vitamin deficiency – Health Darbar https://healthdarbar.com Health is Wealth Thu, 01 Jun 2023 14:25:51 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://healthdarbar.com/wp-content/uploads/2023/07/cropped-HealthDarbar-32x32.png vitamin deficiency – Health Darbar https://healthdarbar.com 32 32 Vitamin B12 Deficiency: Symptoms, Causes & Best Treatment | Vitamin B12 की कमी को कैसे दूर करें https://healthdarbar.com/vitamin-b12-deficiency-symptoms-causes-treatment/ https://healthdarbar.com/vitamin-b12-deficiency-symptoms-causes-treatment/#respond Fri, 05 May 2023 10:47:00 +0000 https://healthdarbar.com/?p=931
Table of Contents Vitamin B12 Deficiency: Symptoms, Causes & Treatment

हाय फ्रेंड्स हमारी एक सब्सक्राइबर रितिका उस समय परेशान हो गई जब ढेर सारी रेमेडीज यूज करने के बाद भी उसकी इंगेजमेंट के फोटोस में उसके ब्लैक नकल्स नहीं छिप पाये । हमारे 20 साल के एक और सब्सक्राइबर नलिन उस समय परेशान हो जाते हैं जब उन्हें आए दिन  उनकी उम्र से ज्यादा बड़े दिखने के कारण उनके ही फ्रेंड सर्कल से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। बहुत से सब्सक्राइबर्स ने कभी भी अचानक हाथ – हाथ पैर सुन्न पड़ जाने की प्रॉब्लम भी हमसे शेयर की है सोचिए कहीं आप भी तो इनमे से ही किसी प्रॉब्लम से परेशान तो नहीं…?

नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आपका आपके ही प्यारे यूट्यूब चैनल फिटनेस सीक्रेट्स पर जहां हर बार की तरह आज भी होंगे बहुत से सीक्रेट्स का पर्दाफाश । तो बने रहिएगा  वीडियो के अंत तक।

दोस्तों कहते हैं ना विटामिन बी के भाई विटामिन B12 को आखिर कैसे भूल सकते हैं । इन सारी प्रॉब्लम्स में से एक जो कॉमन फैक्टर सामने निकल कर आ रहा था वह थी विटामिन B12 की डेफिशियेंसी यानी कि बी12 की कमी ।

विटामिन B12 हमारे शरीर में कैसे काम करता है –

Vitamin B12 Deficiency: Symptoms, Causes & Treatment

Vitamin B12 Deficiency: Symptoms, Causes & Treatment

Vitamin B12 Deficiency: Symptoms, Causes & Treatment

विटामिन बी12 भी एक ऐसा ही खास विटामिन है जिसकी कमी की वजह से कई शारीरिक समस्याएँ होने की आशंका काफी बढ़ जाती है। क्या आपको मालूम है कि विटामिन बी 12 की कमी का इलाज न करने पर शारीरिक, न्यूरोलॉजिकल और मनोवैज्ञानिक समस्याएं हो सकती हैं। विटामिन बी12 महत्वपूर्ण है

लगभग 1.5% से 15% लोगों में विटामिन बी12 की कमी होती है। आयु सीमा के आधार पर विटामिन बी12 की कमी वाले लोगों के प्रतिशत में

