हें लॉक (जकड़ना) नहीं है। जब आप ऊपर की तरफ आ जाएं तब सांस को छोड़िये।
  • ऐसा आपको धीरे-धीरे लगातार करना है। आपको कम से कम इसे 15 बार दोहराना है। ऐसा आपको 3-4 बार करना है।

साथ ही ध्यान रखें इन बातों का~

~ पुश अप करते वक्त आपका शरीर बिलकुल भी टेढ़ा या हिलना नहीं चाहिए।

~ आपको घुटनों या हिप्स को मोड़ना नहीं है। पैर के अंगूठे से लेकर सिर तक एक सीधी रेखा होनी चाहिए। यदि इस पॉश्चर को बनाने में आपको परेशानी होती है तो शायद आपका पेट और पेट की अंदरूनी मांसपेशियां कमजोर हो सकती हैं। इन मांसपेशियों की एक्सरसाइज करके इसे सुधारा जा सकता है।

~ पुश अप करते वक्त आपको अपने शरीर को पूरा ऊपर और नीचे लेकर जाना है। इसमें आपकी बाजू भी सीधी होंगी और मुड़ेंगी भी। यदि आपको ऐसा करने में दिक्कत आती है तो इसे एक ऐसी बेंच के साथ करें जो ऊंची हो। इसके अलावा आप एक दीवार का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

~ आपको इसके जितना हो सके उतना करीब खड़ा होना है, जिससे आप पूरा ऊपर नीचे आ जा सकें।

MACHINE FLY WORKOUT

चेस्ट के बढ़े हुए फैट को कम करने और चेस्ट मसल्स की ग्रोथ के लिए चेस्ट मशीन फ्लाय एक्सरसाइज भी काफी फेमस है। ये चेस्ट के लिए बेस्ट एक्सरसाइज मानी जाती है इससे आपका चेस्ट काफी अच्छे से स्ट्रेच हो जाता है।

ये एक स्ट्रेन्थ ट्रेनिंग एक्सरसाइज है। इस एक्सरसाइज में आप मशीन पर वेट लगाए रखने के बाद भी आप रिलेक्स स्थिति में रह सकते हैं और इससे लोड आपके चेस्ट पर नहीं आता। जैसे: डम्बल फ्लाय करते समय डम्बल को ऊपर या नीचे किसी भी स्थिति में रखने पर लोड आता ही है, लेकिन इस एक्सरसाइज में ऐसा नहीं है।

चेस्ट फ्लाय मशीन पेक्टोरल मसल्स (Pectoral Muscles) को टारगेट करता है। चेस्ट में पेक्टोरल मसल्स दो हिस्से होते हैं पेक्टोरल मेजर (Pectoral Major) और पेक्टोरल माइनर (Pectoral Minor)। चेस्ट फ़्लाय मशीन मुख्य रूप से पेक्टोरल मेजर मसल्स को हिट करती है।

कैसे करें …?

  • इस एक्सरसाइज के लिए एक खास मशीन का प्रयोग किया जाता है जिसे मशीन फ्लाय (Machine Fly) कहते हैं।
  • इस मशीन में वेटेड प्लेट्स होती हैं जिन्हें हैंडल्स की सहायता से चेस्ट पर लोड लेते हुए उठाना होता है।
  • इसे करने के लिए सबसे पहले आप रिलेक्स होकर सीट पर बैठें और पैरों को नॉर्मल स्थिति में सामने की ओर रखें।
  • मशीन फ्लाय के हैंडल को पकड़ें। (नोट: कुछ मशीनों में एक पैर पट्टी होती है जिसे आपको हैंडल को आगे लाने के लिए धक्का देना पड़ता है ताकि आप उन्हें पकड़ सकें)।
  • अब हैंडल धीमी गति से अपने चेस्ट के सामने की ओर लाएं। कोहनी को हल्का सा बाहर की ओर मोड़ सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें जब आपके हाथ सामने की लाएं तो वे आपस में टच न करें। उनके बीच में 7-8 इंच का स्पेस रहे। यदि ऐसा नहीं करते तो मसल्स रिलेक्स स्थिति में आ जाते हैं।
  • फिर एक सेकेंड के लिए रुकें और फिर धीरे-धीरे अपनी बाजुओं को छाती को बाहर की तरफ खोलते हुए शुरुआती स्थिति में लेकर आएं।
  • ये आपका 1 रेप्स कहलाएगा। इसी तरह अपने ट्रेनर के मुताबिक 10-12 रेप्स के 3 सेट लगाएं।

