SALT’ – Health Darbar https://healthdarbar.com Health is Wealth Sat, 14 Oct 2023 20:21:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.1 https://healthdarbar.com/wp-content/uploads/2023/07/cropped-HealthDarbar-32x32.png SALT’ – Health Darbar https://healthdarbar.com 32 32 What is the Healthiest Alternative of SALT | हानिकारक सफ़ेद नमक अभी छोड़े, और स्वाद के लिए लें ये 3 सेहतमंद चीजें https://healthdarbar.com/healthiest-alternative-of-salt/ https://healthdarbar.com/healthiest-alternative-of-salt/#respond Tue, 17 Oct 2023 21:00:00 +0000 https://healthdarbar.com/?p=2766

Table of Contents Healthiest Alternative of SALT

healthiest alternative of salt

healthiest alternative of salt

अक्सर आपने लोगों को ये कहते हुए सुना होगा कि नमक कम खाना चाहिए। ये सेहत के लिए हानिकारक होता है। इसके कई गंभीर नुकसान हैं वगैरह वगैरह। लेकिन ये बात किस हद तक सही है? नमक साल्ट यानि कि सोडियम क्लोराइड हमारे शरीर के लिए एक ऐसा जरुरी केमिकल कंपाउंड है जिसके बिना हमारे शरीर में लिवर, दिल और थाइरोइड जैसे कई जरुरी अंग काम करना बंद कर सकते हैं। यानि कि सही मायनों में इसके बिना जीवित रह पाना बेहद मुश्किल है। वहीं दूसरी तरफ अगर शरीर में इसकी मात्रा बढ़ जाए तो मामूली से दिखने वाले नमक के ये सफेद दाने धीरे धीरे व्यक्ति की ज़िन्दगी को खोखला कर सकते हैं।

healthiest alternative of salt

healthiest alternative of salt

अधिक नमक के सेवन के रोग

बालों का झड़ना, त्वचा रोग, ऐसिडिटी, हाई ब्लड प्रेशर, सेक्शुअल कमज़ोरी, किडनी में समस्या, यूरिक एसिड और यहां तक कि हार्टअटैक जैसे लगभग 40 से ज्यादा गंभीर रोग शरीर में नमक की मात्रा बढ़ने की वजह से हो सकते हैं। हैरानी की बात तो ये है कि आज हमारे देश में 90% से ज्यादा लोग अपनी रेगुलर डाइट में नमक जरुरत से ज्यादा ही खा रहे हैं क्योंकि हमारे भोजन में तो नमक ज्यादा है ही लेकिन भोजन के अलावा फलों से लेकर स्नैक्स तक जितनी खायी जाने वाली चीजे आज हमारे पेट में जा रही हैं उन सभी में नमक जरुर मौजूद होता है। काफी ज्यादा संभावना है कि इस वक्त आप भी दिन भर अपने खानपान में नमक ज्यादा ही खा रहे हों पर आपको इस बात का अंदाजा भी ना हो।

healthiest alternative of salt

healthiest alternative of salt

सरदर्द, मोटापा, बालों का झड़ना या शरीर में चल रही किसी भी बिमारी का मुख्य कारण कहीं ना कहीं नमक भी हो सकता है। देखा जाए तो नमक भी चीनी जितना ही हानिकारक होता है और कई स्थितियों में तो चीनी से भी ज्यादा पर नमक को पूरी तरह छोड़ पाना बेहद मुश्किल है क्योंकि नमक के बिना सभी चीजें फीकी और बेस्वाद लगने लगती है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर क्या किया जाए? कैसा हो अगर हमें कोई ऐसी चीज मिल जाए जिसका इस्तमाल नमक की जगह पर किया जा सके तो स्वाद में भी पूरी तरह नमक की तरह ही हो। लेकिन सेहत के नजरिये से शरीर को हानि पहुंचाने की जगह फायदे पहुंचाए। हम बात करेंगे टेबल सॉल्ट यानि की सफेद नमक के कुछ ऐसे हेल्दी अल्टरनेटिव के बारे में जिनके इस्तेमाल से ना सिर्फ नमक से होने वाले नुकसानों को पूरी तरह रोका जा सकता है बल्कि शरीर में मोजूद छोटी बड़ी और गंभीर बिमारियों को भी ठीक किया जा सकता है। इसके साथ ही हम जानेंगे कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में जिनके जरिए आप पता लगा सकते हैं कि आपके शरीर में नमक की मात्रा बढ़ी हुई है या सामान्य है।