~ 20 से 39 वर्ष की आयु के कम से कम 3% लोग।

~ 40 से 59 वर्ष की आयु के कम से कम 4% लोग।

~ कम से कम 6% लोग जो 60 वर्ष या उससे अधिक के हैं।

दोस्तों विटामिन B12 की कमी की समस्या आपके भारी वजन के कारण भी हो सकती है। यदि आपका बॉडी मास इंडेक्स 25 से ज्यादा है तब आपको अकैंथोसिस निगरिकंस जैसी समस्या भी हो सकती है इसमें इंसुलिन इनसेंसटिविटी की प्रॉब्लम बहुत ज्यादा बढ़ जाती है जिससे कि आपकी गर्दन , जांघों , बगलों, कमर के नीचे काले पन की समस्या देखने को मिलती है साथ ही आपके घुटने और कोहनियों और प्राइवेट पार्ट् लाइन में भी कालापन देखने को मिल सकता है..! दोस्तों हमारे स्किन एक्सपर्ट जाने-माने डर्मेटोलॉजिस्ट के मुताबिक ज्यादातर यह प्रॉब्लम शाकाहारी लोगों को जो ज्यादा फेस करनी पड़ती है। ऐसा नहीं है कि मांसाहारी लोगों में यह नहीं होती ,होती है – मगर इतनी नहीं जितनी कि शाकाहारी लोगों में होती है।

 क्योंकि नॉन वेजिटेरियन कम्युनिटी में भरपूर मात्रा में नॉनवेज के जरिए  विटामिन B12 पहुंचता है कुछ कुछ मामलों में यह आपकी डाइजेस्टिव सिस्टम के ठीक से काम ना करने पर आपकी स्टमक के इनअवजर्वेसन के चलते भी हो सकता है जिससे कि आपको सोरोसिस और एग्जिमा जैसी प्रॉब्लम भी हो सकती है जो आपके काली नकल्स का सबसे बड़ा कारण है दोस्तों यह समस्या तभी हो सकती है कि जब आपको ऐसी आदत हो या फिर आप एक ऐसे प्रोफेशन में हैं जिससे कि आपके हाथ आपस में ज्यादा रगड़ खाते हो या फिर हाथों में फ्रिक्शन ज्यादा होता हो।

  एक और रीजन जो हमारे डर्मेटोलॉजिस्ट बताते हैं वह कॉन्स्टिट्यूशनल यानी कि इन सभी कारणों के अलावा भी अगर आपका बॉडी मास इंडेक्स भी बराबर है आपका बजन भी कंट्रोल में है तब भी अगर आपको काले नकल्स की प्रॉब्लम है तभी है आपकी हेरिडिटी पर भी डिपेंड करती है। इसके अलावा भी~

~ बहुत थकान या कमजोरी महसूस होना।

~ हमेशा की तरह भूख नही लगना ।

~ वजन घटना।

~ उल्टी या लूज मोशन का अनुभव करना।

~ मुंह या जीभ में दर्द होना।

~ पीली त्वचा होना।

~ आपके हाथों और पैरों में सुन्नता या झुनझुनी।

~ नज़रों की समस्या।

~ चीजों को याद रखने में कठिनाई होना या आसानी से भ्रमित होना।

~ चलने या बोलने में आपको आम तौर पर कठिनाई होती है।

~ उदास महसूस करना।

~ चिड़चिड़ापन महसूस होना।    

~ सामान्य से ज्यादा थकान महसूस करना जो कि आराम करने के बाद भी दूर न होना।

~ आपके महसूस करने में बदलाव होना।

~ आपके तरीके और व्यवहार में बदलाव होने लगना विटामिन b12 की कमी के प्रमुख लक्षण हो सकते हैं।

Vitamin B12 Deficiency: Symptoms, Causes & Treatment

Vitamin B12 Deficiency: Symptoms, Causes & Treatment

• दोस्तों इन काली नकल्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए विटामिन बी के सप्लीमेंट्स लेना शुरू कर दें।

• सोरिसिस और एग्जिमा से बचने के लिए एक बेहतरीन मॉइश्चराइजर का उपयोग करना शुरू कर दें जिसमें ग्लाइकोलिक एसिड यूरिया और लैक्टिक एसिड भरपूर मात्रा में हो इसके अलावा भी आप क्लियर क्रीम, जरीना क्रीम ,डिमेलन क्रीम जिसमें ग्लाइकोलिक एसिड के साथ कोजिक एसिड और अल्फा आरबटीना है, कुछ भी कर सकते हैं इसके साथ ही आप ऐसे बचने के लिए आप अपनी स्क्रीन पर ग्लिसरीन युक्त जेंटल सोप का ही इस्तेमाल करेंगे साथ ही आप हैंडवाश का कम से कम इस्तेमाल करें तथा हाथों को बिना रगड़े ही पोंछें।