जल्द ही देखने को मिलेंगे यह फायदे~

~ चेस्ट मशीन फ्लाय एक्सरसाइज से आपके चेस्ट मसल्स अच्छे से स्ट्रेच हो जाते हैं।

~ इसे करने से आपके शोल्डर पर डम्बल की अपेक्षा कम लोड आता है।

~ इसे करने से वजन गिरने और बैलेंस बिगड़ने का खतरा और कम होता है। 

~ इसे करते समय मूवमेंट सही रहती है और लोड सिर्फ चेस्ट मसल्स पर ही आता है।

बस बचे हैं तो अक्सर होने वाली इन गलतियों से~

~ चेस्ट मशीन फ्लाय एक्सरसाइज को करते समय अधिकतर लोग सांस रोक लेते हैं जो कि गलत होता है। इसे करते समय अपनी ब्रीदिंग को नॉर्मल रखें।

~ अधिक वजन उठाने की कोशिश करने पर लोग अपने अपर बैक को सीट से हटा लेते हैं जो कि गलत होता है। किसी भी एक्सरसाइज में पहले एक्सरसाइज करने का पोश्चर सही होना चाहिए।

~ कई लोग कोहनी को सीधा रखते हुए वजन उठाने की कोशिश करते हैं इससे उन पर लोड आ सकता है इसलिए ऐसा करने से बचें।

एक्सरसाइज करते समय अपनी गर्दन को पीछे की ओर न मोड़ें और न ही उस पर लोड लें। ऐसा करने पर आपकी गर्दन में चोट लग सकती है।

DUMBBELL BENCH PRESS

डंबल के सहारे से की जाने वाली डंबल बेंच प्रेस एक्सरसाइज छाती के लिए सबसे बेहतरीन होती है। इसके लिए एक फ्लैट बेंच की जरूरत पड़ती है। इस एक्सरसाइज से मसल्स, ट्राइसेप्स और कंधों का अच्छा व्यायाम हो जाता है।

कैसे करें …?

  • डंबल बेंच प्रेस करने के लिए आपको एक फ्लैट टेबल पर लेटना है।
  • टेबल ऐसा हो जिसमें आपके पैर जमीन पर रखें हों और आपके घुटने मुड़े हुए हों।
  • दोनों हाथों में डंबल को पकड़ पर अपनी बाजुओं को सीधा ऊपर ले जा कर नीचे लाना है।
  • आपकी बाजुओं में पर्याप्त दूरी होनी चाहिए।
  • डंबल एक्सरसाइज के लाभ पाने के लिए इसी व्यायाम को बार-बार दोहराएं।

इस एक्सरसाइज के 8 से 12 रैप्स यदि आप एक बिगेनर हैं तो इसके तीन सेट यदि आप एक इंटरमीडिएट है तो उसके चार सैट्स और यदि आप एडवांस लेवल में आ चुके हैं तो इसके 5 सेप 60 सेकंड के अंतराल में  लगा सकते हैं ।

एक नजर इससे मिलने वाले फायदों की फेहरिस्त पर~

शरीर का ऊपरी हिस्सा होगा मजबूत (upper body will be strong)

बेंच प्रेस एक्सरसाइज से चेस्ट स्ट्रांग होने के साथ ही शरीर का ऊपरी हिस्सा भी मजबूत होता है। इसके अलावा इस व्यायाम के जरिए आपके कंधे और ट्राइसेप्स भी मजबूत होते हैं।

छाती में बढ़ाए मांसपेशियां (increase muscles in chest)

बेंच प्रेस एक्सरसाइज आपके पेक्टरलिस मेजर को ज्यादा टारगेट करता है जो छाती की बड़ी मांसपेशी है। यह सीने को बड़ा और मजबूत बनाने में मदद करता है। बेंच प्रेस एक्सरसाइज से ऊपरी छाती अच्छी तरह से तनावग्रस्त हो जाती है और जिससे इसका विकास तेजी से होता है।

तो उम्मीद है की इन पांच बेहतरीन चेस्ट एक्सरसाइज को आपने बहुत अच्छी तरह से जान लिया होगा तो आपको इतनी ही अच्छी लगी तो इसे शेयर करना ना भूलें । यदि आपको अभी भी कोई कन्फ्यूजन हो तो हमसे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं ।

तो दोस्तों ये थी हमारी एक इंट्रेस्टिंग वीडियो आशा करता हूं आपको यह वीडियो जरूर पसंद आई होगी इसीलिए प्लीज इसे लाइक करें, हमारे चैनल Fitness Secret को सब्सक्राइब जरूर करें और Visit on Health Darbar

