Table Contents of How to Check Penis Health
दोस्तों कई सारे टीनएजर और युवाओं के दिल में यह क्वेश्चन आता है कि हमारा पेनिस हेल्दी है या नहीं यहां मैं आपको कुछ ऐसे पॉइंट्स बता रहा हूं जिससे आप ही पता कर सकते हैं कि आपका पेनिस हेल्दी है या नहीं
Penis Size – How to Check Penis Health
आज के समय की बात करें तो जब जब हम 15 साल की एज में आते हैं तब तक हमारे लिंग का पूर्ण रूप से विकास हो जाता है इस एज में जो हमारे लिंग का साइज होता है वही ताउम्र साइज बना रहता है जैसे कि मैं पहले भी बता चुका हूं कि कुछ आसान उपायों से और हस्तमैथुन के द्वारा अपने लिंग के साइज को कुछ इंच तक और बढ़ाया जा सकता है अच्छी डाइट और एक्साइज के द्वारा आप अपने शरीर के साथ-साथ अपने लिंग को भी मजबूत और ताकतवर बना सकते हैं
Penis Natural Lubricant – How to Check Penis Health
जब भी आप कोई कामुक विचार या फिर कोई पोर्न वीडियो देखते हैं तो आपके लिंग में से नेचुरल लुब्रिकेंट जिसे प्रीकम बोलते हैं वह निकलने लगता है अगर वह निश्चित मात्रा में और सही से निकल रहा है तो इसका मतलब है कि आपका लिंग हेल्दी है
Hardness in Penis – How to Check Penis Health
जब आप सुबह सोकर उठते हैं और आपके लिंग में पूर्ण तनाव रहता है या फिर दिन भर में किसी भी समय अचानक ही आपके लिंग में पूर्ण रूप से तनाव आने लगे तो यह भी हेल्दी पेनिस की निशानी है
Tightness in Penis – How to Check Penis Health
आपके लिंग में पूर्ण रूप से तनाव होने पर लिंग बहुत ज्यादा कठोर हो जाता है और लिंग के आगे का हिस्सा पूरी तरीके से फूल जाता है और लिंग पर नसे उभर कर आ जाती है तो इसका अर्थ है कि आपका लिंग पूरी तरीके से हेल्दी है
Full Tightness in Penis – How to Check Penis Health
जब आपका लिंग पूरी तरीके से तनाव में होता है तो वह 90 डिग्री का कोण बनाता है इस अवस्था में यदि आप अपने शरीर को हिलाते हैं तो लिंग में ज्यादा हलचल नहीं होती है और वह पूर्ण रुप से खड़ा रहता है यदि आपका लिंग आपके शरीर को हिलाने के साथ ही हिलने लगता है और वह 90 डिग्री का कोण नहीं बनाता है तो इसका अर्थ है कि आपको लिंग में ढीलापन की समस्या है और आपका लिंग हेल्दी नहीं है
Ready for Hardcore Sex – How to Check Penis Health
जब आपका लिंग पूरी तरीके से तनाव में होता है और वह कम से कम 4 से 5 मिनट तक पूरी तरीके से तनाव में रहे तो इसका अर्थ यह है कि आपका लिंग हेल्दी है और आप कम से कम 8 से 10 मिनट तक हार्डकोर सेक्स कर सकते हैं
Deep touch in Vagina – How to Check Penis Health
जब भी आप अपनी पार्टनर के साथ सेक्स करते हैं और उस समय आपका लिंग पूरी तरीके से खड़ा रहता है उसमें कठोरता बनी रहती है और वह योनि के बच्चेदानी (Uterus) को बार-बार छू रहा है तो इसका अर्थ है कि आपका लिंग पूरी तरीके से हेल्दी है और उसका साइज भी पूरी तरीके से परफेक्ट है इससे आप अपनी पार्टनर को पूरी तरीके से सर्टिफाइड करके सेक्स का आनंद ले सकते हैं
3 time Sex in a Day – How to Check Penis Health
जब आप एक बार हस्तमैथुन या फिर सेक्स करके चरम सुख प्राप्त कर चुके हैं और उसके 2 से 3 घंटे के बाद फिर से आपके लिंग में तनाव आने लगे तो इसका अर्थ यह है कि आपका लिंग हेल्दी है
Penis touch in your Navel – How to Check Penis Health
दोस्तों जब आपका लिंग पूरी तरीके से तनाव में है और वह 90 डिग्री का कोण बना रहा है उस समय आप सीधे खड़े हो जाइए उस समय आपका लिंग आपकी नाभि को छू रहा है या फिर नाभि के 2 इंच तक पहुंच रहा है तो इसका अर्थ है कि आपका लिंग पूरी तरीके से हेल्दी है और उसका साइज भी आपकी हाइट के अनुसार बिल्कुल सही है
How to Check Penis Health
दोस्तों इनमें से अगर आपके अधिकतर सारे उत्तर हां हैं तो इसका अर्थ है कि आपका लिंग हेल्दी है और आप अपनी गर्लफ्रेंड या फिर अपनी पार्टनर को पूर्ण रूप से सर्टिफाइड करके हेल्दी सेक्स का आनंद ले सकते हैं
इस टॉपिक से संबंधित आपके कोई भी प्रश्न हो, तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। आपके हर क्वेश्चन का आंसर हमारे एक्सपर्ट टीम के द्वारा जल्दी से दिया जाएगा। आप हमें इंस्टाग्राम पर आकर भी फॉलो कर सकते हैं और कोई भी अगर आपके प्रश्न है तो आप इंस्टाग्राम पर आकर मैसेज के द्वारा हम से पूछ सकते हैं वहां पर भी आपको आपके क्वेश्चन के आंसर दिए जाएंगे।
सेक्स लाइफ को सही से एंजॉय के लिए हेल्दी बॉडी का होना जरूरी है
तो दोस्तों ये थी हमारी एक इंट्रेस्टिंग वीडियो आशा करता हूं आपको यह वीडियो जरूर पसंद आई होगी इसीलिए प्लीज इसे लाइक करें, हमारे चैनल Fitness Secret को सब्सक्राइब जरूर करें और Visit on Health Darbar
Leave a Comment