ध्यान रखें अगर आपको ऐसी आदत है या फिर आप एक ऐसे प्रोफेशन में हैं जहां आपको बार बार हाथ धोने पड़ते हैं तब आप ऐसे में एक छोटा मॉइश्चराइजर कैरी कर सकते हैं और जितनी बार भी हाथ में आप इस मोशुराइजर को यूज कर विटामिन B12 की कमी से होने वाली इस ब्लैक नकल्स की प्रॉब्लम से निजात पा सकते हैं।

Vitamin B12 Deficiency: Symptoms, Causes & Treatment

Vitamin B12 Deficiency: Symptoms, Causes & Treatment

दोस्तों हमारे स्पर्म कन्फॉर्मेशन भी बहुत से तत्वों से मिलकर होता है  जिनकी ओवरऑल ऑर्गेनाइजेशन से एक हेल्दी चाइल्ड फॉर्म होता है … इनमें से ही एक तत्व विटामिन B12 भी होता है जो कभी मास्टर्वेशन के बाद तो कभी सेक्स करने के दौरान स्पर्म के साथ बाहर आ जाता है .. जिससे शरीर विटामिन B12 की कमी का सामना करता है। ओवरऑल आप एक हेल्दी लाइफ़स्टाइल को अपनाकर भी इस कमी से छुटकारा पा सकते हैं जहां आप मास्टरबेशन की लत से ग्रसित हो जाते हैं या फिर आप सेक्स के दौरान इतना ज्यादा स्पर्म डिस्चार्ज करते हैं कि आप विटामिन B12 की कमी के साथ-साथ ना जाने कितनी ही और सेक्सुअल प्रॉब्लम्स का शिकार बन जाते हैं जिन से रिलेटेड वीडियोस हमने अपने चैनल पर पहले ही अपलोड कर दी है अगर आप उनमें से भी किसी वीडियो को देखना चाहते हैं तो आप डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी हुई लिंक पर या फिर आए बटन पर क्लिक कर कर भी उन्हें देख सकते हैं। इससे बचने का बेहतरीन तरीका यही है कि भले ही आप चाहे कितना भी मास्टर्बेट करें चाहे आप कितना भी सेक्स करें मगर आप स्पर्म डिस्चार्ज करने से बचें इस दौरान आप खुद पर इतना ज्यादा कंट्रोल करें कि आप मास्टरबेशन  करने के दौरान जब आपको लगे कि अब आपका स्पर्म डिस्चार्ज होने वाला है तब आप खुद पर इतना कंट्रोल करलें कि यह डिस्चार्ज ना हो पाए।

इसके लिए आप तुरंत अपना माइंड डाइवर्ट कर सकते हैं दोस्तों साइंस के साथ-साथ आयुर्वेदा में भी यह बात बहुत क्लीयरली मेंशन है कि आपका स्पर्म ही आपको सही मायनों में एक कंपलीट ह्यूमन बनाता है आपने सुना ही होगा कि एक तेज होता है इसे इंग्लिश में ग्लो कहा जाता है उसे ही आयुर्वेद की भाषा में तेज कहा जाता है .. जब आप एक हेल्दी स्पर्म काउंट के एक मालिक बनते हैं जब आप मास्टरबेशन के दौरान स्पर्म डिस्चार्ज करने जैसी आदतों से कोसों दूर रहने लगते हैं तब आपके अंदर एक अलग ही ग्लो नजर आता है।  ना माने तो आप दो-चार दिन यह करके देखिए और खुद इसके शानदार रिजल्ट्स देखिए। इसे आजमाने के बाद नलिन ने हमें बताया कि वास्तव में उसे ट्रोल करने वाला फ्रेंड सर्कल कुछ दिनों बाद ही उसके चेहरे के ग्लो की तारीफे करने लगा है ।  इंगेजमेंट की तस्वीरें देखकर परेशान होने वाली रितिका आज अपने ब्लैक नकल से छुटकारा पा चुकी है और ऐसे ही सब्सक्राइबर्स की ऑन डिमांड रिकमेंडेशन पर आज का यह खास वीडियो हम अपने चहेते विउवर्स के लिए लेकर आए ।