]]>
https://healthdarbar.com/6-best-chest-workout-at-home/feed/ 0 चौड़ा सीना बनाने का तरीका | Quick Exercise For Bigger Chest | चौड़ा सीना कैसे बनाएं nonadult
Chest Workout with Dumbbells only | 7 Best Dumbbell Chest Exercises https://healthdarbar.com/chest-workout-with-dumbbells-only/ https://healthdarbar.com/chest-workout-with-dumbbells-only/#respond Wed, 17 May 2023 09:07:36 +0000 https://healthdarbar.com/?p=1229

Table of Contents Chest Workout with Dumbbells only

Chest Workout With Dumbbells Only

Chest Workout With Dumbbells Only

दोस्तों, लोग 16 के पार होने के बाद से ही जिम का रुख करते हैं और घंटों तक जिम में पसीना बहाते हैं ताकि एक बेहतरीन बॉडी बना सकें। यूं तो पुरुष बॉडी के हर मसल्स को ट्रेंड करते हैं ताकि वह मसल्स निखर कर बाहर आ जाए। लेकिन ज्यादातर लोग चेस्ट की एक्सरसाइज के दौरान एक गलती कर बैठते हैं। यह लोग अपनी चेस्ट के सिर्फ ऊपरी मसल्स को ट्रेंड करते हैं। जिसकी वजह से चेस्ट उतनी बेहतर शेप में नहीं आ पाती।

लोअर चेस्ट के मसल्स को पेक्टोरल मसल्स के नाम से जाना जाता है। यह ना केवल आपकी चेस्ट की शेप को बेहतर रखती है। बल्कि चेस्ट के बीच की लाइन को भी ठीक करती है। ऐसे में जरूरी है कि आप लोअर चेस्ट के मसल्स को भी उसी तरह ट्रेंड करें जिस तरह आप अप्पर मसल्स को ट्रेंड करते हैं। चलिए जानते हैं ऐसी कौन सी एक्सरसाइज है जो आपके पेक्टोरल मसल्स को ट्रेंड करने का कार्य करते हैं।

Dumbbell Seated Upright Squeeze Press – Chest Workout With Dumbbells Only

यह वर्कआउट आपके मस्कुलर चेस्ट को ग्रोथ देने में रामबाण साबित होगा इसके सही और इफेक्टिव इस्तेमाल से आपकी चेस्ट के लोअर पेकटोरिलिस मसल्स को टारगेट करता है और मैं ग्रोथ एंड बिल्ड करने में मदद करता है।

कैसे करें …?

  • एक मिडिल हाइटेड सीट पर आराम से बैठ जाएं।
  •  शरीर को सीधा रखें और डंबल्स को लोंगिट्यूड या लंबवत हाथ में पकड़ कर हाथों को सामने की ओर रखें
  •  हाथों को कोहनी की ओर से फोल्ड करते हुए पीछे की ओर ले जाएं और फिर वापस आगे ले आएं।

इस वर्कआउट के आप 10-12 reps शुरुआती दौर में तीन सेट्स, इंटरमीडिएट्स में चार सेट और एडवांस लेवल में पांच सेट तक 60 सेकंड के अंतराल में लगा सकते हैं ।

Dumbbell Flat Around The World – Chest Workout With Dumbbells Only

यह एक्सरसाइज आपकी चेस्ट की पेक्टोरिलिस मसल्स को टारगेट करती है, और उसे इफेक्टिव तरीके से बिल्डर ग्रोथ करने में मदद करती है ।

इस वर्कआउट के भी आप शुरुआती दौर में तीन सेट इंटरमीडिएट्स में चार सेट और एडवांस लेवल में 5 सेट 60 सेकंड के अंतराल में लगाए जा सकते हैं ।

कैसे करें…?

  • अपनी जिम की एडजेस्टेबल बेंच के फुट पार्ट को स्ट्रेट रखें ।
  •  पैरों को जमीन पर रखें और इस पर कंफर्टेबल होकर लेट जाए ।
  • डंबल को दोनों हाथों में पकड़ते हुए हाथों को कमर से सर तक क्लॉक वाइज और फिर एंटी क्लॉक वाइज घुमाएं।

Incline Dumbbell Low To High Flys – Chest Workout With Dumbbells Only

Chest Workout With Dumbbells Only, 7 Best Dumbbell Chest Exercises

Chest Workout With Dumbbells Only

कैसे करें …?