healthiest alternative of salt

healthiest alternative of salt

रोजाना कितना नमक खाना चाहिए

लेकिन उससे पहले ये जान लेते हैं कि हमें रोजाना कितना नमक खाना चाहिए और जब हम नमक खाते हैं तो ये हमारे शरीर पर क्या क्या प्रभाव डालता है। नमक शरीर में सोडियम का सबसे मुख्य स्त्रोत है। सोडियम में कैसा तत्व है जिसके बिना हम जीवित नहीं रह सकते। शरीर में ज्यादतर सोडियम हमारे खून और बॉडी सेल्स में पाया जाता है। ये शरीर में फ्लूइड यानि कि तरल का बैलेंस बनाए रखने के साथ साथ हमारी नर्व्स और मसल्स के प्रॉपर फंक्शनिंग के लिए अनिवार्य होता है। अगर शरीर में इसकी कमी हो जाए तो इससे हाइपोथर्मिया नामक गंभीर बीमारी भी हो सकती है। जिसके चलते सर और शरीर में दर्द, बार बार थकान होना, चक्कर आना और बॉडी में वीकनेस महसूस होने लगती है। इसके अलावा कई स्थितियों में सोडियम की कमी हमारी किडनियों को भी खराब कर सकती है। इससे दिमागी संतुलन खराब हो सकता है और व्यक्ति कोमा में भी जा सकता है। लेकिन जब नमक हमारे लिए इतना जरुरी है तो ये हानिकारक क्यों माना जाता है? इसकी तीन सबसे मुख्य वजह है।


पहली और सबसे बड़ी वजह हमारा खानपान जिसमें पहले से ही सोडियम काफी मौजूद होता है और हम दिन भर में जाने अनजाने इसे और ज्यादा खाते ही रहते हैं। दूसरी वजह है कैमिकल और रिफाइनिंग प्रोसेस से बना सफेद नमक का इस्तमाल जो कि हमारे शरीर के लिए सबसे ज्यादा हानिकारक होता है। और तीसरी वजह है हमारी रेगुलर डाइट में उन पोषक तत्वों की कमी होना जो हमारे शरीर में बढ़े हुए सोडियम या नमक को घटाने का काम करते हैं।

आम तौर पर एक दिन में 2 से 3 ग्राम नमक खाने की सलाह दी जाती है। पर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के अनुसार एक व्यक्ति को दिन भर में पांच ग्राम से ज्यादा नमक नहीं खाना चाहिए। फरवरी 2022 में की गई एक स्टडी से ये पता चला है कि भारत में रहने वाले लोग अपनी 24 घंटे की डाइट में 11 से लेकर 15 ग्राम तक नमक खा जाते हैं और लगभग सभी लोग इस बात से पूरी तरह अनजान हैं। कार्डियोवेस्कुलर डिजीजेज यानि कि दिल से जुड़े रोग ऐसे रोग हैं जिनसे हर साल हमारे देश में लगभग 30 लाख लोगों की मौत हो जाती है और इन 2300000 में से 30% लोग हाई ब्लड प्रेशर के मरीज होते हैं और ये हाई ब्लड प्रेशर दिन भर में खाए गए जरा से ज्यादा नमक का ही परिणाम है।

क्या आपको इस बात की जानकारी है कि इस वक्त आपका ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है या सामान्य है? क्या आप ये जानते हैं कि आप रोजाना जितना नमक खा रहे हैं वो पाँच ग्राम से कम है या ज्यादा? अगर आपको इन दोनों ही सवाल का जवाब नहीं पता तो आगे आपको पता चल जाएगा।

ज्यादा नमक खाने के नुकसान

ज्यादा नमक खाने के नुकसान। आयुर्वेद के नजरिये से अगर देखा जाए तो ज्यादा नमक खाने से धीरे धीरे शरीर में पित्त की मात्रा बढ़ने लगती है, जिससे हाइपर एसिडिटी जैसी गंभीर समस्या होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है। शरीर में बढ़े हुए पित्त की वजह से समय से पहले बाल सफेद होने लगते हैं और आखें भी कमजोर हो जाती है। ज्यादा नमक हमारे खून को एसिडिक बनाता है, जिससे सोराइसिस, एक्जिमा और खुजली जैसे कई तरह के त्वचा रोग हो सकते हैं। बढ़ा हुआ नमक हमारी हड्डियों में से कैल्शियम को धीरे धीरे घटाने लगता है जिससे समय के साथ साथ हमारी हड्डियां कमजोर पड़ने लगती है और आगे चलकर इसकी वजह से व्यक्ति ओस्टियोपोरोसिस जैसी गंभीर बीमारी से भी ग्रसित हो सकता है।