करें कुछ खास उपाय~

Vitamin B12 Deficiency: Symptoms, Causes & Treatment

Vitamin B12 Deficiency: Symptoms, Causes & Treatment

Vitamin B12 Deficiency: Symptoms, Causes & Treatment

• दूध और दूध से बने चीजों में भी विटामिन बी12 पाया जाता है। इसके सेवन से शरीर में विटामिन और कैल्शियम की कमी दूर होती है। इसके लिए डाइट में डेयरी उत्पादों को जरूर शामिल करें। इसके अलावा, डाइट में सीफूड जैसे साल्मन मछली, टूना मछली, रेड मीट, बीन्स, सूखे मेवे और शेलफिश आदि चीजों को जरूर शामिल करें। इन चीजों के सेवन से शरीर में विटामिन बी12 की कमी दूरी होती है।

• अंडे प्रोटीन और बी विटामिन, विशेष रूप से बी 2 और बी 12 का एक बड़ा स्रोत हैं। दो बड़े अंडे (100 ग्राम) में रोजाना की जरूरत का लगभग 46% विटामिन बी 12 पाया जाता है। शोध से पता चला है कि अंडे की जर्दी में अंडे की सफेदी की तुलना में विटामिन बी12 का स्तर अधिक होता है।

• सोया बीन, सोया दूध या टोफू आदि में vitamin B12 की अच्छी मात्रा पाई जाती है।

 • पनीर के सेवन से न केवल शरीर को प्रोटीन और कैल्शियम मिलता है बल्कि विटामिन बी-12 भी भरपूर मात्रा में मौजूद होता है। वेजिटेरियन लोगों के लिए पनीर एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

• मशरूम विटामिन बी-12  का अच्छा सोर्स होता है। इसमें विटामिन बी-12 के अलावा प्रोटीन, कैल्शियम और आयरन भी पाया जाता है। इससे अपने डाइट में शामिल कर विटामिन बी-12 की कमी दूर सकते हैं। साथ ही ये सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

फायदों की भी फेरिस्त कुछ छोटी नहीं~

Vitamin B12 Deficiency: Symptoms, Causes & Treatment

विटामिन बी12 ब्लड सेल्स को स्वस्थ बनाता है. इसके अलावा डीएनए के बनने में भी मदद करता है। इस विटामिन की कमी से एनीमिया होने पर चक्कर और कमजोरी जैसे लक्षण महसूस होते हैं। यह ब्रेन से जुड़ी प्रोसेसिंग को सरल बनाता है।  कई लोग मूड स्विंग्स महसूस करते हैं. यानी कि अचानक गुस्सा आ जाना चिड़चिड़ाहट महसूस होना. ऐसे में हो सकता है कि उस व्यक्ति के शरीर में विटामिन बी12 की कमी हो. क्योंकि इसकी कमी से सेरोटोनिन हॉर्मोन सही मात्रा में नहीं बन पाता है। जिसके कारण मूड खराब और डिप्रेशन जैसा महसूस होता है। विटामिन बी12 से स्किन, बाल और नाखूनों को भी फायदा होता है. इसलिए इस विटामिन की कमी से बालों और त्वचा पर भी असर आता है।