  • अपने जिम की एडजेस्टेबल चेयर बेंच को 50°- 60°  डिग्री के एंगल पर एडजस्ट करें .
  • अब ऐसी स्थिति में इस पर इसके फुट पार्ट को स्ट्रेट रखते हुए जमीन पर पैर रखकर इस पर अच्छी तरह से एडजस्ट हो जाएं।
  • अब डंबल्स को हाथों में पकड़ कर इसे क्लोज एंड रिलीज के मोशन में इस वकआउट को करें ।

यह एक्सरसाइज भी आपके चेस्ट के पेक्टोरिलिस मेजर (अपर) मसल्स को टारगेट करता है जैसे कि वह एक बहुत ही अच्छे तरीके से बिल्ड होती है और उसमें यह एक हेल्थी  ग्रोथ को बनाए रखने में मदद करती है ।

यदि आप एक बिगेनर हैं तो इसके तीन सेट यदि आप एक इंटरमीडिएट है तो इसके 4 सेट्स और अगर आप इसके एडवांस लेवल में आ चुके हैं, तो इसके 5 सेट्स 60 सेकंड के अंतराल में लगा सकते हैं।

Incline Dumbbell Press -Chest Workout With Dumbbells Only

Chest Workout With Dumbbells Only, 7 Best Dumbbell Chest Exercises

Chest Workout With Dumbbells Only

कैसे करें …?

  • अपने जिम की एडजेस्टेबल चेयर बेंच को 30°- 40°  डिग्री के एंगल पर एडजस्ट करें .
  • अब ऐसी स्थिति में इस पर इसके फुट पार्ट को स्ट्रेट रखते हुए जमीन पर पैर फैलाकर इस पर अच्छी तरह से एडजस्ट हो जाएं।
  • अब बस डंबल को हाथों में पकड़ कर ऊपर की ओर ले जाएं और फिर वापस हाथों को कोहनी की ओर से फोल्ड करते हुए नीचे की ओर लाएं ।

यह एक्सरसाइज भी आपके चेस्ट के पेक्टोरिलिस मेजर (अपर) मसल्स को टारगेट करता है जैसे कि वह एक बहुत ही अच्छे तरीके से बिल्ड होती है और उसमें यह एक हेल्थी  ग्रोथ को बनाए रखने में मदद करती है ।

इस वर्कआउट के भी आप 10-12 reps शुरुआती दौर में तीन सेट्स, इंटरमीडिएट्स में चार सेट और एडवांस लेवल में पांच सेट तक 60 सेकंड के अंतराल में लगा सकते हैं ।

Incline Dumbbell Fly – Chest Workout With Dumbbells Only

यह एक्सरसाइज आपकी चेस्ट की पेक्टोरिलिस मसल्स को टारगेट करती है, और उसे इफेक्टिव तरीके से बिल्डर ग्रोथ करने में मदद करती है ।

इस वर्कआउट के भी आप शुरुआती दौर में तीन सेट इंटरमीडिएट्स में चार सेट और एडवांस लेवल में 5 सेट 60 सेकंड के अंतराल में लगाए जा सकते हैं ।

कैसे करें …?

  • अपने जिम की एडजेस्टेबल पंच को 40 डिग्री से 50 डिग्री के एंगल पर एडजस्ट कर कर इस पर बैठ जाएं ।
  • डंबल को हाथों में पकड़ के सिर की ओर से ले जाते हुए फिर रिलीजिंग मोशन में हाथों को फैलाएं।
  • अब ऊपर की ओर ले जाएं ।

इस टॉपिक से संबंधित आपके कोई भी प्रश्न हो, तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। आपके हर क्वेश्चन का आंसर हमारे एक्सपर्ट टीम  के द्वारा जल्दी से दिया जाएगा। आप हमें इंस्टाग्राम पर आकर भी फॉलो कर सकते हैं और कोई भी अगर आपके प्रश्न है तो आप इंस्टाग्राम पर आकर मैसेज के द्वारा हम से पूछ सकते हैं वहां पर भी आपको आपके क्वेश्चन के आंसर दिए जाएंगे।

हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए हेल्दी बॉडी जरूरी है। अगर आप भी अपनी बॉडी और लाइफस्टाइल हेल्दी रखना चाहते हैं तो हमारे चैनल Fitness Secret को सब्सक्राइब करके बेल आइकन जरूर Press कर दें।

Incline Close Grip Dumbell Press – Chest Workout With Dumbbells Only

Chest Workout With Dumbbells Only, 7 Best Dumbbell Chest Exercises

Chest Workout With Dumbbells Only

इसे करने के लिए आपको अपने जिम की डुअल एडजेस्टेबल बेंच की जरूरत होगी।

कैसे करें …?