ज्यादा नमक खाने वाले लोगों को पसीना ज्यादा निकलता है। पानी शरीर से जल्दी बाहर निकलने लगता है जिससे पेशाब भी जल्दी जल्दी आती है और प्यास bhi jayada लगती है। बॉडी की अंदरूनी गर्मी बढ़ी हुई रहती है और अक्सर पेट में जलन होने की शिकायत भी बनी रहती है। नमक का बुरा असर हमारी किडनी पर भी पड़ता है और साथ ही ये लीवर के लिए भी हानिकारक माना जाता है। लेकिन ज्यादा नमक खाने का सबसे बुरा परिणाम होता है। हाई ब्लडप्रेशर हाई ब्लडप्रेशर की वजह से दिल से जुड़े कई गंभीर रोग उत्पन हो सकते हैं। कई लोगों को अक्सर अपने बढे हुए ब्लडप्रेशर का अंदाजा भी नहीं होता और फिर अचानक एक दिन वो हार्ट अटैक का शिकार बन जाते हैं। जब हम मीठा ज्यादा खा रहे होते हैं तो हमें पता होता है कि हम एक्सेसिव शुगर इनटेक कर रहे हैं जिससे डायबिटीज और मोटापे का खतरा है। लेकिन नमक के मामले में हम इस बात को पूरी तरह नजरअंदाज कर देते हैं। क्या आप जानते हैं चाहे आप अपने भोजन में ऊपर से नमक ना डालें फिर भी आप दिन भर में पांच ग्राम से ज्यादा नमक खा ही लेते हैं।

healthiest alternative of salt

healthiest alternative of salt

हम ज्यादा नमक कैसे खा लेते हैं? अगर हम अपने रोजाना खाए जाने वाले भोजन पर नजर डालें तो आमतौर पर हमारी थाली में दो मेन चीजें होती हैं रोटी और सब्जी। सुबह और शाम के साधारण भोजन में हमारे शरीर की जरूरत के मुताबिक नमक की मात्रा पर्याप्त होती है। लेकिन रोटी, सब्जी, दाल, चावल और सलाद के अलावा हम भोजन में कई बार कुछ एक्स्ट्रा चीजें भी खाते हैं। चूंकि बॉडी में सोडियम की मात्रा को बढ़ाने का काम करती है। उदाहरण के लिए अचार।

healthiest alternative of salt

healthiest alternative of salt

क्या आप जानते हैं अचार की एक सर्विंग में लगभग 500 से हजार एमजी तक का सोडियम हो सकता है। यानि कि एक ही बार में लगभग एक ग्राम एक्स्ट्रा नमक। इसी तरह पापड़, नमकीन, रायता या छाछ, सलाद पर ऊपर से डाला गया नमक, नमकीन सेव और चटनी आदि भी भोजन में अतिरिक्त नमक को बढ़ाने का काम करते हैं। लेकिन अगर आपकी डाइट में हरी सब्जियां और पोटेशियम रिच फ्रूट्स भी शामिल हैं तो भोजन के साथ खाया गया एक्स्ट्रा नमक हमारा शरीर आसानी से बाहर निकाल देता है। देखा जाए तो आमतौर पर हमारे शरीर में नमक का ओवरडोज़ बाहर के जंक फूड और पैकेट में मिलने वाली चीजों की वजह से ही होता है। शाम के समय खाने चार्ट में नमक की मात्रा इतनी अधिक होती है कि एक बार में ही हमारे शरीर में सोडियम की मात्रा को दुगनी रफ्तार से बढ़ा देता है। इसके अलावा हर तरह के स्ट्रीट फूड और डी फ्राइड स्नैक्स में भी नमक काफी ज्यादा होता है।