  विटामिन B12 में एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज भी भरपूर मात्रा में होती है यानी कि नलिन जैसे न जाने कितने ही सब्सक्राइबर की प्रॉब्लम को यह मिनटों में दूर कर सकता है। यह आपकी स्किन को रिंकल्स और ना जाने ऐसी कितनी ही प्रॉब्लम से कोसों दूर रखता है और आपको आपकी एज से 5 से 10 साल छोटा दिखाने मैं भी बहुत ज्यादा हेल्पफुल है तो विटामिन B12 को भरपूर मात्रा में लेते रहिए जिससे कि आपकी उम्र अगर 30 होगी तो आप पक्के तौर पर 25 या 20 से कम कि नहीं लगेंगे बशर्ते कि आपने इसका बहुत अच्छी तरह से यूज किया हो।

तो दोस्तों विटामिन बी12 के बारे में ए टू जेड इंफॉर्मेशन जान लेने के बाद उम्मीद करते हैं कि आप इसके बारे में बहुत अच्छी तरह से समझ गए होंगे किसी भी तरह की प्रॉब्लम या कन्फ्यूजन होने पर आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं या फिर हमारे पेज को फॉलो कर कर डायरेक्ट मैसेज भी कर सकते हैं हमारे डर्मेटोलॉजिस्ट और विटमिन एक्सपर्ट आप से जल्द से जल्द कांटेक्ट कर कर आपकी सभी कंफ्यूजन और प्रॉब्लम का सलूशन जल्द से जल्द आप तक पहुंचाएंगे।

तो उम्मीद करते है कि आपको सब समझ आ गया होगा। अगर इस विडिओ से आपको थोड़ी भी हेल्प मिली हो तो वीडियो को लाइक करें और चैनल Fitness Secret & Health Darbar को सबस्क्राइब करके बेल आइकान को दबाना मी भूलिएगा

Vitamin B12 Deficiency: Symptoms, Causes & Treatment

]]>
https://healthdarbar.com/vitamin-b12-deficiency-symptoms-causes-treatment/feed/ 0 Vitamin B12 की कमी कैसे दूर करें | Vitamin B12 Ki Kami Se Kya Hota Hai | Vitamin B12 Deficiency nonadult
Signs Your Body Is Deficient In Vital Nutrients | 8 Signs आपके शरीर में महत्वपूर्ण Nutrients की कमी है (With Natural Solution) https://healthdarbar.com/signs-your-body-is-deficient-in-vital-nutrients/ https://healthdarbar.com/signs-your-body-is-deficient-in-vital-nutrients/#respond Fri, 05 May 2023 10:29:27 +0000 https://healthdarbar.com/?p=921

Table of Contents Signs Your Body Is Deficient In Vital Nutrients

दोस्तों, जब हमारी तबीयत खराब होती है तब हम डॉक्टर के पास जाते हैं। ये जानने के लिए कि हमें क्या प्रॉब्लम है, लेकिन हमारी बॉडी इतनी स्मार्ट है कि जब भी बॉडी में कुछ डिसबैलेंस होता है, तो ये हमें छोटे छोटे सिग्नल देना शुरू कर देती है। पर कई बार हमें उन सिग्नल्स के बारे में पता नहीं होता और इसीलिए छोटी सी बीमारी कभी कभी सीरियस डिजीज बन जाती है,

दोस्तों, विटामिन्स और मिनरल्स हमारी बॉडी के लिए सबसे जरूरी एलिमेंट हैं, लेकिन आजकल लोग विटामिन के नाम पे कोई भी टेबलेट खा लेते हैं। बिना ये जाने कि उनकी बॉडी को एक्चुअल में किस विटामिन की जरूरत है, लेकिन हमारे लिए अच्छी बात ये है कि जब भी बॉडी में कोई प्रॉब्लम शुरू होती है तो हमारी बॉडी अपने आप ही सिग्नल्स देने लगती है। तो चलिए समझते हैं उन सिग्नल्स को और साथ ही देखते हैं कि ऐसे में हमें विटामिन और प्रोटीन का बैलेंस कैसे बनाना है।