  • अपनी जिम की डुअल एडजेस्टेबल बेंच के फुट पार्ट को स्ट्रेट ही रखें।
  • अगले पैक या कमल वाले भाग को 30 डिग्री से 40 डिग्री पर एडजस्ट करें।
  • फिर अगले हेड पार्ट को 20 डिग्री – 30 डिग्री पर एडजस्ट करें और फिर इस पर कंफर्टेबल होकर बैठ जाएं ।
  • डंबल पकड़े हुए हाथों को एक दूसरे के समांतर या सामने रखें।
  • ऐसी स्थिति में इन्हें ऊपर की ओर ले जाएं फिर वापस सामांतर लाएं।

यह एक्सरसाइज आपकी चेस्ट की पेक्टोरिलिस अपर मेजर मसल्स को टारगेट करती है, और उसे इफेक्टिव तरीके से बिल्डर ग्रोथ करने में मदद करती है ।

इस वर्कआउट के भी आप शुरुआती दौर में तीन सेट इंटरमीडिएट्स में चार सेट और एडवांस लेवल में 5 सेट 60 सेकंड के अंतराल में लगाए जा सकते हैं ।

Decline Chest Press – Chest Workout With Dumbbells Only

Chest Workout With Dumbbells Only, 7 Best Dumbbell Chest Exercises

Chest Workout With Dumbbells Only

इस एक्सरसाइज में आपको बेंच को नीचे की तरफ आखिरी छोर पर रखना है। डिक्लाइन चेस्ट प्रेस के जरिए आपकी चेस्ट का साइज बेहतर होता है और चेस्ट की शेप में भी जल्दी बदलाव आता है। इसे आप डंबल या रोड के जरिए कर सकते हैं। ध्यान रहे की शुरुआत में इस एक्सरसाइज को करते समय किसी व्यक्ति को सपोर्ट के लिए अपने पास ही खड़ा करें।

कैसे करें …?

  • सबसे पहले बेंच को 45 डिग्री तक डिक्लाइन पोजीशन पर रखें।
  • अब आप बेंच पर डंबल के साथ लेट जाएं और अपने दोनों हाथों में डंबलो को सीधे चेहरे के सामने की ओर रखें।
  • कमर में किसी तरह का झटका ना आए इसके लिए कमर को सही तर बेंच पर टिकाएं। ध्यान रहे कि डंबल ज्यादा हैवी ना ले।
  • अब डंबल्स को अपने कंधे की चौड़ाई से बाहर रखें और अपनी कलाइयों को घुमाएं।
  • अब धीरे धीरे डंबलों को नीचे की तरफ लाएं और जितना हो सके चेस्ट को स्ट्रेच होने दें। इसके बाद डंबल को ऊपर लेकर जाएं।
  • डंबलों को नीचे और ऊपर जाते हैं सांस लेते रहें। सांस रोकने की गलती ना करें।
  • जब आप डंबल को ऊपर की ओर लेकर जाएं तो कुछ देर होल्ड करें।

दोस्तों अगर आप इन एक्सरसाइज को बताए हुए तरीके से तो आप खुद महसूस करेंगे इसके कुछ ऐसे –

करिश्माई फायदे

~ चेस्ट एक्सरसाइज करने से ऊपरी शरीर की ताकत और शक्ति रोजाना की गतिविधियों जैसे कि घुमक्कड़, शॉपिंग कार्ट और भारी दरवाजों के साथ मदद करती है। यह तैराकी, टेनिस और बेसबॉल जैसे खेलों के लिए भी फायदेमंद है।

~ चेस्ट प्रेस एक्सरसाइज ऊपरी शरीर की ताकत बनाने के लिए सबसे अच्छा चेस्ट का व्यायाम माना जाता है। हालांकि छाती के व्यायाम में से एक है। अन्य प्रभावी अभ्यासों में पीएसी डेक, केबल क्रॉसओवर और डिप्स शामिल हैं। चेस्ट प्रेस एक्सरसाइज आपके पेक्टोरल, डेल्टोइड्स और ट्राइसेप्स को लक्षित करता है साथ ही मांसपेशियों के ऊतकों और ताकत को बढ़ाता है। यह आपके सेराटस पूर्वकाल और बाइसेप्स का भी काम करता है।

~शरीर की शक्ति प्रशिक्षण के अन्य लाभों में बढ़ाया जा सकता है और शरीर के फिटनेस स्तर व हड्डियों को मजबूत कर बेहतर मानसिक स्वास्थ्य रखता है।

