Table of Contents Low Sperm Count
Low Sperm Count
दोस्तों किसी भी मेल के बॉडी की सबसे इम्पोर्टेन्ट सेल है Sperm, जिसका नाश करना मतलब शरीर का नाश करना और आजकल यही हो रहा है 95% से ज्यादा Youth, तो अपने सीमन को इंस्टेंट ग्रान्ट फिक्सेशन के लिए नाले में बहा रही है लेकिन क्या आपको पता है इसके कितने सीरियस harmful result, कितने साइडइफेक्ट्स हैं। मैं जानता हूं हमारी जो ऑडियंस है वो ज्यादातर यूथ है। ऐसे में मेरा फर्ज बनता है यह बताने का कि जो आप सुन्दर परियों को इमैजिन कर के कर्मकाण्ड कर रहे हो, उसकी वजह से आपकी लाइफ में क्या होगा। आपकी आने वाली लाइफ किस तरह प्रभावित होने वाली है और आप को क्यों इस जीवनीय शक्ति को बर्बाद नहीं करना चाहिए। तो दोस्तों इस विडियो को एन्ड तक देखना अगर आप अपनी लाइफ से थोड़ा सा भी प्यार करते हो तो, लैट्स बिगिन।
सबसे पहले बात करते हैं सीमन इतना इम्पोर्टेन्ट क्यों है। दोस्तों सीमन की हर बूंद बच्चा बनाने की काबिलियत रखती है। इसमें वो सारे न्यूट्रीएंट्स मौजूद होते हैं जो बॉडी को स्ट्रॉंग और मस्कुलर बनाने में हेल्प करते हैं और ये काफी लम्बा प्रोसीजर है जिसके एंड में सीमन बनता है। That’s why It’s Very Iसीमन में कितनी पावर है इस चीज का अहसास कराने के लिए अब मैं आपको इसके चार एग्जाम्पल्स देने वाला हूँ।
मोहम्मद अली
पहला एग्जामपल है मोहम्मद अली जो तीन बार वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन रह चुके हैं। जिनके बारे में कहा जाता है कि जब ये फाइट करेंगे और तब आप इनपर पैसा लगाओगे तो आप बहुत अमीर बन जाओगे क्योंकि ये इन्सान कभी हारेगा ही नहीं और इनकी इसी शक्ति का क्रेडिट जाता है सीमन रिटेंशन को। जी हाँ, मोहम्मद अली सीमन रिटेंशन में काफी विश्वास करते हैं। बॉक्सिंग मैच से तीन महीने पहले बिना Sperm nikalai apni तैयारी करते थे जिससे उनकी तैयारी को और भी ज्यादा धार मिलती थी। उनका मानना था कि सीमन रिटेंशन से उनकी बॉडी में एक अलग ही एनर्जी का प्रवाह होता है जो उन्हें कोई मैच हारने नहीं देता।
निकोला टेस्ला
दूसरा एग्जाम्पल है निकोला टेस्ला। नाम तो आपने सुना ही होगा जिन्होंने एसी करंट की खोज की थी। निकोला होल लाइव वर्जिन रहे जिसके पीछे उनका मानना था की साइंटिस्ट को क्रिएटिविटी और इमैजिनेशन की जरूरत होती है और क्रिएटिविटी आती है सीमन रिटेन करने से।
स्टीव जॉब्स
तीसरा एग्जाम्पल स्टीव जॉब्स जिनकी फॉर्मर गर्लफ्रेंड का कहना है की स्टीव क्लाइमैक्स नहीं चाहते थे। स्टीव Ejaculate नहीं करना चाहते थे ताकि वो इस पावरफुल एनर्जी का यूज करें वेल्थ बनाने में, अपनी क्रिएटिविटी और इमैजिनेशन को शार्प करने में
डेविड Haye
चौथा एग्जाम्पल डेविड Haye. डेविड एक बॉक्सर हैं जो क्रूजरवेट एंड हैवीवेट दोनों में ही बॉक्सिंग चैंपियन रह चुके हैं। इनका कहना है कि ये सब कुछ बहुत हद तक मुमकिन हो पाया है सीमन रिटेंशन की वजह से। ये कहते हैं कि मैं बॉक्सिंग रिंग में जाने से पहले छह वीक्स तक Ejaculate नहीं करता और अगर यही चीज कोई दूसरा बॉक्सर भी करने में कामयाब हो जाए तो वो भी अगला बॉक्सिंग चैंपियन होगा।