विटामिन्स बी की कमी

Signs Your Body Is Deficient In Vital Nutrients

Signs Your Body Is Deficient In Vital Nutrients

Signs Your Body Is Deficient In Vital Nutrients

क्या आपके पैरों की एड़ियां अक्सर फटती रहती है? आपकी आंखें खून जैसी लाल हो जाती हैं? क्या होठों पे अल्सर होते हैं और क्या आपके मुंह के किनारे फट जाते हैं तो इसका मतलब है कि आपकी बॉडी में विटामिन B2 की कमी है। अगर आप भेंगापन से परेशान हैं। नाखून में हॉरिजॉन्टल लाइन्स रहती हैं तो ये विटामिन B1 डेफिशिएंसी की निशानी है। अगर आपके नाखून का रंग ब्राउन हो जाता है तो इसका मतलब है कि आपकी बॉडी में विटामिन B12 की कमी है। अगर आपके नाक, गाल और माथे में लाल निशान हो जाते हैं तो ये विटामिन बी6 की कमी से होता है। विटामिन B की कमी से स्किन हेयर और डाइजेस्टिव सिस्टम की प्रॉब्लम होती है। इसके अलावा विटामिन बी की कमी से बॉडी पेन, एंजाइटी और डिप्रेशन के भी काफी चांसेस रहते हैं। जो लोग बहुत ज्यादा पिज्जा, बर्गर, समोसा, पकौड़े, कुरकुरे, बिस्किट, नमकीन, चॉकलेट्स, डोनट, पेस्ट्री और चिप्स वगैरह खाते हैं। उनकी बॉडी में अक्सर बी विटामिन्स की कमी रहती है। इससे बचने के लिए बाहर की चीजें कम से कम और घर का खाना ज्यादा से ज्यादा खाएं।

जॉइंट्स से आवाज आना

Signs Your Body Is Deficient In Vital Nutrients

Signs Your Body Is Deficient In Vital Nutrients

Signs Your Body Is Deficient In Vital Nutrients

दोस्तों कई बार ऐसा हुआ होगा कि आप बैठें और घुटनों में से कट कट की आवाजा आई  हो या फिर बॉडी में किसी और जॉइंट्स से कट कट की आवाज आई  हो। अगर आपके साथ ऐसा हो चुका है या फिर ऐसा हो रहा है तो ये सिग्नल है बॉडी में कैल्शियम की कमी का। कैल्शियम, दांतों और हमारी हड्डियों के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है। कई बार कैल्शियम की ज्यादा कमी होने की वजह से आर्थराइटिस की प्रॉब्लम भी होती है। ज्यादातर लोगों को जब ये पता चलता है कि बॉडी में कैल्शियम की कमी है तो सीधे ही कैल्शियम की टैबलेट्स लेना शुरू कर देते हैं। इसके बदले आप डाइट में मिल्क, मिल्क से बनी चीजें और पीनट बटर यूज कर सकते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा असरदार तरीका है चूना और दही । दही में एक चुटकी चूना मिक्स करें और सुबह खाली पेट ब्रेकफस्ट से पहले ये दही खा लें। 2 से 3 महीनों में आपके शरीर से कट कट की आवाज आना बंद हो जाएगी।

हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए हेल्दी बॉडी जरूरी है। अगर आप भी अपनी बॉडी और लाइफस्टाइल हेल्दी रखना चाहते हैं तो हमारे चैनल Fitness Secret को सब्सक्राइब करके बेल आइकन जरूर Press कर दें।