~यदि आप मांसपेशियों को प्राप्त करेंगे और अतरिक्त वसा को कम करेंगे तो आराम से व्यायाम करते समय अधिक कैलोरी कम होने में सहायता प्राप्त होगा।

~इसके अलावा इस एक्सरसाइज को करने से आपको बहुत फायदे देखने को मिलेंगे और आप अच्छा महसूस करेंगे। व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है।

सबसे बेहतरीन बात तो यह है कि इन सारी एक्सरसाइज करने के लिए आपको बस अपने डंबल्स की जरूरत होगी और बस इन एक्सरसाइजेज और अपनी एक जोड़ी डंबल्स को उठाइए शुरू हो जाइए !

सबसे पहले आपको जान लेनी चाहिए ऐसी कुछ अक्सर की जाने वाली गलतिया, जिन्हें जानकर आप इन्हें करने से बच सकते हैं –

चेस्ट प्रेस एक्सरसाइज करने से पहले 5 से 10 मिनट का वॉर्मअप जरूर करें।

यदि छाती में दर्द हो रहा है तो इस एक्सरसाइज को बिलकुल भी न करें।

यदि पहले बार चेस्ट प्रेस एक्सरसाइज कर रहे है तो एक्सपर्ट की देख रेख में करें।

यदि चेस्ट प्रेस एक्सरसाइज ठीक से नहीं किया जाएं, तो व्यक्ति को चोट लग सकती हैं।

व्यक्ति को अपनी क्षमता के अनुसार वजन के डंबल उठाना चाहिए।

यदि व्यक्ति को किसी तरह की बीमारी है तो चेस्ट प्रेस एक्सरसाइज से पहले चिकिस्तक से सलाह ले।

इस विषय से संबंधित यदि कोई भी प्रश्न आपके मन में हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में आकर पूछ सकते हैं आपके हर प्रश्न का उत्तर हमारे एक्सपोर्ट टीम द्वारा जल्द से जल्द या जाएगा।

आप हमारे इंस्टाग्राम पेज को भी फॉलो कर सकते हैं और अपने किसी भी प्रश्न का उत्तर सीधे इंस्टाग्राम के मैसेज बॉक्स में आकर पूछ सकते हैं वह भी आपके हर प्रश्न का उत्तर जल्द से जल्द हमारी एक्सपर्ट टीम के द्वारा दिया जाएगा ।

तो दोस्तों ये थी हमारी एक इंट्रेस्टिंग वीडियो आशा करता हूं आपको यह वीडियो जरूर पसंद आई होगी इसीलिए प्लीज इसे लाइक करें, हमारे चैनल Fitness Secret को सब्सक्राइब जरूर करें और Visit on Health Darbar

Chest Workout with Dumbbells only
]]>
https://healthdarbar.com/chest-workout-with-dumbbells-only/feed/ 0 सिर्फ Dumbbells से चौड़ा सीना कैसे बनाये | Chest Workout With Dumbbells Only nonadult
How to push up | 7 Easy Exercises for Push-up https://healthdarbar.com/how-to-push-up/ https://healthdarbar.com/how-to-push-up/#respond Wed, 03 May 2023 04:44:56 +0000 https://www.3forty.media/mura/demo/?p=37

Table of Contents


How to push up

Push ups for Beginners

पुशअप्स को फिटनेस की फील्ड में एक फंडामेंटल एक्सरसाइज के तौर पर देखा जाता है और शायद यही कारण है कि जिम जाने वाले और जिम न जाने वाले दोनों ही प्रकार के व्यक्ति फिट रहने के लिए अक्सर पुशअप्स लगाते हैं लेकिन, अगर आपको लगता है कि सिर्फ एक तरह के पुशअप्स लगाने से ही आपके शरीर की डिफ्रेंट मसल्स Build हो जाएंगी तो ऐसा नहीं है क्योंकि different मसल्स को build करने के लिए पुशअप्स में वेरिएशन लाना बेहद जरुरी है,

तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही उम्दा पुशअप वेरिएशन के बारे में इससे पहले कि हम सभी पुशअप की वेरिएशन के बारे में जानें हमारे लिए यह जान लेना बेहद जरूरी है कि आखिर पुशअप्स लगाने से हमारे शरीर को क्या क्या फायदे होते हैं। वेल, पुशअप्स का सबसे पहला फायदा ये है कि इनसे हमारी अपर बॉडी मजबूत होती है साथ ही यह हमारी छाती, कंधे और हाथों को ताकतवर बनाते हैं। इन फायदों के अलावा इनसे हमारे शरीर की फंक्शनल स्ट्रेंथ भी बढ़ती है और ये हमारी कार्डियोवस्कुलर सिस्टम को भी सुधारते हैं जिससे हम लंबे समय तक मेहनत कर सकते हैं। इतना ही नहीं दोस्तों पुश अप्स से वर्कआउट के दौरान होने वाली शोल्डर और बैक इंजरी के चांसेस भी कम हो जाते हैं और तो और इनसे हमारा टेस्टोस्टेरॉन लेवल भी इंक्रीज होता है जो कि एक स्वस्थ शरीर के लिए बेहद जरूरी है। अब अगर पुशअप्स के डिफरेंट वेरिएशन की बात करें तो वैसे तो इनके कई वेरिएशन हैं पर उनमें से कुछ ही हमारे शरीर की डिफरेंट मसल्स को बिल्ड करते हैं। तो चलिए जानते हैं उन ही कुछ वेरिएशन के बारे में


Hindu Push-Ups – 7 Easy Exercises for Push-up

How to push up

How to push up

Push ups for Beginners

अब मैं आपको ऐसे पुशअप वेरिएशन के बारे में बताने जा रहा हूं जो के भारत में होने वाले योग के आसनों से मेल खाता है और शायद यही कारण है कि इसका नाम हिंदू पुशअप्स रखा गया है। दोस्तो इस वेरिएशन में आपको सबसे पहले अपने हाथों और पैरों की मदद से शरीर से एक वी क्रिएट करना है उसके बाद अपने शरीर को नीचे की तरफ ले जाते हुए फुल ऑन स्ट्रेचिंग के साथ सूर्य नमस्कार करना है जिससे आपकी अपर बॉडी तो मजबूत होगी ही साथ ही पूरे शरीर में फ्लेक्सिबिलिटी भी आएगी। आज भारत में बहुत से लोग इस वेरिएशन को लगाते हैं क्योंकि इसके अपने ही फायदे हैं।

Inchwarm Push-Ups – 7 Easy Exercises for Push-up

How to push up

दोस्तों Pushup का Inchwarm वेरिएशन जितना कारगर है शायद ही कोई दूसरा वेरिएशन उतना ज्यादा कारगर हो क्योंकि इस वेरिएशन से आपके शरीर में स्टेबिलिटी और फ्लेक्सिबिलिटी तो आती ही है साथ ही ये आपके शरीर की ज़्यादातर मसल्स को टोन करता है दोस्तो इसे लगाने के लिए आपको सबसे पहले सावधान अवस्था में खड़ा होना होगा। उसके बाद नीचे की तरफ बैंड होते हुए आपको अपने हाथों से आगे की तरफ चलना होगा। जैसे ही आप पूरी तरह से स्ट्रेट हो जाएंगे तब आपको रेग्युलर पुशअप्स की तरह एक पुशअप लगाकर इस प्रक्रिया को उल्टा दोहराते हुए वापस से खड़ा होना होगा जिसके साथ ही ये एक्सरसाइज़ ख़त्म हो जाएगी।

Clap Push-Ups – 7 Easy Exercises for Push-up

How to push up

How to push up

Push ups for Beginners

Clap पुशअप्स भी बॉडी बिल्डिंग में एडवांस लेवल पर पहुंच चुके लोगों द्वारा लगाए जाने वाला एक पुशअप वेरिएशन है जो देखने में भले ही आसान लगे पर है थोड़ा मुश्किल, क्योंकि इसमें आपको कुछ समय के लिए अपनी अपर बॉडी को हवा में होल्ड करना पड़ता है। इन्हें लगाने के लिए आपको सब कुछ रेग्युलर पुशअप्स की तरह ही करना है। पर जैसे ही आप जमीन की तरफ़ झुकने के बाद ऊपर उठते हैं तब आपको इतना जोर लगाना है कि आपकी बॉडी हवा में ऊपर उठ जाए और आप उसके नीचे आने से पहले अपने हाथों से ताली बजा दें। ये पुशअप्स आपकी चेस्ट बिल्ड करने के लिए बहुत ही ज्यादा कारगर होते हैं और इनसे आपकी स्ट्रेंथ भी बढ़ती है जिस वजह से बड़े बड़े बॉडी बिल्डर्स भी इन्हें अपनी चेस्ट वर्कआउट रूटीन में शामिल करते हैं।