पैकेट में मिलने वाली ब्रेड, चिप्स, सॉस, चीज, फ्रूट जूस, चिप्स और बिस्किट जैसी हर खायी जाने वाली चीजों में नमक भरपूर मात्रा में मौजूद होता है। चाहे दिन में खाए गए नमकीन, ड्राय फ्रूट्स या नट्स हो या खाने के बाद खायी गई पाचन की गोली। नमक का स्वाद हमारी जीभ पर इस तरह चढ़ गया है कि हमें दिन भर में खाए गए जरूरत से ज्यादा नमक का अंदाजा ही नहीं होता। कई लोग फलों के रस में भी ऊपर से नमक डाल देते हैं, जिससे उस जूस के पोषक तत्व भी कम हो जाते हैं और साथ ही बॉडी में सोडियम भी बढ़ता है। वहीं कुछ लोगों की खाने को चखे बिना ही पहले से नमक डाल देना एक आदत बन चुकी है। इसके अलावा शादियों और त्योहारों पर भी मीठा तथा नमकीन बहुत अधिक मात्रा में खाया जाता है। इस वक्त स्क्रीन पर दिख रहे चाट के जरिए आप जान सकते हैं कि कौन कौन से ऐसे फल, सब्जियां, अनाज और अन्य खायी जाने वाली चीजें हैं जिनमें नमक की मात्रा अधिक होती है। आप में से कई लोग इस वक्त यह सोच रहे होंगे कि अगर इतनी सारी चीजों में नमक ज्यादा है तो आखिर क्या खाया जाए।

दरअसल सबकुछ खाने के बाद भी शरीर में नमक को बढ़ने से रोका जा सकता है। इसके लिए जरुरी है कि अपनी डाइट में पोटेशियम रिच फूड को शामिल किया जाए। क्योंकि पोटेशियम एक ऐसा तत्व है जो कि हमारे शरीर में सोडियम। बैलेंस बनाए रखने का काम करता है। यानी कि जितना ज्यादा पोटेशियम हम खाएंगे उतना ज्यादा नमक शरीर से बाहर निकलेगा। अगर आप की डाइट में पोटेशियम वाली चीजों की कमी है तो कम नमक खाने के बावजूद भी आपके शरीर में सोडियम की मात्रा बढ़ सकती है। इसलिए चाहे आप नमक ज्यादा खाएं या कम। अपने रोजाना खानपान में पोटेशियम वाली चीजों को जरूर शामिल करें। फलों की अगर बात की जाए तो केले, संतरा और खरबूज आदि में प्रचुर मात्रा में पोटेशियम पाया जाता है। वहीं सब्जियों में स्वीट पटेटो, आलू, ब्रोकली और कुकुंबर में भी काफी पोटेशियम मौजूद होता है। इन सभी के अलावा इस चाट में भी कुछ ऐसी चीजें हैं जिनमें पोटेशियम अधिक पाया जाता है। बॉडी में सोडियम का सही बैलेंस बनाए रखने के लिए इनमें से ज्यादा से ज्यादा चीजों को अपनी डाइट में शामिल करें।

अब तक हमने जाना कि हम अनजाने में कैसे ज्यादा नमक खा लेते हैं और कौन सी चीजें खाने से शरीर में बढ़े हुए सोडियम की मात्रा को घटाया जा सकता है। लेकिन इन सारी बातों का ध्यान रखने के अलावा हमें इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि हम नमक किस प्रकार का खा रहे हैं। सफेद नमक, टेबल सॉल्ट या कॉमन साइट एक ऐसा नमक है जो आमतौर पर सबसे ज्यादा खाया जाता है और सबसे ज्यादा हानिकारक भी होता है। हानिकारक इसलिए क्योंकि इस नमक को ज्यादा सफेद शुद्ध बनाने के लिए केमिकल्स और रिफाइनिंग प्रोसेस का इस्तेमाल होता है। रिफाइनिंग की वजह से इसमें मौजूद आधे से ज्यादा जरूरी पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं, जिसमें आयोडीन भी शामिल है। लेकिन फिर भी टीवी पर दिखाए जाने वाले एडवर्टीजमेंट में इसे आयोडीन युक्त बता कर सस्ते दामों में बेचा जाता है। पोषक तत्वों की कमी के कारण सफेद नमक लाभदायक तो नहीं बल्कि नुकसान दायक हो जाता है। इससे हमारा मेटाबोलिज्म और थायरॉयड ग्रंथि पर बुरा असर पड़ता है। सफेद नमक ही वह नमक है जो मोटापा बढ़ाने, हड्डियों को कमजोर बनाने, ब्लड प्रेशर बढ़ाने और दिल से जुड़ी दूसरी बीमारियों का खतरा बढ़ा देता है। ऐसे में जरूरी है कि जल्द से जल्द सफेद नमक को छोड़कर दूसरे नमक का इस्तेमाल शुरू किया जाए। हम सफेद नमक की जगह तीन अलग अलग प्रकार के नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