जीभ सफेद होना

Signs Your Body Is Deficient In Vital Nutrients

Signs Your Body Is Deficient In Vital Nutrients


अगर आपकी जीभ लाल से सफेद होने लगे तो ये सिग्नल है यीस्ट ओवर ग्रोथ यानि के पेट की गड़बड़ी का ऐसे में एंटीबायोटिक  से दूर रहें और खाने में सब्जियां और सीजनल फ्रूट्स का इस्तेमाल  जरूर करें। नाखून और प्री मैच्योर हेयर फॉल, कमजोर नाखून, नाखून के बगल में थोड़ी थोड़ी स्किन उतरना, रफ एंड ड्राय हेयर एंड Premature Hair Falling क्या आप भी इन सब से परेशान हैं। अगर आपके साथ ऑलरेडी ऐसा हो चुका है या फिर अभी ऐसा हो रहा है तो ये एक सिग्नल है कि आपके शरीर में बायोटिन की कमी है। इसका एक कॉमन रीजन है रोज कच्चे अंडे खाना। कच्चे अंडों में साल्मोनेला नाम के बैक्टीरिया होते हैं जो हमारे डाइजेस्टिव सिस्टम में प्रॉब्लम क्रिएट करते हैं। हमारी बॉडी नैचुरली बायोटिन नहीं बनाती पर हमारे पेट में मौजूद अच्छे बैक्टीरिया बायोटिन बना सकते हैं, लेकिन अगर डाइजेशन सिस्टम में कोई प्रॉब्लम आ जाए तो ये बैक्टीरिया नहीं बना पाते और अल्टीमेटली ये सिग्नल्स सामने आने लगते हैं। इसका सॉल्यूशन है दही सुबह दही में एक चम्मच Jaggery Powder मिक्स करके खाली पेट खाएं। लेकिन बायोटिन बढ़ाने के चक्कर में बाहर की प्री बायोटिक चीजों पर भरोसा ना करें।

नाखून के वाइट स्पॉट्स

Signs Your Body Is Deficient In Vital Nutrients

Signs Your Body Is Deficient In Vital Nutrients

Signs Your Body Is Deficient In Vital Nutrients

क्या आपके नाखून में वाइट स्पॉट दिखते हैं? ये सिग्नल है आपकी बॉडी में जिंक डेफिशिएंसी का आमतौर पर जो लोग मैदा से बनी चीजें जैसे केक और पेस्ट्री खाते हैं, उनकी बॉडी में जिंक डेफिशिएंसी रहती है। लो जिंक की वजह से लो टेस्टोस्टेरोन, Slow beard  Growth , लो मसल मास और सेक्शुअल प्रॉब्लम भी हो सकती है। जिंक की कमी पूरी करने के लिए आपको ड्रायफ्रूट्स और दालों को अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। साथ ही पेस्ट्री और केक से दूर रहें।

नाख़ून पर वर्टिकल लाइन,भौंहों का झड़ना और सूजी हुई आंखें

Signs Your Body Is Deficient In Vital Nutrients

Signs Your Body Is Deficient In Vital Nutrients

Signs Your Body Is Deficient In Vital Nutrients

दोस्तों शायद आपने ये कॉमन चीजें अपनी या फिर किसी और की बॉडी में जरूर नोटिस की होंगी। इस प्रॉब्लम की जड़ है थायराइड। थायरॉयड ग्लैंड हमारी बॉडी में मेटाबोलिज्म को रेग्युलेट करने में मदद करता है तो इस बात से आप समझ सकते हैं कि अगर थायराइड ग्लैंड ही सही से काम ना करे तो इससे काफी सारी प्रॉब्लम खड़ी हो सकती है। यह प्रॉब्लम ज्यादातर लेडीज में होती है क्योंकि उनकी बॉडी में बहुत ज्यादा हार्मोनल चेंजेस होते रहते हैं। इस से बचने का वर्ल्ड बेस्ट आइडिया है कि आप घर का खाना ज्यादा से ज्यादा खाएं और रेग्युलर एक्सरसाइज वगैरह करें।