तो ये केवल चार एग्जाम्पल हैं लेकिन ऐसे सैकड़ों लोग आपको अलग अलग फील्ड में देखने को मिल जाएंगे जो अपनी सक्सेस का क्रेडिट सीमन रिटेंशन को देते हैं। लोगों ने सीमन रिटेंशन की पावर को यूज करके इतने बड़े बड़े कारनामे कर रखें तो सोचो आप शक्ति के इस्तेमाल से अपने छोटे मोटे ड्रीम्स तो बड़ी आसानी से ही पूरे कर सकते हो। आपको आपकी सेक्शुअल एनर्जी को कन्वर्ट करना है फिजिकल एनर्जी में। फिर देखो आपके सारे सपने कितनी जल्दी साकार होते हैं।
अब मैं आपको बताता हूं कि केवल 30 दिन अगर आप सीमन रिटेन करते हो तो आपकी बॉडी में क्या क्या चेंज होंगे।
नंबर टू Physically – दोस्तों केवल 30 दिन तक सीमन रिटेन करने से आपका आउटर लुक काफी इम्प्रूव हो जाएगा। जी हां, साइंटिफिक रिसर्च में पाया गया है कि Nofap करने से आपकी फिजिकल Health खासकर आपकी स्किन का ग्लो बढ़ने लगता है। जैसे की अगर आपके चेहरे पर पिम्पल्स हो रहे हैं, आपका चेहरा ग्लो नहीं कर रहा है या आपकी स्किन क्वॉलिटी गिर गयी है। स्किन पर डार्क स्पॉट हैं या आपके बाल बहुत झड़ रहे हैं तो आपके बाल झड़ने बंद हो जाएंगे। बालों की शाइन बढ़ेगी आपके चेहरे पर एक नूर होगा। आपकी आईज में एक अलग ही चमक होगी। आप जहां भी जाओगे, जिससे भी मिलोगे उसे अपना दीवाना बना लोगे। And agar मसल्स की कमी है तो आपका मसल मास बढ़ने लगेगा। आप एनर्जेटिक फील करोगे। किसी काम को लंबे टाइम तक करने की जो पावर है वो बढ़ जाएगी।
नंबर वन मेंटली – आप बोलते हो ना कि मैं बहुत लो कॉन्फिडेंट फील करता हूं। मेरे में कॉन्फिडेंस की बहुत कमी है। मैं किसी लड़की से या किसी भी इंसान से अच्छे से बात नहीं कर पाता हूं या मुझे कॉन्सन्ट्रेट करने में दिक्कत होती है। चीजें याद नहीं रहती हैं। ओवर थिंकिंग भी करता हूं। सेल्फ डाउट होता है। तो इस तरह की जितनी भी मेंटल प्रोब्लम्स हैं वो भी क्योर होने लगेंगी। रिसर्चर्स की मानें तो जो लोग केवल 66 days के लिए NoFap करते हैं वो पहले से ज्यादा फोकस्ड, काम, कूल एंड कॉन्फिडेंट पर्सन बन जाते हैं।
तो वो इतने सारे फायदों को देख कर क्या डिसाइड किया आपने। आज से Nofap आप करोगे या वही पुरानी आदत कंटीन्यू रखोगे? अगर मीठा फल चाहिए तो आपको खुद को कंट्रोल करना आना ही चाहिए। वेदों, उपनिषदों एंड माइथोलॉजी वैदिक स्ट्रक्चर्स में भी यही बात लिखी गई है
तो दोस्तों अब बारी आती है विडिओ को समाप्त करने की। अभी तक जो हुआ सो हुआ। अब आपको सीमन को वेस्ट नहीं जाने देना है। इसकी हर बूंद कीमती है यह सोचकर के आप ज्यादा नहीं केवल 30 दिन में Nofap करके देखो लोग आप कर के देखो आप इतना अच्छा फील करोगे ना कि आप दुबारा कभी मास्टरबेशन करने के बारे में सोचोगे भी नहीं।
अगर वीडियो अच्छा लगा हो तो इसे लाइक और शेयर करना ना भूलें और हमारे चैनल Fitness Secret को Subscribe करे और Visit on Health Darbar
Leave a Comment