Wall Plank Push-Ups – 7 Easy Exercises for Push-up

How to push up

How to push up

Push ups for Beginners

दोस्तो Wall प्लैंक पुशअप्स देखने में जितने सरल लगते हैं लगाने में उतने ही ज्यादा कठिन हैं और शायद यही कारण है कि बड़े बड़े ट्रेनर्स bigners को इन्हें अवाइड करने के लिए कहते हैं। इस पुशअप वेरिएशन में आपको अपनी अपर बॉडी को रेग्युलर पुशअप पोजिशन में ही होल्ड करना पड़ता है जिसके बाद आपके पैर जमीन की जगह दीवार को हिट करते हैं और इसी तरह अपर बॉडी को जमीन की तरफ झुकाते हुए यह पुशअप वेरिएशन पूरा हो जाता है जिससे आपकी चेस्ट build होती ही है और साथ ही आपका core भी मजबूत होता है।


Mountain Climber Push-ups – 7 Easy Exercises for Push-up

How to push up

How to push up

Push ups for Beginners

दोस्तो माउंटेन क्लाइंबर पुशअप्स ऐसा पुशअप वेरिएशन है जिससे आपके शरीर के तीन मसल ग्रुप्स को फायदा होता है जिनमें चेस्ट, लेग्स और एब्स की मसल्स शामिल हैं। इस वेरिएशन को अंजाम देने के लिए आपको अपनी अपर बॉडी तो रेग्युलर पुशअप्स की तरह ही रखना है पर जैसे ही आप एक रेगुलर पुशअप लगा लेते हैं तब आपको अपनी बॉडी के लोअर पार्ट में मौजूद लेग्स को ऐसे मूव करना है जैसे आप किसी पहाड़ पर चढ़ रहे हों जिससे कि ये चेस्ट के साथ साथ आपके एब्डॉमिनल एरिया और लेग्स को भी trend कर सकें।


Elevated Pike Push-Ups – 7 Easy Exercises for Push-up

How to push up

Push ups for Beginners

एलिवेटिड Pike पुशअप्स एक ऐसा पुशअप वेरिएशन है जिसे इंटरमीडिएट वर्कआउट के दौरान लगाया जाता है क्योंकि bignners के हिसाब से इसे थोड़ा मुश्किल माना जाता है। इसे लगाने के लिए सबसे पहले आपको अपने हाथों को रेग्युलर पुशअप्स पोजीशन में फ्लोर पर होल्ड करते हुए अपने पैरों को एलिवेटिड सर्विस पर होल करना होगा इतना कर लेने के बाद अब आपको अपनी अपर बॉडी को जमीन की तरफ नीचे ले जाना है जिससे कि आपके पूरे शरीर का भार आपके शोल्डर्स पर आ जाए। दोस्तो वैसे तो आमतौर पर इस वेरिएशन को शोल्डर की स्ट्रेंथ और Core ki ability इम्प्रूव करने के लिए लगाया जाता है पर इसके अलावा भी इसे बैक टोन करने के लिए भी लगा सकते हैं


Wide Push-Ups – 7 Easy Exercises for Push-up

How to push up

How to push up

Push ups for Beginners

दोस्तो वाइड पुशअप्स पुशअप का एक ऐसा वेरिएशन है जिससे हमारे शरीर की सिर्फ एक मसल build नहीं होती बल्कि ये हमारी एक साथ दो मसल्स बिल्ड करने में मदद करता है जिस तरह हम रेग्युलर पुशअप्स लगाते हैं ठीक उसी तरह वाइड पुशअप्स को भी अंजाम दिया जाता है। बस फर्क इतना होता है कि हमें इनमें अपने हाथों को बॉडी से दूर रखना होता है जिससे कि चेस्ट के साथ साथ हमारी शोल्डर मसल्स को भी हिट करने लगते हैं। अगर आप एक biggner हैं तब ये वेरिएशन आपके लिए बहुत ही ज्यादा कारगर है जिसे आप आसानी से लगा भी सकते हैं।

तो दोस्तों ये थी हमारी एक इंट्रेस्टिंग वीडियो आशा करता हूं आपको यह वीडियो जरूर पसंद आई होगी इसीलिए प्लीज इसे लाइक करें, हमारे चैनल Fitness Secret को सब्सक्राइब जरूर करें और Visit on Health Darbar

Push ups for Beginners
]]>
https://healthdarbar.com/how-to-push-up/feed/ 0 Muscle Building के लिए करें ये 7 तरह के Push-up Exercises| Benefits Of Push-Ups | How to do Push Ups nonadult