Uneven Nails And Night Vision

Signs Your Body Is Deficient In Vital Nutrients

दोस्तों आप को रात को देखने में दिक्कत होती है तो यह इस बात की ओर इशारा है कि आपकी बॉडी को Vitamin A की बहुत जरूरत है। Vitamin A की डिफिशिएंसी लिवर की गड़बड़ी की वजह से हो सकती है। हमारे लिवर वेजिटेबल्स में से Vitamin A अब्जॉर्ब करने के लिए बाइल ज्यूस बनाता है, लेकिन जब हमारा लिवर सही मात्रा में Bile Juice नहीं बना पाता तब आप चाहे कितने ही ग्रीन वेजिटेबल खा लें। आपकी बॉडी में Vitamin A की डेफिशिएंसी जरूर रहेगी। Vitamin A की डिफिशिएंसी दूर करने के लिए अपनी डाइट में घी और Kachi Ghani Oil को जरूर ऐड करें।

हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए हेल्दी बॉडी जरूरी है। अगर आप भी अपनी बॉडी और लाइफस्टाइल हेल्दी रखना चाहते हैं तो हमारे चैनल Fitness Secret को सब्सक्राइब करके बेल आइकन जरूर Press कर दें।

पीला चेहरा और फीके नाखून

Signs Your Body Is Deficient In Vital Nutrients
दोस्तों अगर आपका चेहरा पीला पड़ रहा है। नाखून बहुत ज्यादा सफेद दिखने लगे हैं या फिर होठों की लाली कम होती जा रही है तो समझ लीजिए कि आपकी बॉडी में आयरन और हीमोग्लोबिन की कमी है। शरीर में खून बनाने के लिए आयरन बहुत इम्पोर्टेन्ट एलिमेंट है। बॉडी का लगभग 70% आयरन रेड ब्लड सेल्स में होता है, जिसे हीमोग्लोबिन कहा जाता है। हीमोग्लोबिन बॉडी में ऑक्सीजन के सर्कुलेशन के लिए बहुत जरूरी है। इस प्रॉब्लम से बचने के लिए आयरन की कढ़ाई में कुकिंग करें। यह सिंपल और बेस्ट तरीका है। इसके अलावा आप चुकंदर, गाजर, अनार, Corn, Apple वगैरह खा सकते हैं।

Body Cramps

Signs Your Body Is Deficient In Vital Nutrients

Signs Your Body Is Deficient In Vital Nutrients

Signs Your Body Is Deficient In Vital Nutrients

दोस्तो कई बार आप लोगों ने शायद बॉडी में अकड़न फील की होगी, जिसे इंग्लिश में क्रैम्प्स कहते हैं। जिन लोगों की बॉडी में अक्सर विटामिन E की कमी रहती है, उनकी बॉडी में अक्सर अकड़न शुरू हो जाती है। इससे बचने के लिए आप रात को दूध में बादाम ऑयल डाल के पी सकते हैं या फिर अगर आप रेग्युलर्ली बादाम ऑइल से बॉडी की मालिश करेंगे तो भी इससे छुटकारा मिल सकता है।


दोस्तो हमारी बॉडी में कुछ भी अचानक नहीं होता। कोई गंभीर बीमारी आने से पहले हमारी बॉडी हमें छोटे मोटे संकेत देती है। हालांकि अगर हम उन signals को इग्नोर करते हैं तो हमें फ्यूचर में काफी सीरियस प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ सकता है। but  अभी हमने इन सभी सिग्नल्स के बारे में आप को बता दिया है सो आई हो अब से आप इन सभी चीजों का ध्यान रखेंगे।

तो उम्मीद करते है कि आपको सब समझ आ गया होगा। अगर इस विडिओ से आपको थोड़ी भी हेल्प मिली हो तो वीडियो को लाइक करें और चैनल Fitness Secret & Health Darbar को सबस्क्राइब करके बेल आइकान को दबाना मी भूलिएगा।

]]>
https://healthdarbar.com/signs-your-body-is-deficient-in-vital-nutrients/feed/ 0 शरीर में किस विटामिन की कमी कैसे पता करें | Signs of Nutrient Deficiency nonadult