healthiest alternative of salt

healthiest alternative of salt

आयुर्वेद के नजरिये से अगर देखा जाए तो सेंधा नमक भोजन में इस्तेमाल करने के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। इसमें आयोडीन के साथ साथ पोटेशियम, आयरन, जिंक और मैग्नीशियम जैसे लगभग 80 से ज्यादा ट्रेस एलिमेंट्स पाए जाते हैं। ये गले और पेट से जुड़े रोगों को ठीक करने के लिए कारगर माना जाता है और साथ ही जिन लोगों को शरीर में कमजोरी या मसल्स में अकड़न होती रहती है उन लोगों को सेंधा नमक का जरूर इस्तमाल करना चाहिए। ये हमारे पाचन को बेहतर बनाता है, मेटाबोलिज्म को बूस्ट करता है और हमारी इम्युनिटी को स्ट्रांग बनाता है।

सेंधा नमक के अलावा काला नमक भी हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। लेकिन इसमें सल्फर की अधिकता के कारण इसका स्वाद साधारण नमक से थोड़ा अलग होता है। सल्फर हमारे पाचन और लिवर के लिए बेहद उपयोगी है। इसलिए काला नमक को किडनी और पेट की सफाई करने वाला नमक भी कहा जाता है। ये हमारी बॉडी में एक डिटॉक्स एजेंट की तरह काम करता है जिससे पाचन से जुड़े रोग जैसे की गैस, कब्ज और ब्लोटिंग की समस्या नहीं होती। जिन लोगों को त्वचा से जुड़े रोग होते रहते हैं या जिनके शरीर में खून की कमी है उन्हें भोजन में हमेशा काले नमक का ही इस्तेमाल करना चाहिए।

हिमालियन पिंग सॉल्ट में सोडियम की मात्रा आम सभी नमक के मुकाबले कम होती है। देखा जाए तो ये भी एक प्रकार का सेंधा नमक ही है जो कि हिमालय पर्वत पर पाया जाता है। हिमालयन पिंग सॉल्ट के कमाल के फायदों के कारण आजकल ज्यादातर लोग सफेद नमक की जगह इसे ही इस्तमाल कर रहे हैं। पिंग सॉल्ट में 80 से ज्यादा मिनरल्स मौजूद होते हैं जो जोकि खाने में स्वाद बढ़ाने के साथ साथ हमारी सेहत को भी फायदे पहुंचाते हैं। यह बॉडी के पीएच लेवल को बैलेंस करता है और साथ ही हमारी दिमागी शक्ति को भी बढ़ाता है। वीडियो में बताये गए तीनों ही नमक आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे और अगर आप चाहें तो इन्हें औनलाइन भी खरीद सकते हैं।


आज बताई गई सभी बातों पर अगर नजर डाली जाए तो हमें पता चलता है कि हम इन नमक के सेवन पर भी ध्यान देना चाहिए क्योंकि नमक भी चीनी जितना ही हानिकारक होता है। हम नमक ज्यादा खाएं या कम। बॉडी में सोडियम का सही बैलेंस बनाए रखने के लिए हमारी डाइट में पोटेशियम की मात्रा अधिक होनी चाहिए। इसके अलावा हमें धीरे धीरे कम नमक खाने की आदत भी डालना चाहिए ताकि भविष्य में इसके गंभीर नुकसान से बचा जा सके और साथ ही सफेद नमक का इस्तमाल जल्द से जल्द बंद करके उसकी जगह पर दूसरे हैल्दी नमक का यूज शुरू कर देना चाहिए।

अगर वीडियो अच्छा लगा हो तो इसे लाइक और शेयर करना ना भूलें और हमारे चैनल Fitness Secret को Subscribe करे और Visit on Health Darbar

https://youtu.be/QXYilaP_qtM

]]>
https://healthdarbar.com/healthiest-alternative-of-salt/feed/ 0 SALT' - Health Darbar nonadult